Mumbai Bijli Bill Kaise Dekhe – Mumbai Electricity Bill Check – चेक मुंबई बिजली बिल mahadiscom

How To Check Mumbai Bijli Bill : सपनों का शहर बोले जाने वाले शहर Mumbai के बारे में तो सभी जानते हैं कि यहां भाग दौड़ भरी जि़ंदगी में समय का पता ही नहीं चलता है। यही कारण है कि मुंबई शहर के बाशिंदे अपना हर काम Online मोड में निपटाने को तरजीह देते हैं।

इन्‍हीं बातों को ध्‍यान में रखते हुये महाराष्‍ट्र के Electricity Department ने बिजली उपभोक्‍ताओं की सुविधा के अपनी सभी सेवाओं को ऑनलाइन मोड में प्रदान कर दिया है।

इन्‍हीं में से एक सेवा Mumbai Bijli Bill से संबंधित है। इस सेवा के जरिये आप घर बैठे Mumbai Bijli Bill जमा कर सकते हैं व Current Electricity Bill Status को Check कर सकते हैं।

लेकिन ऑनलाइन मुंबई बिजली बिल चेक करने का Process होता है। इसलिये आज हम आपको How to Check Mumbai Electricity Bill Check करने का तरीका step by Step बताने जा रहे हैं। यदि आप नीचे बताये गये Steps को Follow करेंगें तो आप बिना किसी कठिनाई के अपना बिजली बिल चेक कर पायेंगें।

Mumbai Bijli Bill – मुंबई (महाराष्‍ट्र) में Electricity Supply करने वाली कपंनियों के नाम

How to Check Mumbai Bijli Bill Online Full Process in Hindi
मुंबई बिजली बिल

Mumbai (Maharashtra) में Bijli Supply करने वाली 5 कंपनियां हैं। जिनके नाम नीचे दिए गए हैं।

How To Check Mahavitaran-Maharashtra State Electricity Distribution Company Ltd. (MSEDCL) महावितरण Mumbai Bijli Bill Online कैसे देखें

सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि Mahavitaran Portal के द्धारा आप Mumbai Bijli Bill कैसे देख सकते हैं। इसके लिए आपको Mahavitaran की ऑफिशियल वेबसाइट mahadiscom.in पर जाना होगा।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप महावितरण वेब पोर्टल के Home Page पर पहुंच जाते हैं।

Consumer Portal for Mumbai Bijli Bill
Consumer Portal MSEDCL
  • Mahavitaran की Official Website में पहुंच कर आपको Consumer Portal के विकल्‍प पर Click करना होगा।
  • Consumer Portal पर क्लिक करने के बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।
Select Now View Bill
View Bill
  • अब आपको View & Pay Bills Online के Option पर Click करना है।

View Bill

  • क्लिक करते ही आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे। वहां आपको Consumer Type, Consumer Number, BU और Captcha भर कर Submit करना होगा।

Your Mumbai Electricity Bill Here

  • सबमिट करते ही आपका Electricity Bill व उसकी पूरी Details आपके कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर सामने आ जाएगी।

Tata Power Mumbai Electricity Bill Online Check ऐसे करें

Tata Power से Mumbai Bijli Bill Status Check करने के‍ लिये आप नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्‍यान से पढ़ें

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर  Paytm App को Open करना होगा।
  • यदि आपके मोबाइल में Paytm App नहीं है तो आप Play Store पर जाकर पेटीएम ऐप को Download कर सकते हैं।
  • Paytm App को Open करने के बाद आपकी मोबाइल स्‍क्रीन पर Recharge & Pay Bills का Option दिखेगा। आपको उस Option पर Click करना होगा।
  • Click करने के बाद Electricity का विकल्‍प सामने आएगा। आप इस पर Click करते ही Next Page पर पहुंच जाएगें।
  • वहां पर आपको Select State व Select Board का विकल्‍प दिखाई देगा।
  • आपको Select State में Maharashtra व Select Board में (जिस कंपनी से बिजली सप्‍लाई होती है) आप उस कंपनी का चयन करें।
  • सबसे पहले आप महाराष्‍ट्र स्‍टेट का चयन करें।
  • इसके बाद इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई करने वाली कंपनी Tata Power का चयन करें
  • Tata Power – Mumbai पर Click करने के बाद आपको 12 Digit का Consumer Number Fill करके Proceed पर Click करना है।
  • Proceed पर Click करते ही आपके बिजली बिल से संबंधित पूरी जानकारी आपके मोबाइल स्‍क्रीन पर सामने आ जाएगी।

What is Consumer Type, BU And Consumer Number

सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि Consumer Type, BU And Consumer Number क्‍या है। क्‍योंकि जब तक आप अपने बिल का Consumer Number नहीं डालेंगे तब तक आपको अपने बिल की कोई जानकारी प्राप्‍त नहीं कर सकते हैं।

Consumer Number :

आप अपने पुराने बिल से Consumer Number आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं

Consumer Type :

ज्‍यादातर Consumer Type Fill होता है। Consumer Type में आपके सामने LT Consumer व HT Consumer ये दो विकल्‍प आ सकते हैं। यदि आपकी बिजली आपूर्ति 11 किलो-वाल्‍ट या फिर उससे अधिक है तो आपके सामने HT Consumer चयन करने का विकल्‍प आएगा।

लेकिन घर, छोटे कार्यालय व दुकान आदि के लिए LT Consumer का विकल्‍प Fill होकर आता हैं। इसका चयन आप खुद भी कर सकते हैं।

BU Number :

Billing Units को BU कहते हैं। आप अपने पुराने बिल के Consumer Number के ऊपर देखकर BU Number प्राप्‍त कर सकते हैं।

Documents Required for Check Mumbai Electricity Bill

Mumbai Bijli Bill Check करते समय नीचे दी गई इन चीज़ों की आवश्‍यकता पड़ती है

  • High Speed Internet
  • Consumer Account Number
  • Payment App
  • BHIM UPI ID
  • Internet Data
  • BU Number Etc.

Maharastra State Electricity Distribution Company Ltd Helpline Number क्‍या है?

यदि आप अपने मुंबई बिजली बिल को लेकर किसी प्रकार की परेशानी अनुभव कर रहे हैं तो आप नीचे दिये गये महावितरण हेल्‍पलाइन नंबर्स पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

  • Mumbai Bijli Bill National Toll Free Number – 1912 / 19120
  • Mumbai Electricity Bill MSEDCL Toll Free Number – 1800 102 3435 / 1800 233 3435

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Mumbai Bijli Bill Kaise Dekhe – Mumbai Electricity Bill Check – चेक मुंबई बिजली बिल mahadiscom यदि आप Online Electricity Bill Check in Maharastra से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

1 thought on “Mumbai Bijli Bill Kaise Dekhe – Mumbai Electricity Bill Check – चेक मुंबई बिजली बिल mahadiscom”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *