PM Kisan Samman Nidhi List Kaise Dekhe – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट

Kisan Samman Nidhi Yojana List – पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की 13th kist 2023 की जानकारी हिंदी में : आज हम आपको इस पोस्‍ट में बताएंगें कि PM Kisan Samman Nidhi list kaise dekhe 2023 इसके लिए आपको हमारी पूरी पोस्‍ट ध्‍यान पूर्वक पढ़ना होगी।

होली से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के किसान सम्‍मान निधि लाभार्थियों के बैंक खाते में PM Kisan Yojana के तहत 2000 रूपये की 13वीं किस्‍त डीबीटी के द्धारा ट्रांसफर कर दी है।

जिससे देश भर के किसानों ने राहत की सांस ली है। Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme की 13th Installment of PM Kisan Yojana के तहत आर्थिक सहायता दी जा रही है।

इस योजना के तहत किसानों के Bank Account में 13वीं किस्‍त के रूप में 2000 रूपये भेजे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 फरवरी 2023 को किसान सम्‍मान निधि की 13वींं किस्‍त जारी कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के करीब 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के account में DBT के माध्‍यम से 2000 रूपये की राशि ट्रांसफर करके उन्‍हें होली से पहले होली का तोहफा प्रदान किया है।

जानकारी के लिये बता दें कि प्रधानमंत्री किसान स्‍कीम (Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत हर साल किसानों को 6000 रूपये 2000 रूपये की 3 किस्‍तों में ट्रांसफर किये जाते हैं। यदि आपको अभी तक PM Kisan Nidhi 13th Installment का पैसा नहीं मिला है तो आप अपना नाम किसान निधि लाभार्थी सूची में देख कर व टोलफ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यदि आप अभी तक Kisan Samman Nidhi के लाभ से वंचित हैं तो अभी भी देर नहीं हुई है। आप अभी भी प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना में आवेदन करके व List (सूची) में नाम देख कर लाभ उठा सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi list – किसान सम्‍मान निधि लिस्‍ट 2023 की 13वीं किस्‍त की जानकारी

PM Kisan Samman Nidhi List Kaise Dekhe in Hindi

सरकार कुछ समय Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत 2000 रूपए की तेरहवीं (13th Kist) किस्‍त किसानों को प्रदान कर चुकी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने करीब 16800 करोड़ रूपए से अधिक धनराशि देश के सभी लाभार्थी किसानो के खातों में जमा की हैं। किसान सम्‍मान निधि की 13वीं किस्‍त आपके खाते में पहुंची या नहीं इसकी जानकारी आप अपने एटीएम कार्ड के माध्‍यम से मिनी स्‍टेटमेंट के ज़रिये या फिर अपने रजिस्‍टर मोबाइल नंबर के माध्‍यम से चेक कर सकते हैं।

Kisan Samman Nidhi List Yojna में मौजूद किसानों को मिला फायदा –

भारत सरकार द्धारा किसान सम्‍मान निधि Yojna की घोषणा करने के बाद देश के सभी राज्‍य सरकारों ने अपने अपने राज्‍य के किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए Kisan Samman Nidhi list में नाम शामिल करने का काम शुरू कर दिया है।

देश की सभी राज्‍य सरकारें इस प्रयास में लगी हुई हैं कि उनके राज्‍य का कोई भी किसान इस योजना से वंचित न रहे।

PM Samman Nidhi list की सूची में रूरल व अर्बन क्षेत्र के किसानों के नाम मौजूद किए गए हैं। इस लिस्‍ट में मौजूद सभी किसानों के नाम PM Kisan Samman Nidhi Yojna  के नेशनल पोर्टल पर अपलोड हैं।

पं किसान सम्‍मान निधि योजना के इस नेशनल पोर्टल पर जिला, पंचायत व ब्‍लॉक स्‍तर तक की लिस्‍ट शामिल है। इस पोर्टल के जरिए कोई भी लाभान्वित किसान जिलेवार, राज्‍यवार व ग्राम पंचायत स्‍तर पर अपना नाम आसानी से PM Kisan Samman Nidhi list में चेक कर सकता है।

PM Kisan Samman Nidhi list में अपना नाम कैसे देखें?

यदि आप PM Kisan सम्‍मान निधि list में अपना नाम देखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in के पोर्टल पर जाना होगा। इस पोर्टल पर जाकर आप Kisan Samman Nidhi list में अपना नाम आसानी से Search कर सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi list में अपना नाम Search करने के लिए आपको नीचे Step by Step जानकारी दी गई है। कृप्‍या ध्‍यान से पढ़ें।

Beneficiary Section

  • अब आपको यहां Kisan Nidhi Beneficiary List पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप Beneficiaries List Under PM Kisan पर पहुंच गये हैं।

Kisan Nidhi Check Process

  • यहां आप अपना राज्‍य (State) चुनें।
  • इसके बाद अपने जिले का चुनाव करें।
  • जिले का चुनाव करने के बाद Sub District चुनें।
  • इसके बाद अपने ब्‍लॉक को चुनें।
  • अपने ब्‍लॉक का चुनाव करने के बाद प्रधानमंत्री किसान निधि सूची में अपने गांव का नाम चुनें।

Check Your Name in Beneficiary List

  • इस प्रोसेस के बाद पूरी सूची आपके सामने आ जाएगी। अब आप इस सूची में अपना नाम आसानी से Search कर सकते हैं।

हर हाल में कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा 6000 रूपए का लाभ –

यदि आप PM Kisan Samman Nidhi Yojna का लाभ पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड अपने बैंक अकाउंट नंबर से लिंक करवाना होगा अगर आपका आाधार आपके बैंक अकाउंट नंबर से लिंक नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

आपको बता दें कि इस काम के लिए लगभग सभी बैंको में आधार सीडिंग की सुविधा मौजूद है। जहां से आप बहुत ही आसानी से अपने आधार को लिंक कर सकते हैं।

यदि आधार लिंकिंग प्रोसेस स्‍व्‍यं कर रहे हैं, तो आधार लिंक करते समय सावधानी बरतते हुए 12 अंकों का आधार नंबर टाइप करें और Submit करें।

आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट नंबर से लिंक होने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मैसेज आ जाएगा। जिसे आपको Fill करना होगा।

इसके लिए आपके पास नेट बैंकिग की सुविधा होना बहुत ही आवश्‍यक है अन्‍यथा आप इस प्रोसेस को पूरा नहीं कर सकेंगे।

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत सरकार ने आधार इसलिए अनिवार्य किया है क्‍योंकि सरकार का मकसद असली किसानों को पीएम किसान सम्‍मान निधि का लाभ दिलाना है। PM Kisan Samman Nidhi के लाभ की राशि केवल पीएम-किसान पोर्टल में राज्‍य/केंद्रित शासित प्रदेश सरकारों द्धारा अपलोड किए गए लाभार्थियों (किसानों) के आधार सीडेड डेटा के माध्‍यम से जारी की जाती हैं।

आपको आधार बैंक नंबर से लिंक कराने के लिए उसी बैंक पर जाना होगा जिस बैंक अकाउंट का नंबर आपने PM Kisan Samman Nidhi Yojna के आवेदन में दिया है। बैंक में अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी (जिसमें नीचे एक तरफ आपके साइन हों) बैंक कर्मचारी के पास ले जायें और उनसे आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए बोलें। बैंक कर्मचारी के आधार लिंक करने के बाद आप Samman Nidhi का लाभ बिना किसी परेशानी के उठा सकते हैं।

इन राज्‍यों में लिंक नहीं होगा आाधार कार्ड क्‍योंकि यहां आधार लिंक कराना अनिवार्य नहीं है

मोदी सरकार ने लगभग सभी राज्‍यों में आधार कार्ड बैंक से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन असम, मेघालय और जम्‍मू कश्‍मीर के लाभार्थियों के आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होने पर भी खाते में इस योजना की सातवीं किस्‍त ट्रांसफर की जाएगी।

सरकार ने इन राज्‍यों को 31 मार्च 2021 तक आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कराने का समय दिया है। यदि आप भी इन राज्‍यों में से है तो आपके पास भी आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कराने का समय 31 मार्च 2021 तक है।

पं किसान सम्‍मान निधि सूची में Status Of Self Registerd / Csc Farmers के बारे में Kaise जानें –

Status Of Self Registerd / Csc Farmers के बारे में पता करने के लिए नीचे दिए गए बिन्‍दु को ध्‍यान से पढ़ें।

  • इसके लिए सबसे पहले Farmers Corner Tab पर Status Of Self Registerd / Csc Farmers Click करें।
  • इसके बाद Status Of Self Registerd / Csc Farmers पर Click  करें।

Self Registerd Farmers in Samman Nidhi

  • Next Page पर जाएं, अपना आधार नंबर Enter करें।
  • अब इमेज कोड डालें।
  • इमेज कोड डालने के बाद Search पर Click  करें।
  • Search पर Click करने के बाद आपके सामने पूरा Status आ जाएगा।

दोस्‍तों आपको हमारी पोस्‍ट [लिस्‍ट] PM Kisan Samman Nidhi list kaise dekhe  यदि आप Kisan Samman Nidhi List Status से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्‍य जानकारी प्राप्‍त करना हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के माध्‍यम से कोई भी प्रश्‍न पूछ सकते हैं।

2 thoughts on “PM Kisan Samman Nidhi List Kaise Dekhe – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट”

  1. This post was very useful for me .
    I got many information from this post.
    Thank you for such a valuable article.
    Please Check This Article Also
    Captcha Code Kya Hai ? What Is Captcha Code In Hindi

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *