One District One Product List Kaise Dekhe | एक जिला एक उत्पाद योजना लिस्ट यूपी

One District One Product List UP in Hindi : उत्‍तर प्रदेश में बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं। जो बेरेजगार को रोजगार प्रदान करती हैं। ऐसी ही एक योजना को योगी आदित्‍यनाथ ने One District One Product Scheme के नाम से लांच किया है।

“एक जनपद एक उत्‍पाद” यानि कि ODOP Yojana 2022 के माध्‍यम से लघु और मध्‍यम उधोगों को प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। प्रदेश सरकार ने MSME से जुड़ी इस योजना का शुभारंभ इसलिए किया है ताकि उत्‍तर प्रदेश के उत्‍पादों व शिल्‍प कलाओं को प्रोत्‍साहित किया जाए।

उत्‍तर प्रदेश सरकार का मकसद है कि One District One Product Scheme के जरिये हस्‍तकला और हस्‍तशिल्‍प कलाकारों की मदत करना तथा उनकी कलाओं को पूरे देश में पहचान दिलाना है। One District One Product के जरिये छोटे छोटे गांव के हुनरमंद कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे वह अपने छोटे बिजनेस को बढ़ा सकेंगे।

Contents show

What is One District One Product Scheme / एक जिला एक उत्‍पाद योजना क्‍या है?

One District One Product List UP Process & Details in Hindi

One district one product yojana kya hai : दोस्‍तों, सबसे पहले आपका यह समझना बहुत जरूरी है कि एक जनपद एक उत्‍पाद योजना क्‍या है? दरअसल इस योजना में उत्‍तर प्रदेश के एक जिले के एक उत्‍पाद को प्रोत्‍साहित किया जाएगा।

Uttar Pradesh के प्रत्‍येक जिले में ऐसे हुनरमंद कलाकार व कारीगर मौजूद हैं जिनके उत्‍पाद को देश में अभी तक कोई खास पहचान नहीं मिली है। इस योजना के माध्‍यम से प्रत्‍येक जिले का एक उत्‍पाद उस जनपद की पहचान बनेगा।

इस योजना के तहत यूपी के 75 जिलों को 5 वर्षों में 25 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। यूपी में कई ऐसे उत्‍पाद हैं जो बहुत प्रसिद्ध हैं। उदाहरण के रूप में लखनवी कढा़ई के कपड़े, कांच का सामान आदि।

One District One Product Launched Date | एक जिला एक उत्‍पाद योजना कब लागू की गयी?

One District One Product Scheme को Uttar Pradesh के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 24 जनवरी 2018 को लांच किया था।

Benefits of One District One Product Yojana Uttar Pradesh 2022-23 / एक जनपद एक उत्‍पाद योजना के लाभ

  • एक जनपद एक उत्‍पाद योजना से छोटे छोटे गांव के हस्‍तशिल्‍प कलाकारों को अपनी अलग पहचान मिलेगी।
  • ODOP YOJANA का लाभ लघु उद्धोगों व छोटे कलाकरों को मिलेगा एवं उनकी आर्थिक रूप से मदत की जाएगी।
  • उत्‍तर प्रदेश में बहुत से ऐसे स्‍थानीय बुनकर, शिल्‍पकार आदि कलाकार हैं जो पैसों की कमी के कारण अपने व्‍यवसाय को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं। इस योजना से उन्‍हें अपनी कला को देश विदेश तक बिखेरने का एक अच्‍छा अवसर प्रदान होगा।
  • One District One Product Scheme के तहत आधुनिक तकनीक एवं प्रशिक्षण, सहज ऋण की उपलब्‍धता, सामान्‍य सुविधा केंद्र की स्‍थापना, विपरण आदि से संबंधित सुविधाओं की व्‍यवस्‍था की गई है।
  • One District One Product Scheme के तहत करीब 25 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरियां प्रदान की जाएंगी एवं राज्‍य का सकल घरेलू उत्‍पाद 2 प्रतिशत बढ़ाएगा।
  • उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ इस योजना के तहत आने वाले 5 वर्षों में स्‍थानीय कारीगरों व उधमियों को 25000 रुपए की राशि प्रदान करेंगे।
  • इन उत्‍पादों को ऑनलाइन के माध्‍यम से भी निर्यात किया जाएगा।
  • Also Read :
  • गूगल पे कस्‍टमर केयर टोल फ्री नंबरों पर शिकायत करते समाधान कैसे पायें?
  • दिल्‍ली राशनकार्ड लिस्‍ट में अपना नाम इस प्रकार तलाश करें?
  • प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि लिस्‍ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

Objectives of One District One Product Scheme / ek Jila ek Utpad Yojana Uttar Pradesh के उददेश्‍य

  • Ek Jila ek Utpad UP के उददेश्‍य इस प्रकार हैं
  • उत्‍तर प्रदेश की शिल्‍प कलाओं का विकास करना।
  • उत्‍तर प्रदेश के छोटे छोटे गांव में बनें उत्‍पादों को प्रोत्‍साहित करना।
  • कारीगरों को रोजगार के लिए यूपी से बाहर जाने से रोकना।
  • यूपी में रोजगार से साधन बढ़ाना।
  • लघु एवं मध्‍यम परंपरागत उदयोगों की आर्थिक रूप से सहायता करना।
  • यूपी में सफल होने के बाद One District One Product Scheme को National व International Level पर लांच किया जाएगा। जाएगा। ताकि देश के सभी राज्‍य में इस योजना के जरिये लोगो को लाभ प्राप्‍त हो सके।

Uttar Pradesh One District One Product list | ek Jila ek Utpad Yojana List

जनपद  का नाम (District Name) – उत्‍पाद का नाम (Product Name)

  • आगरा – चमड़ा
  • अमरोहा – ढोलक
  • अलीगढ़ – हार्डवेअर
  • औरेया – दूध प्रसंस्‍करण (देसी घी)
  • आजमगढ़ – मिटटी से बने उत्‍पाद
  • अंबेडकर नगर – कपड़ा उत्‍पाद
  • अयोध्‍या – गुड़
  • अमेठी – मूंज उत्‍पाद
  • बदायूं – ज़री ज़रदोजी उत्‍पाद
  • बागपत – होम फर्नीशिंग
  • बहराइच – गेहूं डंठल (हस्‍तकला) उत्‍पाद
  • बरेली – ज़री ज़रदोजी
  • बलिया – बिंदी उत्‍पाद
  • बस्‍ती – काष्‍ठ कला
  • बलरामपुर – खादय प्रसंस्‍करण (दाल)
  • भदोही – कालीन (दरी)
  • बांदा – शज़र पत्‍थर शिल्‍प
  • बिजनौर – काष्‍ठ कला
  • बाराबंकी – कपड़ा उत्‍पाद
  • बुलंदशहर – सिरेमिक उत्‍पाद
  • चंदौली – ज़री ज़रदोजी
  • चित्रकूट – लकड़ी के खिलौने
  • देवरिया – सजावट का समान
  • इटावा – वस्‍त्र उद्धोग
  • एटा – घुंघरू, घंटी व पीतल उत्‍पाद
  • फर्रूखाबाद – वस्‍त्र छपाई
  • फतेहपुर – बैडशीट व आयरन फैब्रीकेशन वर्क्‍स
  • फिरेज़ाबाद – कांच का उत्‍पाद
  • गौतमबुद्ध नगर – रेडीमेड गार्मेंट
  • गाजीपुर – जूट वॉल हैंगिंग
  • गाजि़याबाद – अभियांत्रिकी सामान
  • गोंडा – खादय प्रसंस्‍करण (दाल)
  • गोरखपुर – टेराकोटा
  • हापुड़ – होम फर्निशिंग
  • हरदोई – हैंडलूम
  • हाथरस – हींग
  • हमीरपुर – जूते
  • जालौन – हस्‍तनिर्मित कागज कला
  • जौनपुर – ऊनी कालीन (दरी)
  • झांसी – सॉफट टवायज़
  • कौशाम्‍बी – खादय प्रसंस्‍करण (केला)
  • कन्‍नौज – इत्र
  • कुशीनगर – केला फाइबर उत्‍पाद
  • कानपुर देहात – एल्‍युमिनियम बर्तन
  • कानपुर नगर – चमड़ा उत्‍पाद
  • कासगंज – ज़री ज़रदोजी
  • लखीमपुर खीरी – जनजातीय शिल्‍प
  • ललितपुर – ज़री सिल्‍क साड़ी
  • लखनऊ – ज़रीज़रदोजी व चिकनकारी
  • महोबा – गौरा पत्‍थर
  • मेरठ – खेल का सामान
  • मिर्जापुर – कालीन
  • महाराजगंज – फर्नीचर
  • मुरादाबाद – धातु शिल्‍प
  • मथुरा – सैनिटिरी फिटिंग
  • मैनपुरी – तारकशी कला
  • मऊ – कपड़ा उत्‍पाद
  • मुज़फफरनगर – गुड़
  • पीलीभीत – बांसुरी
  • प्रयागराज – मूंज उत्‍पाद
  • प्रतापगढ़ – खादय प्रसंस्‍करण (आंवला)
  • रामपुर – पेंचवर्क के साथ एप्लिक वर्क, ज़री पेंचवर्क
  • रायबरेली – काष्‍ठ कला
  • सुल्‍तानपुर – मूंज उत्‍पाद
  • संत कबीर नगर – ब्रॉसवेयर
  • सोनभद्र – कालीन
  • शाहजहांपुर – ज़री जरदोज़ी
  • सीतापुर – दरी
  • शामली – लौह कला
  • सिद्धार्थनगर – काला नमक चावल
  • सहारनपुर – लकड़ी पर नक्‍काशी
  • संभल – हस्‍तशिल्‍प (हॉर्न बोन)
  • श्रावस्‍ती – जनजातीय शिल्‍प
  • उन्‍नाव – ज़री ज़रदोजी
  • वाराणसी – बनारसी रेशम साड़ी

ODOP Online Registration कैसे करें | उत्‍तरप्रदेश एक जिला एक उत्‍पाद योजना में पंजीकरण कैसे करें

How to Apply for One District One Product Yojana Online Application Form : यदि आप भी UP ODOP Scheme के लिए Online Registration करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक जिला एक उत्‍पाद की आधिकारिक वेबसाइट odop.in पर जाना होगा।

ODOP Gem Portal Sign up Process

  • ओडीओपी यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको क्रेता एवं विक्रेता / Buyers And Sellers Platform का Option ऊपर की ओर दिखाई देगा।
  • आप जैसे ही इस विकल्‍प पर क्लिक करेंगे तो आपको Amazon व GeM Portal के विकल्‍प दिखाई देंगे।
  • आपको इन दो विकल्‍प में से किसी एक विकल्‍प को चुनना होगा।
  • यदि आप Amazon का चयन करते हैं तो यहां पर आपको Buyers और Sellers के दो विकल्‍प दिखेंगे।
  • अब यहां जैसे आप Sellers के विकल्‍प का चयन करेंगे तो Sellers के रूप में आपको Registration के लिए Application Form स्‍क्रीन पर सामने आपको दिखाई देगा।
  • आपको ध्‍यान से Application Form को Fill करके नीचे दिए गए Submit के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपका फार्म सबमिट हो जाएगा।
  • यदि आप Amazon की जगह GeM Portal का विकल्‍प चुनते हैं तो यहां आपको Buyers and Sellers का विकल्‍प दिखाई देगा।
  • आपको Buyers and Sellers के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

Fill Your Personal Details

  • क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंचा जाएंगे जहां आपको Sign Up करना होगा और विक्रेता के विकल्‍प को चुनना होगा।
  • इसके बाद Review Terms  and Conditions / समीक्षा नियम और शर्तें के Option पर क्लिक करना होगा।
  • फिर पीडीएफ में दी गई जानकारी को बहुत ही ध्‍यान से पढ़ें।
  • अब चेक बॉक्‍स पर टिक करें व कंस्‍टीटूशन नाम और पंजीकरण प्रकार को दर्ज करना है।
  • बाकी एप्‍लीकेशन फार्म शो को कंप्‍यूटर की स्‍क्रीन पर Fill करें।
  • रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन जमा करें।
  • ऊपर दिए गए तरीके से आप आसानी से ओडीओपी योजना में घर बैठे आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी की सहायता भी ले सकते हैं।

ODOP मार्जिन मनी क्‍या है? (odop loan Scheme in hindi)

MSME से जुड़ी ओडीओपी मार्जिन मनी योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार आवेदक को जिले के उत्‍पादों को बढ़ावा देने के लिए उधोग स्‍थापित करने के लिए अनुदान राशि प्रदान करेगी। अनुदान की राशि कारोबार की लागत के अनुसार निर्धारित की गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना में उत्‍पादक के साथ ट्रेडिंग करने वाला भी लाभार्थी बन सकता है।

ओडीओपी मार्जिन मनी योजना में इस तरह मिलेगा लाभ

एक जिला एक उत्‍पाद में उद्धोग लगाने के लिए 25 लाख रूपए तक की परियोजना लागत पर सरकार लागत का 25 प्रतिशत या अधिकतम 6.25 लाख रूपए (जो भी कम हो) देती है। ठीक इसी प्रकार 50 लाख तक की परियोजना लागत का 20 प्रतिशत या अधिकतम 6.25 लाख रूपए (जो अधिक हो) आर्थिक सहायता (Subsidy) प्रदान करती है। जब कि 150 लाख रूपए तक की परियोजना लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपए (जो अधिक हो) आर्थिक सहायता प्रदान करती है एवं 150 लाख रूपए से अधिक की परियोजना लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम 20 लाख रूपए (जो अधिक हों) तक की आर्थिक मदत आवेदनकर्ता को प्रदान की जाती है। ओडीओपी मार्जिन मनी योजना में भी जिला स्‍तरीय एक समिति योजना में आवेदन करने वाले व्‍यक्ति यानि कि Applicant को बैंक से कर्ज स्‍वीकृत करवाती है।

ओडीओपी  मार्जिन मनी (लाभ राशि) योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ODOP Official Website पर जाना होगा।
  • वेबसाइट जाने पर होम पेज खुल जाएगा। यहां आपको ऑनलाइन आवेदन पर जाकर ओडीओपी लाभ राशि योजना पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक जनपद एक उत्‍पाद मार्जिन मनी योजना पर क्लिक करना होगा।

One District One Product Margin Money New User Registration Process in Hindi

  • इसके बाद आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने स्‍क्रीन पर आवेदन फार्म खुल जाएगा।

Fill Your Registration Details

  • आवेदन फार्म को ध्‍यान से पढ़कर भरना होगा और सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको ओडीओपी लाभ राशि योजना पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पूछी जानकारी Fill करना होगी और Submit पर Click करना होगा।

ODOP Training एवं टूलकिट योजना क्‍या है?

सूक्ष्‍म लघु व मध्‍यम उद्धोगों को MSME के तहत ODOP प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए यह योजना मुख्‍य रूप से कारीगरों के‍ लिए है। उद्धोगों में कुशल कार्य बल को पूरा करने के लिए कारीगरों व श्रमिकों को उन्‍नत टूलकिट एवं प्रशिक्षण मुहैया कराकर रोजगार उपलब्‍ध कराया जाता है। इसके अलावा इस योजना में आवेदनकर्ता को Training के दौरान 200 रूपए का Amount हर दिन मानदेय के रूप में दिया जाता है।

ODOP Training तथा ODOP Toolkit Yojana के अंतर्गत आवेदन करने का Best तरीका क्‍या है?

  • इसके लिए सबसे पहले आप  एक जिला एक उत्‍पाद योजना उत्‍तरप्रदेश के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जायें।
  • वहां आपको ऑनलाइन आवेदन करें के विकल्‍प पर जाकर ओडीओपी प्रशिक्षण व टूलकिट योजना के विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा वहां आपको एक जनपद एक उत्‍पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आप पहले से पंजीकृत हैं तो आपको अपना यूजरनेम व पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
  • यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं है तो आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करके आवेदन फार्म भरना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर ओडीओपी ट्रेनिंग तथा टूलकिट योजना का फार्म खुल जाएगा।
  • अंत में आपको पूछी गई जानकारी फिल करके सबमिट पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप आसानी से स्‍वयं या किसी की मदत से आवेदन कर सकते हैं।

One District One Product Yojana Toll Free Number

यदि आप ODOP योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता प्राप्‍त करना चाहते है तो आप ODOP Helpline Number – 1800 1800 888 पर कॉल करके इस योजना से संबंधित अपनी समस्‍या का समाधान प्राप्‍त कर सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट One District One Product List Kaise Dekhe | एक जनपद एक उत्‍पाद योजना लिस्‍ट यूपी यदि आप ek jila ek utpad list से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

3 thoughts on “One District One Product List Kaise Dekhe | एक जिला एक उत्पाद योजना लिस्ट यूपी”

  1. इस योजना का लाभ कारीगरों को दिलाने में आपकी खबर कारगर सावित होगी।

    Reply
    • यह उत्तरप्रदेश की योजना है। मध्यप्रदेश में इस प्रकार की कोई योजना है अथवा नहीं इस बात की जानकारी आप अपने जिले के जिला उद्धोग क्रेंद्र में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *