Uttar Pradesh Tailoring Shop Yojana में आवेदन कैसे करें? सिलाई दुकान ऋण योजना

यूपी में अनुसूचित जाति के निम्‍न वर्ग के लोगों के लिए प्रदेश सरकार Uttar Pradesh Tailoring Shop Yojana का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के युवक व युवतियां  बिना किसी ब्‍याज के ऋण प्राप्‍त करके Tailoring Shop खोलकर खुद का कार्य शुरू कर सकते हैं।

Uttar Pradesh Tailoring Shop Yojana 2023 से अनुसूचित जाति के गरीब व निर्धन लोगों को रोज़गार प्राप्‍त होगा। साथ ही यूपी में बेरोज़गारी दरों में भी कमी आएगी। कुल मिलाकर इस योजना का शुभारंभ अनुसूचित जाति के लोगों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है।

दोस्‍तों आज हम आपको अपनी पोस्‍ट में UP Tailoring Shop Yojana की जानकारी विस्‍तार से देंगे। यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो हमारी पोस्‍ट को ध्‍यान से पढ़ें।

Uttar Pradesh Tailoring Shop Yojana 2023 क्‍या है?

Uttar Pradesh Tailoring Shop Yojana Kya Hai / Silai Dukan Rin Yojana Details in Hindi
दर्जी दुकान ऋण योजना उत्तरप्रदेश

प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति के युवक व महिलाओं के लिए Darji Dukan Yojana UP लांच की है। इस योजना के अंर्तगत लाभार्थी को अधिकतम 20 हज़ार रू. की राशि प्रदान की जाएगी।

राज्‍य सरकार द्धारा लाभार्थी को 20 हज़ार प्रदान की जाने वाली राशि में 10 हज़ार अनुदान व 10 हज़ार ब्‍याज मुक्‍त ऋण के रूप में दिया जायेगा। लोन के रूप में दी जाने वाली राशि लाभार्थी को तय समय पर बैंक को वापस देना पड़ता है।

यूपी सिलाई दुकान योजना का उददेश्‍य ( Tailoring Shop Yojana in UP )

Uttar Pradesh Tailoring Shop Scheme का मुख्‍य उददेश्‍य अनुसूचित जाति के गरीब व निर्धन युवक व महिलाओं को स्‍वरोज़गार उपलब्‍ध करवाना है। इस योजना के अंर्तगत आने वाले लोग सिलाई की दुकान खोलकर रोज़गार प्राप्‍त कर सकते हैं।

सिलाई दुकान योजना के लाभ ( Silai Dukan Benefits )

  • अनुसूचित जाति के वह लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहें हैं तथा उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह खुद का टेलरिंग शॉप खोल सकें। ऐसे में यह योजना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
  • अनुसूचित जाति के गरीब व निर्धन युवक व युवतियों को स्‍वरोज़गार के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 20 हज़ार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। जिसमे 10 हज़ार रूपए अनुदान के रूप में दिए जाएंगे तथा 10 हज़ार रूपए लोन के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर SC / ST वर्ग के युवक और युवतियों को रोज़गार प्राप्‍त होगा। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  • ट्रेंड युवा जो कोरोना के कारण अपना कार्य छोड़कर वापस आ गए। उन्‍हें अब वापस नहीं जाना पड़ेगा।
  • इस योजना के तहत युवा स्‍वयं का टेलरिंग शॉप खोल सकेंगे। जिससे काम की तलाश में युवाओं को प्रदेश से पलायन करने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी।
  • Also Read :
  • किरायेदार से दुकान खाली कैसे करायें?
  • HP गैस सिलेंडर एसएमएस से बुक कैसे करें?

Tailoring Shop Yojana के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज़

Uttar Pradesh Tailoring Shop Yojana के दस्‍तावेज़ों की सूची इस प्रकार है।

सिलाई दुकान योजना के लिए पात्रता ( Eligibility Criteria for Tailor Shop Scheme )

  • आवेदनकर्ता उत्‍तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए र SC / ST वर्ग के युवा ही पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ता की सालाना आय ग्रामीण इलाके में 46,080 तथा शहरी इलाके में 56,460 सालाना आय से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत युवक व युवतियां दोनों ही समान रूप से पात्र माने जाएंगे।
  • आवेदनकर्ता बेरोज़गार होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए।
  • यदि आवेदक अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम लिमिटेड उत्‍तर प्रदेश की अन्‍य योजना का लाभार्थी है, तो वह सिलाई दुकान योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।

सिलाई कढ़ाई योजना के आवेदनकर्ता का चयन किस आधार पर किया जाता है।

सिलाई दुकान योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति गरीब पुरुष व महिलाओं के लिए संचालित की गई है। इसलिए लाभार्थी का संबंध अनुसूचित जाति से होना अनिवार्य है।

सिलाई दुकान योजना के लिए आवेदन करने वाले शहरी इलाके में रहने वाले व्‍यक्ति की वार्षिक इनकम 56,460 व ग्रामीण इलाके में रहने वाले व्‍यक्ति की वार्षिक इनकम 46,080 से अधिक नहीं होना चाहिए। सिलाई दुकान योजना में आवेदक के चयन के लिए सालाना आय ऊपर दी गई राशि से अधिक नहीं होना चाहिए।

सिलाई दुकान योजना में कौशल विकास मिशन द्धारा सिलाई कढ़ाई ट्रेड में प्रशिक्षित लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

UP Tailoring Shop Yojana 2023 के लिए आवेदन कब और कैसे करें?

How to Apply for Tailor Shop Loan Scheme : सिलाई दुकान योजना के लिए प्रत्‍येक वर्ष युवाओं को आवेदन करना का मौका मिलेगा। इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी आपको अपने जनपद के समाज कल्‍याण अधिकारी के कार्यालय व अनुसूचित जाति वित्‍त विकास निगम के ऑफिस जाकर प्राप्‍त हो जाएगी।

इसके अलावा यदि आप दर्जी दुकान योजना यूपी 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने जनपद के समाज कल्‍याण अधिकारी के कार्यालय व अनुसूचित जाति वित्‍त विकास निगम के ऑफिस जाना होगा।

  • कार्यालय में जाकर आपको Yojana से संबंधित Applications Form लेना होगा।
  • Applications Form प्राप्‍त करने के बाद फार्म को ध्‍यान पूर्वक पढ़कर भरें।
  • इसके बाद Applications Form में फोटो चिपकाकर सभी आवश्‍यक दस्‍तावेज़ों को सलंग्‍न करे।
  • इसके बाद एप्‍लीकेशन फार्म को ऊपर बताए गए कार्यालय में जमा कर दें।
  • एप्‍लीकेशन फार्म जमा करने के बाद आपके फार्म की जांच की जाएगी।
  • जांच के दौरान यदि आप योजना के नियमों पर खरे उतरे तो आपको Silai Dukan Yojana का पात्र माना जाएगा।
  • इस योजना में आपका चयन होने के बाद आपके बैंक खाते में 10 हज़ार रुपए की अनुदान राशि डाल दी जाएगी व बाकी के 10 हज़ार रूपए लोन के रूप में बैंक के माध्‍यम से आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Uttar Pradesh Tailoring Shop Yojana Me Avedan Kaise Kare यदि आप Tailor Shop Loan Scheme, Darji Dukan Loan Yojana से संबंधित कोई अन्‍य जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *