Ladli Behna Yojana List में नाम कैसे देखें | लाडली बहना योजना लिस्‍ट आवेदन फार्म अंतिम तिथि 2023

Ladli Behna Yojana List Kaise Dekhe : एमपी में लाडली बहना योजना की आधिकारिक शुरूआत हो चुकी है। जिसके लिये सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। यह योजना लाडली लक्ष्‍मी योजना के समान लाभ प्रदान करने वाली है। फर्क सिर्फ इतना है कि लाडली लक्ष्‍मी योजना छोटी बच्चियों के लिये है और लाडली बहना योजना बड़ी उम्र की महिलाओं के लिये है।

लाडली बहना योजना मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्‍वाकांक्षी योजना है। यही कारण है कि इस योजना को गांव गांव व शहरों के वार्ड स्‍तर तक इसे पहुंचाने के लिये सरकारी अमले ने कमर कस ली है।

मध्‍यप्रदेश Ladli Behna Yojana के Form आगामी 25 मार्च से भरे जायेंगें। जिसके लिये शहरों में वार्ड स्‍तर तक तथा गांवों में ग्राम पंचायत तक कैम्‍पों को लगाया जायेगा। इस योजना में आवेदन करने के लिये महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं होगी क्‍योंकि आवेदन संबंधी सारा कार्य कैम्‍पों में मौजूद अधिकारियों के द्धारा किया जायेगा।

आज हम आपको मध्‍यप्रदेश की जनलोकप्रिय योजना लाडली बहना योजना 2023 | लाडली बहना योजना सर्वे | MP Ladli Behna Yojana online Registration | Ladli Bahana Yojana MP Registration Form 2023, एमपी लाडली बहना योजना क्या है, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पात्रता एवं लाभ, जरूरी दस्तावेज देखें, Ladli Behna Yojana Apply Online, Form Download आदि के विषय में संपूर्णं जानकारी प्रदान करेंगें इसलिये इस पोस्‍ट को अंत तक अवश्‍य पढ़ें।

Contents show

MP Ladli Behna Yojana : लाडली बहना योजना मध्‍यप्रदेश क्‍या है व इसकी इतनी चर्चा क्‍यों हो रही है

Ladli Behna Yojana Apply Process and Check List
लाडली बहना योजना मध्‍यप्रदेश A to Z जानकारी

MP Ladli Behna Yojana Kya Hai : मध्‍यप्रदेश की लाडली बहना योजना साल 2023 में लांच होने वाली सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है। इस योजना लाभ सीधे सीधे समाज के हर वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मिलने जा रहा है।

लाडली बहना योजना के ऊपर मध्‍यप्रदेश सरकार अगले 5 साल में करीब 60 हजार करोड़ रूपये की भारी भरकम धनराशि खर्च करने जा रही है। इस योजना के तहत शहरी तथा ग्रामीण दोनों ही प्रकार की महिलाओं को हर महीने 1000 रूपये की वित्‍तीय सहायता प्रदान की जायेगी, जिससे महिलाओं को हर साल 12 हजार रूपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करे जायेंगे।

मुख्‍यमंत्री Ladli Behna Yojana में आवेदन करने के लिये कौन कौन से दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होंगें

Documents Required for Ladli Behna Yojana
लाडली बहना योजना के लिये दस्‍तावेज

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana मध्‍यप्रदेश एक ऐसी योजना है, जिसमें आवेदन करने के लिये जाति प्रमाण / आय प्रमाण पत्र / मतदाता पहचान पत्र जैसे दस्‍तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस योजना को Less Certificate स्‍कीम के रूप में लांच किया गया है।

  • लेकिन फिर भी इस योजना के अंतर्गत कुछ Documents की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार हैं।
  • परिवार की समग्र आईडी व स्‍वयं की समग्र आइडी
  • स्‍वयं का आधार कार्ड जो बैंक खाते से लिंक हो
  • बैंक खाता पासबुक जो आधार कार्ड से लिंक हो

Ladli Behna Yojana 2023 से संबंधित दस्‍तावेजों को आवेदन से पहले जांच लें कि अपडेट हैं अथवा नहीं

मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के तहत लगने वाली परिवार समग्र आईडी / आवेदक की समग्र आईडी तथा आधार कार्ड / बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक्‍ड में केवाईसी तथा अपडेट हैं या नहीं।

यदि आपकी समग्र आईडी / आधार कार्ड आदि अपडेट नहीं हैं तो समग्र आईडी में KYC होना जरूरी है, इसलिये समग्र आईडी तथा आधार कार्ड में हितग्राही की जानकारी मैच होने के लिये अपडेशन का काम करवायें। आप अपने समग्र / आधार में अपडेट का कार्य 25 मार्च 2023 से पहले करवा लें। अन्‍यथा आपको Ladli Behna Camp से पावती पर Remark करके लौटा दिया जायेगा।

लाडली बहना योजना मध्‍यप्रदेश के लाभ क्‍या हैं

  • लाडली बहना स्‍कीम के तहत राज्‍य की सभी पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार रूपये की आर्थिक मदत भत्‍ते के रूप में मिलेगी।
  • इस स्‍कीम के तहत कुल वार्षिक आर्थिक मदत 12 हजार रूपये होगी।
  • महिलाओं को हर महीने भत्‍ता मिलने से उन्‍हें खर्चे के लिये पुरूषों के सामने हाथ नहीं फैलाने पड़ेंगे।
  • मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना एमपी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाने का बड़ा माध्‍यम बनने जा रही है क्‍योकि महिलायें इस योजना के तहत मिलने वाली 12 हजार रूपये की आर्थिक मदत की सहायता से खुद के लिये छोटा मोटा व्‍यवसाय भी शुरू कर सकती हैं।
  • महिलायें इस योजना के तहत मिलने वाले पैसों का उपयोग अपने घर खर्च की जरूरतें पूरी करने के लिये भी कर सकती हैं।
  • यह योजना महिलाओं को इस बात की आज़ादी प्रदान करती है कि वह अपने विवेक से लाडली बहना योजना एमपी के तहत मिलने वाली धनराशि को खर्च करें।

Ladli Behna Yojana List में Name Check कैसे करें

Ladli Behna Yojana List Kaise Dekhe – Ladli Behna Yojana List Me Nane Check Kaise Kare के संदर्भ में हम आपको बताना चाहते हैं कि लाडली बहना फार्म कैंप में जमा कर देने के बाद तथा बायोमैट्रिक सत्‍यापन कर देने के बाद आपको इस योजना में शामिल कर लिया जायेगा। यदि आप लाडली बहना योजना मध्‍यप्रदेश के अंतर्गत लाभार्थी के रूप में चयनित की जाती हैं तो आपका नाम लाडली बहना योजना लाभार्थी सूची में प्रकाशित कर दिया जायेगा।

लाडली बहना योजना फार्म भर जाने के बाद, आवेदकों के संबंध में आपत्तियां मांगी जायेंगी। इन आपत्तियों का निस्‍तारण हो जाने के बाद हितग्राहियों की अंतिम सूची निर्धारित निराकरण समिति से स्‍वीकृति प्राप्‍त करने के बाद लाडली बहना पोर्टल तथा लाडली बहना ऐप पर प्रदर्शित की जायेंगीं।

योजना से संबंधित सभी प्रकाशित सूचियों का प्रिंट आउट निकाल कर ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय में चिपका दी जायेंगी। Ladli Behna Yojana List को आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी चस्‍पा किया जायेगा ताकि फार्म भरने वाली महिलायें इन सूचियों में अपना नाम खोज सकें।

लाडली बहना योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है अथवा नहीं

मध्‍यप्रदेश Ladli Behna Yojana Online Apply की कोई व्‍यवस्‍था मौजूद नहीं है। हालांकि जब महिलायें योजना से संबंधित फार्म भर कर कैंप में जमा कर देंगीं तो उन्‍हें स्‍वयं उपस्थित होकर कैंप अधिकारियों के समझ प्रस्‍तुत होकर ऑनलाइन वेरीफिकेशन का कार्य पूरा करवाना होगा। तभी आपका आवेदन प्रोसेस पूरा होगा।

लाडली बहना योजना 2023 के अंतर्गत आपत्ति कैसे दर्ज करें

यदि कोई महिला अपात्र है और वह जानकारी छिपा कर योजना का लाभ गलत तरीके से लेने का प्रयास कर रही है तो आप पंचायत सचिव / वार्ड प्रभारी को लिखित शिकायत दे सकते हैं। साथ ही CM Helpline Number 181 पर कॉल करके भी आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है।

Ladli Behna Scheme MP के लिये आधार कार्ड से बैंक खाता कैसे लिंक करायें

  • आप अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक / सत्‍यापित / DBT इलेबल्‍ड बैंक में जाकर ही करा सकती हैं।
  • आधार से बैंक खाता लिंक करवाने के लिये जरूरी फार्म बैंक से प्राप्‍त करके आंगनवाड़ी कार्यालयों में उपलब्‍ध कराये जा रहे हैं, ऐसी महिलायें जिनके बैंक खाते DBT इनेबल्‍ड नहीं हैं उन्‍हें इस फार्म को भर कर बैंक में जमा करना होगा।

किन परिस्थितियों के आधार पर महिलाओं को कैंप कार्यालय से वापस कर दिया जायेगा

  • यदि किसी महिला की आयु पात्रता श्रेणी में नहीं है तो उन्‍हें बिना फार्म भरवाये लौटा दिया जायेगा।
  • यदि कोई महिला अविवाहित तो कैंप में उनका फार्म नहीं भरा जायेगा और उन्‍हें लौटा दिया जायेगा।
  • यदि कैंप में आने वाली महिला की समग्र आईडी में ई-केवाइसी नहीं है तो उन्‍हें वापस भेज दिया जायेगा।

क्‍या MP Ladli Behna Yojana Form जमा करने के बाद महिलाओं को रसीद दी जायेगी?

जब महिलायें कैंप में जाकर अपना Ladli Behna Yojana Form जमा करेंगीं तो उन्‍हें फार्म से जुड़ी हुई रसीद हस्‍ताक्षर करके दी जायेगी। जिस पर आवेदन क्रमांक भी दर्ज किया जायेगा। साथ ही यह रसीद आवेदक के रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये भेजी जायेगी।

लाडली बहना योजना फार्म भरने के लिये महिलाओं के लिये जरूरी नियम क्‍या हैं?

  • महिला को लाडली बहना योजना फार्म भरने के लिये स्‍वयं उपस्थित होकर कैंप अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होना होगा तथा कैंप प्रभारी के समक्ष ऑनलाइन प्रविष्टि करानी होगी।
  • कैंप प्रभारी के द्धारा आवेदक महिला की लाइव फोटो कैप्‍चर करेगा। इसलिये अपनी अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें।

लाडली बहना योजना पीडीएफ फार्म डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

MP Ladli Behna PDF Form
लाडली बहना एमपी फार्म का नमूना

Ladli Behna Yojana Form PDF Download किया जा सकता है वह भी मोबाइल अथवा लैपटॉप के जरिये। आप इस फार्म को डाउनलोड करके भी भर सकते हैं।

FAQ’s – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

लाडली बहना योजना की घोषणा किसने और कहां की?

लाडली बहना योजना मध्‍यप्रदेश की घोषणा मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित एक समारोह के दौरान की।

ऐसी महिलायें जिनके पास खुद का कोई वाहन है अथवा परिवार के किसी सदस्‍य के पास कोई वाहन है तो क्‍या वह फार्म भर सकती हैं?

लाडली बहना योजना के तहत 2 पहिया वाहन होने की स्थिति में महिला को छूट प्राप्‍त होगी लेकिन यदि महिला के परिवार के पास 4 पहिया वाहन जैसे ट्रेक्‍टर, कार, एसयूवी आदि है तो उन्‍हें इस योजना के अंतर्गत फार्म भरने से रोक दिया जायेगा।

क्‍या Ladli Behna Yojana के अंतर्गत गैर शादीशुदा लड़कियां फार्म भर सकती हैं?

जी नहीं, ऐसी लड़कियां जो 23 साल अथवा इससे अधिक की उम्र की हैं और वह अविवाहित हैं तो उन्‍हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।

क्‍या विधवा पेंशन योजना का लाभ प्राप्‍त कर रही महिलायें इस योजना के अंतर्गत फार्म भर सकती हैं?

जी हां, ऐसी महिलायें जो राज्‍य अथवा केंद्र सरकार की किसी पेंशन योजना के तहत विधवा पेंशन योजना का लाभ प्राप्‍त कर रही हैं, वह इस योजना के तहत फार्म सबमिट कर सकती हैं। विधवा पेंशन की स्थिति में महिला को 1000 रूपये से कम पेंशन धनराशि होने पर इस योजना के तहत धनराशि Add करके 1000 रूपये का लाभ प्रदान कर दिया जायेगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Ladli Behna Yojana List Kaise Dekhe | लाडली बहना योजना लिस्ट आवेदन फार्म अंतिम तिथि 2023 यदि आप लाडली बहना योजना लिस्‍ट चेक करने से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *