Nagaland Electricity Bill Online Check कैसे करें | नागालैंड बिजली बिल कैसे देखें

How To Check Nagaland Electricity Bill : दोस्‍तों, आज हम आपको अपनी पोस्‍ट में Nagaland Electricity Bill Online Check करने का पूरा तरीक Step By Step बताएंगे। जिसके बाद Nagaland Electricity Bill को आप अपने कंप्‍यूटर या मोबाइल पर आसानी से देख सकते हैं।

Digital India Program को ध्‍यान में रखते हुए देश भर में बिजली सप्‍लाई करने वाली कंपनियों ने Bijli Bill Status Check व बिजली पेमेंट करने की प्रकिया को ऑनलाइन मोड पर कर दिया है। इससे घर बैठे Electricity Bill चेक करने के अलावा समय की बचत भी हो रही है।

Nagaland Electricity Bill को आप Department Of Power, Nagaland की आधिकारिक वेबसाइट व Mobile App के माध्‍यम से देख सकते हैं। ध्‍यान रहे कि ऑनलाइन Nagaland Bijli Bill देखने के लिए आपको इंटरनेट की थोड़ी बहुत जानकारी अवश्‍य होना चाहिए।

Nagaland Electricity Bill Online Check कैसे करें – नागालैंड बिजली बिल कैसे देखें

How to Check Nagaland Electricity Bill Online in Hindi
Nagaland Bijli Bill

dopn Electricity BillNagaland Electricity Bill Online Check करने के लिए सबसे पहले आपको Department Of Power, Nagaland की आधिकारिक वेबसाइट dopn.gov.in पर जाना होगा।

आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके डायरेक्‍ट नागालैंड बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

  • ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Department Of Power, Nagaland का होम पेज Open हो जाएगा।
Nagaland View Bill
Nagaland View Bill
  • यहां टॉप पर आपको View & Pay Bill का विकल्‍प दिखाई देगा।
  • View & Pay Bill पर Click करने पर आपके सामने View Bill व Pay Bill के विकल्‍प आएंगे।
  • यहां आपको View Bill के विकल्‍प पर क्लिक करना है।
  • View Bill पर क्लिक करते ही आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।
Nagaland View Bill
Fill Here Consumer Number

Phone Pe से Nagaland Bijli Bill चेक करने का तरीका

  • PhonePe App से Nagaland Bijli Bill चेक करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्‍यान से पढ़ें
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Phone Pe App को Open करें।
  • यदि आपके मोबाइल में PhonePe App नहीं है तो आप इसे Play Store के माध्‍यम से Download कर सकते हैं।
PhonePe Nagaland Electricity
Choose Here PhonePe Nagaland Electricity
  • Phone Pe App मोबाइल में Open करने के बाद आपको Recharge & Pay Bills के विकल्‍प में Electricity का विकल्‍प दिखाई देगा।
  • अब आपको Electricity पर क्लिक करना होगा।
  • Click करते ही आप Next Pageपर पहुंच जाएंगे।
  • अगले पेज पर आपको देश की सभी बिजली सप्‍लाई कंपनियों के नाम Show होंगें।

Search Department of Power

Search Here Department of Power

  • आप अपनी कंपनी का नाम Department Of Power, Nagaland को सर्च करें व उस पर Click करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Page खुल जाएगा।
PhonePe Consumer Number
Fill Here PhonePe Consumer Number
  • अब आपको यहां अपनी Consumer ID डाल कर CONFIRM बटन पर क्लिक करना है।
  • CONFIRM बटन पर Click करते ही आपके बिजली बिल का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा।

Google Pay से Nagaland Electricity Bill देखने का तरीका

  • Google Pay पर Nagaland Bijli Bill बिल चेक करना बहुत ही आसान है। आप नीचे दिए गए तरीके से आसानी से अपना Nagaland Bijli Bill Check कर सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से Play Store पर जाकर Google Pay App डाउनलोड करना होगा।
  • अब  Google Pay को Open करें।
  • Google Pay Open करने के बाद आपको स्‍क्रीन पर Bill का विकल्‍प दिखेगा।
  • आपको Bill पर Click करना होगा।
  • Bill पर Click करने के बाद आपके सामने कई विकल्‍प आएंगे पर आपको Electricity पर क्लिक करना होगा।
  • Electricity पर क्लिक करते ही आपके सामाने स्‍क्रीन पर बिजली सप्‍लाई करने वाली कंपनियों की लिस्‍ट खुल जाएगी।
  • यहां आपको अपने क्षेत्र में बिजली सप्‍लाई करने वाली कंपनी Department Of Power, Nagaland को Select करना होगा।
  • इसके बाद आपको Consumer Number व अपना नाम सबमिट करना है।
  • इसके पश्‍चात आपके बिजली बिल से संबंधित पूरी जानकारी आपकी मोबाइल स्‍क्रीन पर आ जाएगी।

Consumer Number कैसे प्राप्‍त करें?

How to Find Nagaland Electricity Bill Consumer ID
How to Find Nagaland Electricity Bill Consumer ID

यदि आप अपना Consumer Number नहीं जानते हैं तो इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं हैं। आप अपने पुराने बिल से Consumer Number आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं।

यदि आपके पास पुराना बिल नहीं है तो आप अपने नजदीकी विद्धुत उपकेंद्र जाकर या फिर Helpline Number पर Call करके अपना Consumer Number प्राप्‍त कर सकते हैं।

Documents Required for Check Nagaland बिजली बिल

Nagaland Bijli Bill Online चेक करने के लिए जरूरी दस्‍तावेज इस प्रकार है –

  • Consumer Account Number
  • BHIM UPI ID
  • Internet Data
  • Payment App
  • High Speed Internet etc.

Nagaland Bijli Bill Helpline Number क्‍या है?

यदि आप Nagaland Bijli Bill को लेकर किसी तरह की परेशानी अनुभव कर रहे हैं या फिर आप Nagaland Bijli Bill Helpline Number से किसी प्रकार की जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो इसके लिए नागलैड बिजली विभाग द्धारा जारी किए गए पर कॉल करके अपनी समस्‍या का समाधान प्राप्‍त कर सकते हैं।

  • Nagaland Bijli Bill Helpline Number – 1912

दोस्‍तों, आज हमने आपको अपनी पोस्‍ट में आपको Nagaland Electricity Bill Online Check Kaise Kare | Department Of Power, Nagaland के बारे में बताया है। यदि  आप Nagaland Bijli Bill Kaise Dekhe से जुड़ा कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के माध्‍यम से पूछ सकते हैं।

1 thought on “Nagaland Electricity Bill Online Check कैसे करें | नागालैंड बिजली बिल कैसे देखें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *