(Plastic) PVC Aadhar Card Kaise Prapt Kare : दोस्तों, हमें प्रत्येक काम के लिए Aadhaar Card की आवश्यकता पड़ती है। Aadhaar Card सरकारी दस्तावेजों में सबसे अहम दस्तावेज है।
अब तो बच्चों के स्कूल एडमिशन लिए भी आधार कार्ड जरूरी हो गया है। अभी तक हम कागज का बना हुआ आधार कार्ड इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब हम इसे PVC कार्ड के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। नए आधार कार्ड को PVC Aadhar Card कहा जाता है।
PVC Aadhaar Card प्लास्टिक का बना हुआ होता है। PVC Aadhar Card Prapt करने के लिए आप Online Apply कर सकते हैं। PVC Aadhaar Card दिखने में काफी आकर्षक होता है। इस आधार कार्ड की प्रिटिंग क्वालिटी को भी बेहतर बनाया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UIDAI ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि नया आधार कार्ड आने के बाद पुराना आधार कार्ड भी मान्य रहेगा।
इसलिए आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि PVC Aadhaar Card आने के बाद आपका पुराना आधार कार्ड वैध नहीं माना जाएगा।
PVC Aadhar Card क्या है? Plastic Aadhaar Card Kya Hai in Hindi
What is PVC Aadhar Card in Hindi : UIDAI ने आधार कार्ड को (Plastic) PVC Aadhaar Card में परिवर्तित कर दिया है। कुछ दिन पहले UIDAI (Unique Identification Authority Of India) ने टिवटर के माध्यम से यह जानकारी दी थी कि “कि आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा। जिसे आप सुविधाजनक तरीके से अपने वॉलेट में रख सकते हैं।“
साथ ही UIDAI ने यह भी बताया कि सुरक्षा को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए Aadhaar Card को PVC Aadhaar Card में परिवर्तित किया गया हैं। पीवीसी आधार कार्ड पुराने आधार कार्ड के मुकाबले काफी सुरक्षित है। इसे Durability में काफी बेहतर व नए फीचर्स से भरपूर बनाया गया है।
यदि आप PVC Aadhaar Card बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 50 रूपए शुल्क देना होगा। इस शुल्क में Goods And Service Tax (GST) व Speed Post शुल्क भी शामिल है। क्योंकि शुल्क की कीमत बहुत ही कम है इसलिए शुल्क देने में किसी को परेशानी नहीं होगी। यह शुल्क गरीबों की जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।
- Also Read :
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
- गूगल पे कस्टमर केयर नंबर टोल फ्री नंबर क्या है?
PVC Aadhaar Card कैसे बनायें – How Can Get New Aadhaar PVC Card – PVC Aadhar Card Online Order
How to Apply for PVC Aadhar Card Online : पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in पर जायें।
- ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे। होम पेज पर पहुंच कर My Aadhaar Section में ‘Order Aadhaar PVC Card’ का विकल्प मिलेगा। आपको इसमें क्लिक करना होगा।
- ‘आर्डर पीवीसी आधार कार्ड’ पर क्लिक करने के बाद आपको अपने आधार का 12 अंकों का नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी (Virtual ID) या फिर 28 अंकों की आधार एनरोलमेंट आईडी (Enrollment ID) डालना होगी।
- इसके बाद आपको Security Code या Captcha सामने दिखाई देगा।
- यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप चेक बॉक्स पर क्लिक करें। वहां आपको Code प्राप्त हो जाएगा। Code को Fill करने के बाद तुरंत ही Send OTP का Option का विकल्प एक्टिव हो जाएगा।
- Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP मिलेगा।
- इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को Submit करना होगा।
- OTP सबमिट करने के पश्चात Aadhaar Pvc Card का एक Preview आपकी स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।
- इसके बाद आपको Payment का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के पश्चात आप Payment Mode पर चले जाएंगे। यहां आपको 50 रुपए शुल्क जमा करना होगा। पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिग, यूपीआई और डेबिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। इसलिए आपको शुल्क जमा करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
- Online Payment करने के बाद Aadhaar Pvc Card का Order प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा।
- इस पूरे प्रोसेस के बाद आपके मोबाइल नंबर पर SRN यानि कि Service Request Number भेजा जाएगा।
- इसके अलावा आपकी स्क्रीन एप्लीकेशन स्लिप डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा।
- यदि आप एप्लीकेशन स्लिप डाउनलोड करना चाहते है तो Download Button पर Click करके एप्लीकेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद UIDAI 5 दिन के अंदर Aadhaar Print करके भारतीय डाक विभाग को सौंप देगा। फिर भारतीय डाक विभाग स्पीड पोस्ट के माध्यम से PVC Aadhaar Card आपके घर पहुंचा देगा।
पीवीसी आधार कार्ड की सुरक्षा विशेषताओं के बारे में जानें
- पीवीसी आधार कार्ड की सुरक्षा विशेषताएं इस प्रकार हैं
- आधार पीवीसी कार्ड लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है।
- यह दिखने में आकर्षक है।
- इसमें जारी करने की और प्रिंट करने की तारीख है।
- इसमें उभरा हुआ लोगो है।
- साथ ही गिलोच पैटर्न, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, घोस्ट इमेज आदि सिक्योरिटी फीचर्स हैं।
- इसके अलावा सुरक्षित QR Code भी है।
- यह पॉलीविनाइल कार्ड है। यह प्लास्टिक का बना हुआ है। जब कि पुराने आधार कार्ड कागज के बने हुए हैं।
- पीवीसी कार्ड में आपकी सारी जानकारी उपलब्ध होती है।
- Also Read :
- यूपी बिजली बिल कैसे देखें?
पीवीसी आधार कार्ड के लाभ के बारे में भी एक नजर डालें | Benefits of Plastic Aadhar Card
- पीवीसी आधार कार्ड प्लास्टिक का बना हुआ होता है इसलिए इसमें आपको लेमिनेशन कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- इसका आकार एटीएम और डेबिट कार्ड का होने के कारण इस वॉलेट में आसानी से रखा जा सकता है।
- यह कार्ड पूरी तरह से वेदरप्रूफ है।
- PVC Aadhar Card के लिए आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता नही है।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य न होने की वजह से लोगों को बड़ी राहत मिली है।
- आप इसके QR Code से तत्काल ऑफलाइन वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं।
- पीवीसी आधार कार्ड टिकाऊ है। यह लंबे समय तक चलने वाला और सुविधाजनक आधार कार्ड है।
क्या पीवीसी आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना बना सकते हैं?
ऊपर हम आपको इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि PVC Aadhar Card हम रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना भी बना सकते हैं। लेकिन अब हम आपको इस विषय में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
यदि आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो आप बिना किसी परेशानी के अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर या गैर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल सकते हैं। आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी नंबर प्राप्त हो जाएगा।
आपके बताए गए नंबर पर ओटीपी आने के बाद आपके मोबाइल नंबर का सत्यापन हो जाएगा जिसके बाद आपके आधार की पूरी जानकारी पीवीसी पर प्रिंट हो जाएगी। अन्यथा आप पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।
PVC Aadhar Card Status कैसे चेक करें?
PVC Aadhar Card Status Online Check करना बहुत ही आसान है। इसे आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के चेक कर सकते है। इसके लिए आपको इंटरनेट चलाना आना चाहिए। यदि आप इंटरनेट की नॉलिज नहीं हैं तो आप किसी ऐसे व्यक्ति की मदत ले सकते हैं जिसको इंटरनेट की अच्छी नॉलिज हो।
- पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in पर जाकर My Aadhaar सेक्शन में जाएं। वहां पर Chek Aadhar PVC Card Status के विकल्प का चयन करके उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको 28 डिजिट का SRN (Service Request Number) Enter करना होगा।
- SRN Enter करने के बाद 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालें।
- इसके बाद Captcha Code डालें और Chek Status पर क्लिक करें।
- Chek Status पर क्लिक करते ही आपके सामने PVC Aadhaar Card Status आ जाएगा।
UIDAI पीवीसी आधार कार्ड Helpline Number
यदि अभी भी आपके मन में पीवीसी आधार कार्ड को लेकर मन में कोई सवाल है या फिर आपको किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है। तो आप अपनी परेशानी का समाधान पीवीसी आधार कार्ड हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
यूआईडीआई द्धारा जारी किए गए Toll Free Number – 1947 से आपको पीवीसी आधार कार्ड से जुड़े सभी सवालों के जवाब से आपको प्राप्त हो जाएंगे। इसके अलावा आप [email protected] पर ईमेल करके भी संपर्क कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट (Plastic) PVC Aadhar Card Kaise Banaye? Uidai.gov.in यदि आप प्लास्टिक वाला आधार कार्ड कैसे बनायें, प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे करें, पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें के बारे में कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।