Online HP / Indane / Bharat Gas Cylinder Booking कैसे करें?

Online Gas Cylinder Booking Kaise Kare : दोस्‍तों आज के दौर में प्रत्‍येक काम डिजिटल तरीके से होने लगा है। बिजली बिल जमा करना हो या फिर मोबाइल रिचार्ज करना हो, हम सभी काम इंटरनेट के माध्‍यम से ऑनलाइन मोड पर ही निपटा लेते हैं।

लेकिन अभी भी कुछ लोगों को Online HP / Indane / Bharat Gas Cylinder Booking के बारे में जानकारी प्राप्‍त नहीं है। इसलिए आज हम आपको अपनी पोस्‍ट में Online Gas Cylinder Booking करने का पूरा तरीका विस्‍तार से बताएंगे।

इंटरनेट के माध्‍यम से Online Gas Cylinder Booking करना बहुत ही आसान होता है। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है। आप Mobile App के माध्‍यम से मिनटों में Online Gas Cylinder Booking कर सकते हैं।

Online HP / Indane / Bharat Gas Cylinder Booking कैसे करें?

HP / Indane / Bharat Gas Cylinder Booking Kaise Kare in Hindiयदि आप भी ऑनलाइन मोड पर Gas Cylinder Booking करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे बताए गए तरीके Mobile Number, Website, WhatsApp और Mobile App आदि के माध्‍यम से Online Gas Cylinder Booking घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।

ऑनलाइन गैस सिलेंडर की बुकिंग करने से गैस एजेंसी के चक्‍कर काटने व वहां लंबी लाइनों में लगने से बचने के साथ साथ कालाबाज़ारी पर भी रोक लगाई जा सकती है।

Online HP Gas Cylinder Booking करने का तरीका

HP Gas Cylinder Booking Online

  • यहां आपको Book Your Cylinder के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • Book Your Cylinder के Option पर Click करते ही आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।

Quick book without login

  • अगले पेज पर आपको Click Here For Quick Book & Pay (Login Not Required) की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।

Fill your information for gas booking

  • यहां आपको Distributor Name, Consumer No. और Captcha भरकर Proceed के Button पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्‍चात आपको गैस बुक करने को विकल्‍प प्राप्‍त हो जाएगा। जिससे आप अपना सिलेंडर आसानी से बुक कर सकते हैं।
  • गैस सिलेंडर बुक होने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा।

Also Read :

Indane Gas Cylinder Booking करने का तरीका

Indane gas book

  • अब आपको Online के विकल्‍प पर Click करना है।
  • Click करने के बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।

registration for booking

  • अगले पेज पर आपको Login करें अथवा डायरेक्‍ट Register Now पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको Register करने के लिए नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और Captcha कोड फिल करके Proceed बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्‍चात आपको User Name व Password डालकर Login करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Dashboard खुलेगा।
  • यहां आपको LPG का Link दिखाई देगा।
  • Link पर Click करते ही आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।
  • अब Next Page में आपको Book Your Cylinder के विकल्‍प पर Click करना है।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको Online पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्‍चात आपको पूछी गई सारी जानकारी Fill करके Book Now पर Click करना है।
  • अंत में आपको Booking Number सामने दिखाई देगा। आप अपने बुकिंग नंबर को नोट कर लें।
  • इस पूरे प्रोसेस के बाद आपके Indane Gas Cylinder की Online Booking हो जाएगी और आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस सिलेंडर बुकिंग से संबंधित मैसेज आ जाएगा।

Also Read :

Online Bharat Gas Cylinder Booking कैसे करें?

book bharat gas online

  • अगले पेज पर आपको Online के सामने Click to Book पर Click करना है।
  • क्लिक करने के पश्‍चात आपको लॉगिन करना होगा।

registration for gas book

  • यदि आपने अपना अकाउंट रजिस्‍टर्ड नहीं किया है, तो पहले रजिस्‍टर्ड कर लें फिर लॉगिन करें।
  • रजिस्‍टर्ड करने के लिए आपको ऊपर की ओर Click Here का विकल्‍प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्‍चात आपको अगले पेज में Consumer Number व Registered Mobile Number Fill करके Continue बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर कंज्‍़यूमर रजिस्‍ट्रेशन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे राज्‍य, जिला जिला और कंज्‍़यूमर नंबर आदि भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • Submit Button पर क्लिक करने के पश्‍चात आपकी Email ID व Mobile Number पर एक Link आएगा।
  • अब आप उस लिंक से यूज़र नेम पासवर्ड तैयार कर लें और लॉगिन कर लें।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने पूरी डीटेल आ जाएगी।
  • यहां आप रिफिल बुकिंग पर क्लिक करके बुकिंग कर लें।
  • इसके पश्‍चात आपकी कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर बुकिंग नंबर दिखाई देगा। जिसे आप नोट कर लें।
  • इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा।

Online LPG गैस सिलेंडर बुक करने का Best तरीका

my lpg booking process

  • यहां Right Side में आपको 17 अंकों की LPG ID Fill करके Submit Button पर Click करना है।
  • क्लिक करते ही आपको Next Page पर Captcha Code भरकर Proceed के बटन पर Click करना होगा।
  • इसके पश्‍चात आपको Login करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको Take Order Your Refill पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको एलपीजी गैस से संबंधित डीटेल भरकर सबमिट करना है।
  • इस पूरे प्रोसेस के बाद आपका एलपीजी सिलेंडर बुक हो जाएगा और आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा।

Paytm Mobile App से ऑनलाइन गैस सिलेंडर की बुकिंग कैसे करें?

Paytm Mobile App से ऑनलाइन गैस सिेलेंडर की बुकिंग करना बहुत ही आसान है। मोबाइल एप्‍प के द्धारा Gas Cylinder Booking करने पर कंपनियां कैश बैक ऑफर भी देती हैं। आप नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्‍यानपूर्वक पढ़कर Mobile App के माध्‍यम से आसानी से गैस सिलेंडर बुकिंग कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store से Paytm App डाउनलोड करना होगा।
  • अब Paytm App को Open करें।
  • Paytm को Open करने के बाद आपको Recharge & Pay Bills का Option दिखाई देगा।
  • आपको Recharge & Pay Bills के Option पर क्लिक करना होगा।
  • Click करते ही आपको Book a Cylinder का विकल्‍प दिखाई देगा।
  • Book a Cylinder के विकल्‍प पर क्लिक करते ही आप अगले पेज पर पहुंच जाएगे।
  • यहां आपको Pay Gas Bills व Book a Cylinder दो विकल्‍प दिखाई देंगे।
  • चूंकि हम सिलेंडर की बुकिंग कर रहे हैं। इसलिए हम Book a Cylinder के विकल्‍प को   करेंगे।
  • इसके बाद आपको Gas Provider का चयन करना है।
  • मैंने यहां Bharat Gas का चयन किया है।
  • Gas Provider Select करने के बाद आपको LPG ID या फिर Mobile Number (जो आपकी गैस एजेंसी में रजिस्‍टर्ड हो) डालकर Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
  • Click करते ही आपके सामने आपके गैस सिलेंडर से संबंधित पूरी डीटेल व आपको कितने रूपए भुगतान करना है? आपकी मोबाइल स्‍क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब आपको Proceed to Book Cylinder पर क्लिक करना है।
  • अंत में आपको भुगतान करने के लिए Proceed To Pay के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके गैस सिलेंडर की बुकिंग हो जाएगी और इससे संबंधित मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा साथ ही गैस सिलेंडर से सबंधित नोटिफिकेशन भी Paytm द्धारा आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

WhatsApp से गैस बुक कैसे करें?

व्‍हाटसऐप्‍प से गैस की बुकिंग बहुत ही आसानी से हो जाती है। इसकी पूरी जानकारी नीचे Step By Step दी गई है।

दोस्‍तों देश की सबसे बड़ी पैट्रोलियम कंपनियां Bharat, HP व Indane ने WhatsApp पर गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा प्रदान करके हमारे लिए बहुत ही असानी कर दी है। तो चलिए हम आपको WhatsApp द्धार Gas Cylinder Book करने का बताते हैं।

WhatsApp से Bharat Gas बुक करने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने रजिस्‍टर मोबाइल नंबर से अपने मोबाइल पर भारत गैस का व्‍हाटसऐप्‍प नंबर 1800224344 सेव करना होगा।
  • अब अपने व्‍हाटसऐप्‍प अकांउट पर सेव किया हुआ भारत गैस का व्‍हाटसऐप्‍प नंबर सर्च करें।
  • इसके बाद व्‍हाटसऐप पर Hello टाइप करके सेंड करें।
  • हैलो सेंड करते ही एजेंसी द्धारा आपके पास भाषा चुनने का विकल्‍प आएगा।

cylinder book via whatsup

  • मैंने यहां हिंदी भाषा का चयन किया है।
  • भाषा का चयन करने के बाद आपके पास अन्‍य विकल्‍प के साथ सिलेंडर बुक करने का विकल्‍प भी आएगा।
  • जिस नंबर पर सिलेंडर बुक करने का विकल्‍प है। आपको उस विकल्‍प का नंबर टाइप करके मैसेज सेंड करना होगा। जैसे सिलेंडर बुक करने के लिए 1 टाइप करके मैसेज सेंड करें।
  • इस पूरे प्रोसेस के बाद आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा और आपको ऑर्डर डीटेल प्राप्‍त हो जाएगी।

WhatsApp से HP सिलेंडर की बुकिंग करने का तरीका

  • इसके लिए भी आपको अपने मोबाइल पर एचपी गैस का WhatsApp Number 9222201122 Save करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने व्‍हाटसऐप नंबर से Book Type करके Send करें।
  • Book टाइप करते ही आपका HP गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा और उससे संबंधित पूरी डीटेल आपके व्‍हाटसऐप्‍प नंबर पर आजाएगी।
  • WhatsApp से Indane गैस सिलेंडर बुक करने का तरीका
  • इसके लिए सबसे पहले आपको इंडेन गैस एजेंसी द्धारा जारी किया गया नंबर 7588888824 अपने मोबाइल पर सेव करना है।
  • अब अपने व्‍हाटसऐप्‍प से Book या REFILL# टाइप करके सेंड करें।
  • REFILL# सेंड करते ही आपका सिलेंडर की बुकिंग हो जाएगी साथ ही आपके व्‍हाटसअप पर गैस बुकिंग से संबंधित पूरी डीटेल आ जाएगी।

Note – यदि आप व्‍हाटसऐप् से गैस सिलेंडर की बुकिंग अपने रजिस्‍टर्ड नंबर के अलावा अन्‍य WhatsApp Number से करते हैं, तो इसके लिए आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से प्राप्‍त किया हुआ OTP Number अपने व्‍हाटसऐप से गैस एजेंसी को सेंड करना होगा। तभी आप अन्‍य नंबर से अपना गैस सिलेंडर बुक कर पाएंगे।

Mobile से Gas Booking कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने रजिस्‍टर मोबाइल नंबर से IVR नंबर पर कॉल करें।
  • कॉल करने पर आपको कंप्‍यूटर की आवाज़ सुनाई देगी।
  • सबसे पहले आपको भाषा का चयन करना होगा।
  • इसके बाद कंप्‍यूटर द्धारा आने वाली आवाज़ आपको अन्‍य विकल्‍प के साथ Gas Book करने का विकल्‍प भी देगी।
  • अब आपको गैस बुक करने का नंबर Press करना होगा।
  • Press करते ही आपका गैस सिलेंड बुक हो जाएगा और कंप्‍यूटर द्धारा आपको आपका बुकिंग नंबर कन्‍फर्म कराया जाएगा।
  • इस पूरे प्रोसेस के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा।

SMS द्धारा गैस सिलेंडर की बुकिंग कैसे करें?

इसके लिए सबसे पहले अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से अपने शहर के IVR नंबर पर अपनी गैस एजेंसी का नाम (एचपी, इंडेन व भारत) <स्‍पेस> एसटीडी कोड के साथ डिस्‍ट्रीब्‍यूटर फोन नंबर <स्‍पेस> और उपभोक्‍ता नंबर SMS कर दें।

इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा और गैस से संबंधित मैसेज आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।

IVR Number कैसे पता करें?

प्रत्‍येक शहर में गैस एजेंसियों के अलग अलग IVR नंबर होते हैं। आप अपनी गैस एजेंसी में जाकर IVR नंबर प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके अलावा गैस बुक पर भी IVR नंबर लिखा हुआ होता है। आप अपनी गैस बुक पर भी IVR नंबर देख सकते हैं।

Missed Call से LPG Cylinder की बुकिंग कैसे करें?

हाल ही में इंडेन गैस ने पूरे देश में मिस्‍ड कॉल के माध्‍यम गैस सिलेंडर बुकिंग की सुविधा प्रदान की है। इंडेन गैस उपभोक्‍ता 8454955555 पर मिसकॉल देकर आसानी से इंडेन गैस की बुकिंग कर सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Online HP / Indane / Bharat Gas Cylinder Booking Kaise Kare यदि आप Mobile se gas booking kaise kare, whatsup se gas book kaise kare, online gas cylinder book kaise kare से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *