Diwali Kab Hai (Diwali Date 2020) दीवाली पूजा टाइम क्या है – Deepawali Dhanteras – Narak Chaturdashi

Diwali 2020 : फ़्रेंड्स सबसे पहले आरोही हिन्दी की ओर से आप सभी को आपके समस्त परिवार के साथ इस पावन पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूँ, कि भगवान गणेश एवं माता लक्ष्मी आपकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करें। मेरी ईश्वर से यह विनती है, कि दीपावली का ये प्रकाश आपके जीवन को भी प्रकाशमय कर दे।

Diwali 2020 Date : दोस्‍तों, दीवाली हिंदुओं का बहुत प्राचीन एवं लोकप्रिय त्‍यौहार है। इस त्‍यौहार को शरद ऋतु के आरंभ समय पर मनाया जाता है।

Diwali Festival पर दीप जला कर प्रकाश किया जाता है। यही कारण है कि इस पर्व को प्रकाशपर्व भी कहा जाता है। भारत में दीपावली के त्‍यौहार का बहुत ही अध्‍यात्मिक महत्‍व है। यह त्‍यौहार सामाजिक तथा धार्मिक दृष्टि से पवित्र माना जाता है।

Diwali को लंका नरेश रावण के वध के बाद भगवान राम के अयोध्‍या पहुंचने के अवसर पर उनके स्‍वागत में दीप जला कर हर्ष जताने से जोड़ा जाता है। इसीलिये इसे अंधकार पर प्रकाश की विजय के रूप में भी देखा जाता है।

चूंकि Shubh Dipawali का अवसर अब आने ही वाला है, इसलिये आज हम आपको दीवाली 2020 से संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Diwali Kab Hai? दीवाली कब है – दीवाली 2020 में त्‍यौहार कब मनाया जाएगा

Diwali 2020 Date
Happy Deepawali

हर साल दीवाली का त्‍यौहार हिंदू पांचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्‍ण पक्ष की अमावस्‍या तिथि के अवसर पर मनाया जाता है।

Diwali का त्‍यौहार पूरे 5 दिन मनाया जाता है। इन 5 दिनों की शुरूआत Dhanteras से होती है और भाई दूज मनाने के बाद यह पर्व समाप्‍त हो जाता है।

इस साल दीपावली का पर्व हिंदू पांचांग के अनुसार 14 नवंबर को मनाया जाएगा, जो लगातार 5 दिन चलेगा। इस त्‍यौहार के कुछ महत्‍वपूर्णं अवसरों की जानकारी आपको step by step नीचे दी जा रही है।

Diwali 2020 मनाने का क्रम क्‍या होगा?

Diwali 2020 का त्‍यौहार पूरे 5 दिन तक चलेगा। जो निम्‍न क्रम से मनाया जाएगा –

दीपावली के अवसर पर लक्ष्‍मी व गणेश पूजन का विशेष महत्‍व होता है। इसलिये हम दिवाली के पांच दिन मनाये जाने वाले पर्वो की तिथियां तथा शुभ मुहूर्त आदि के बारे में भी जानकारी देंगें। कृप्‍या पूरी पोस्‍ट ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।

Diwali 2020 कितने दिन मनाई जाएगी? इस साल दीवाली पर कौन सा दुर्लभ योग बन रहा है?

Diwali 2020 Date
Laxmi Puja

वर्ष 2020 में दीवाली पर एक दुर्लभ योग बन रहा है। इस साल दीपावली पर गुरू ग्रह अपनी स्‍वराशि धनु तथा शनि ग्रह अपनी स्‍वराशि मकर में रहेगा।

जबकि शुक्र ग्रह कन्‍या राशि में मौजूद रहेगा। यह एक दुर्लभ संयोग है, जो 499 साल बाद बन रहा है। इससे पहले यह दुर्लभ संयोग सन 1521 में बना था।

इसी दुर्लभ संयोग के कारण इस साल की Diwali 5 दिनों के बजाये 4 दिन मनाई जाएगी। यानि छोटी दीवाली और दीवाली एक ही दिन मनायी जायेगी।

Diwali Laxmi Puja Muhurt 2020 कब है?

  • इस साल लक्ष्‍मी पूजा मुहूर्त 14 नवंबर सांयकाल 5 बज कर 28 मिनट से लेकर शाम 7 बज कर 24 मिनट तक है।
  • लक्ष्‍मी पूजा का सर्वश्रेष्‍ठ मुहूर्त 14 नवंबर सांयकाल 5 बज कर 49 मिनट से लेकर 6 बज कर 02 मिनट तक है।
  • प्रदोष काल मुहूर्त 14 नवंबर सांयकाल 5 बज कर 33 मिनट से लेकर रात 8 बज कर 12 मिनट तक रहेगा।
  • जबकि वृषभ काल मुहूर्त 14 नवंबर सांयकाल 5 बज कर 28 मिनट से लेकर रात 7 बज कर 24 मिनट तक रहेगा।

लक्ष्‍मी पूजा चौघडि़या मुहूर्त कब से कब तक है?

  • दीवाली लक्ष्‍मी पूजा चौघडि़या मुहूर्त दोपहर (लाभ, अमृत) 14 नवंबर दोपहर 2 बज कर 17 मिनट से लेकर सायंकाल 4 बज कर 4 बज कर 7 मिनट तक है।
  • लक्ष्‍मी पूजा चौघडि़या मुहूर्त शाम (लाभ) 14 नवंबर सायंकाल 5 बज कर 28 मिनट से लेकर शाम 7 बज कर 7 मिनट तक है।
  • लक्ष्‍मी पूजा चौघडि़या मुहूर्त रात्रि (शुभ, अमृत, चल) 14 नवंबर की रात 8 बज कर 47 मिनट से लेकर रात्रि 01 बज कर 45 मिनट तक है।
  • लक्ष्‍मी पूजा चौघडि़या मुहूर्त प्रात: काल (लाभ) 15 नवंबर को 5 बज कर 4 मिनट से लेकर 6 बज कर 44 मिनट तक है।

Diwali 2020 महानिशीथ काल मुहूर्त कब से कब तक है?

  • Diwali Shubh Muhuart 2020 : इस साल की दीवाली का महानिशीथ काल मुहूर्त रात 11 बज कर 39 मिनट से लेकर रात्रि 12 बज कर 32 मिनट तक है।
  • जबकि सिंह काल मुहूर्त रात्रि 12 बज कर 01 मिनट से लेकर 2 बज कर 19 मिनट तक रहेगा।

दीवाली के अवसर पर व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों का पूजा मुहूर्त

  • Dipawali 2020 व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठान का सर्वश्रेष्‍ठ पूजा मुहूर्त अभिजित दोपहर 12 बज कर 9 मिनट से लेकर शाम 4 बज कर 5 मिनट तक है।

Diwali के अवसर पर गृहस्‍थों के लिये Laxmi Puja का शुभ मुहूर्त

  • सर्वश्रेष्‍ठ मुहूर्त – 14 नवंबर शाम 5 बज कर 49 मिनट से लेकर 6 बज कर 2 मिनट तक है।
  • प्रदोष काल मुहूर्त – 14 नवंबर की शाम 5 बज कर 33 मिनट से लेकर रात 8 बज कर 12 मिनट तक है।
  • वृषभ काल मुहूर्त – 14 नवंबर की शाम 5 बज कर 28 मिनट से लेकर रात 7 बज कर 24 मिनट तक है।
  • सिंह लग्‍न मुहूर्त – 14 नवंबर को मध्‍य रात्रि 12 बजकर 01 मिनट से लेकर देर रात 2 बज कर 19 मिनट तक है।

दीवाली पर बन रहे दुर्लभ संयोग का लाभ क्‍या है?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया‍ कि इस साल की Diwali के अवसर पर 499 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है। चूंकि छोटी तथा बड़ी दीवाली एक ही दिन पड़ रही हैं।

इसके पीछे शनि एवं गुरू अपनी ही राशि में होने की वजह से शुभ संयोग बन रहा है। ज्‍योतिष के जानकारों के‍ अनुसार यह संयोग लोगों के लिये सुखद साबित होने जा रहा है। इस संयोग के चलते आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी तथा आपके जीवन में धन धान्‍य की कोई कमी नहीं रहेगी।

दीवाली Calender 2020 for Dipawali Puja Festival

Dipawali Calender
Image Courtesy – Panchang.Astrosage

दोस्‍तों आपकी सुविधा के लिये हम आपको Diwali Calender 2020 को Photo के रूप में प्रकाशित कर रहे हैं। जिससे आपको दीवाली के कार्यक्रम को सेट करने में आसानी होगी। साथ ही आप Diwali Holidays की गणना भी कर पायेंगें।

दीवाली त्‍योहार तथा पूजा कार्यक्रम के लिये जरूरी डिस्‍क्‍लेमर :

भारत में विभिन्‍न प्रकार के पांचांग तथा कैलेंडर मौजूद हैं। जिसकी वजह से अलग अलग कैलेंडर व अलग अलग राज्‍यों में दीवाली त्‍यौहार की तिथियों तथा पूजा शुभ मुहूर्त आदि में बदलाव देखने को मिल सकता है। आप सभी से निवेदन है कि लेख में प्रदत्‍त जानकारी का उपयोग करने से पूर्व आप अपने धर्मगुरू से सलाह लें लें तथा इस पोस्‍ट में प्रदत्‍त जानकारी को मात्र सूचना मान कर ही प्रयोग करें। धन्‍यवाद।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Diwali Kab Hai (Diwali Date 2020) दीवाली पूजा टाइम क्‍या है – Deepawali Dhanteras – Narak Chaturdashi यदि आप Dhanteras 2020 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *