यूपी ग्रामीण शौचालय लिस्ट कैसे देखें? UP Gramin Shauchalay List 2022 आवेदन कैसे करें

भारत सरकार ने प्रत्‍येक गरीब परिवार को फ्री में शौचालय उपलब्‍ध कराने के लिए Swachch Bharat Mission के तहत उत्‍तर प्रदेश फ्री शौचालय योजना का संचालन किया है। इसलिए आज हम आपको Free shauchalay yojna up एवं Gramin shauchalay list 2022 के बारे में विस्‍तार से बताने जा रहे हैं।

इस योजना के अंतर्गत प्रत्‍येक गरीब परिवार जिनके घर में शौचालय नहीं है। इसलिए वह शौच करने के लिए घर से बाहर जाते हैं। अर्थात उनकी आर्थिक स्‍थिति इस प्रकार नहीं है कि वह शौचालय बनवा सकें। ऐसे परिवार को भारत सरकार द्धारा अनुदान प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के Swachch Bharat Mission के अंर्तगत Free shauchalay yojna  से देश में हम स्‍वच्‍छता की ओर एक और कदम आगे बढ़ा चुके हैं।

Gramin shauchalay yojna UP / UP Gramin shauchalay list 2022

Gramin Shauchalay List Yojana in Hindi

आज हम आपको इस पोस्‍ट में विस्‍तार से बताएंगे कि Gramin shauchalay list 2022 कैसे देखें और Gramin shauchalay yojna up क्‍या है

भारत सरकार के द्धारा चलाए गए अभियान Swachch Bharat Mission के अंतर्गत फ्री शौचालय योजना चलाने का मुख्‍य उददेश्‍य भारत को पूर्ण रूप से स्‍वच्‍छ बनाने के लक्ष्‍य को पूरा करना है।

जब प्रत्‍येक घर में शौचालय होगा तभी देश स्‍वच्‍छ और सुंदर बनेगा। क्‍योंकि देश में अभी भी ऐसे गांव हैं जहां पर शौच करने के लिए लोगों को घर से बाहर जाना पड़ता है।

SBM योजना 2022 के मुख्‍य उददेश्‍य – Main objectives of Gramin shauchalay list UP

फ्री शौचालय योजना यूपी के लिए पात्रता – Eligibility criteria for free Gramin shauchalay list yojna up

  • Gramin shauchalay yojna up का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता के घर में पहले से शौचालय नहीं होना चाहिए।
  • यदि आवेदनकर्ता के घर में पहले से शौचालय है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा। क्‍योंकि भारत सरकार Gramin shauchalay yojna केवल उन परिवारों के लिए लेकर आई है। जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वह अपने घर में शौचालय बनाने में असमर्थ हैं।
  • आवेदनकर्ता का एपीएल अथवा बीपीएल वर्ग का होना आवश्‍यक है।
  • आवेदनकर्ता का उत्‍तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। (यदि आवेदनकर्ता उत्‍तर प्रदेश का मूल निवासी नहीं है तो वह Gramin free shauchalay yojna up का लाभ नहीं उठा पाएगा।)
  • आवेदनकर्ता की वार्षिक आय 1 लाख या उससे अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता या उसके घर का कोई भी सदस्‍य सराकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।

यूपी ग्रामीण शौचालय योजना के लिए जरूरी दस्‍तावेज – Documents required for Gramin shouchalay yojna uttar pradesh 2022

  • निवास प्रमाणपत्र
  • वोटरआईडी
  • आवेदन फार्म
  • बैंक की पासबुक
  • आधारकार्ड
  • शपत पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाणपत्र

ग्रामीण शौचालय लिस्‍ट में नाम शामिल होने पर कितना अनुदान मिलता है।

Swachch Bharat Mission के अंतर्गत आने वाली PM Gramin shouchalay list 2022 के लिए आवेदन करने पर सरकार द्धारा 12000 की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

जिससे आवेदनकर्ता अपने घर में फ्री शौचालय बना सकता है। योजना के अंतर्गत प्रत्‍येक लाभार्थी परिवार को 12000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाती है।

सरकार द्धारा दिए जाने वाले इस अनुदान को 2 किस्‍तों में दिया जाता है। पहली किस्‍त Gramin shouchalay के निर्माण से पहले। दूसरी किस्‍त 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दिया जाता है।

Gramin shouchalay list 2022 में अपना नाम कैसे देंखें –

How to Check Shouchalay List UP : यदि आप अपना नाम Gramin shouchalay list 2022 में देखना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको Swachch Bharat Mission की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

UP Gramin Shauchalay List View Process

  • ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से Gramin shouchalay list 2021 के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको अपना राज्‍य, ब्‍लॉक और जिले का चुनाव करना होगा।

District Wise Block Wise SBM Data

  • अपना राज्‍य, ब्‍लॉक और जिले को चुनने के बाद आपको ग्राम पंचायत की लिस्‍ट सामने दिखाई देगी।
  • इसके बाद आप जिस ग्राम पंचायत पर क्लिक करेंगे। उस ग्राम पंचायत के उन सभी व्‍यक्यिों के नाम लिस्‍ट में दिखाई देंगे। जिनका नाम  Gramin shauchalay list 2022 में मौजूद हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट  यूपी ग्रामीण शौचालय लिस्‍ट कैसे देखें? UP Gramin Shauchalay List आवेदन कैसे करें यदि आप Swachh Bharat Abhiyan Toilet  Check Name List, Shouchlay List uttar pradesh 2022, Gramin Toilet List UP के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

1 thought on “यूपी ग्रामीण शौचालय लिस्ट कैसे देखें? UP Gramin Shauchalay List 2022 आवेदन कैसे करें”

  1. आपके इस प्रयास से लाभार्थियों को आसान रास्ता उपलब्ध हो गया है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *