Mahila Samman Bachat Patra Yojana क्‍या है – महिला सम्‍मान सेविंग सार्टिफिकेट स्‍कीम 2023

What is Mahila Samman Bachat Patra Yojana : प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिये एक नयी योजना की शुरूआत की है। इस योजना का नाम Mahila Samman Bachat Patra Yojana (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) है।

इस योजना का ऐलान वित्‍त मंत्री ने बजट 2023 पेश करते हुये संसद में किया। महिला सम्‍मान योजना खासतौर से महिलाओं के लिये बनाई गयी है। इस योजना के तहत देश भर की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाना है।

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना को अमृत महोत्‍सव के अवसर पर लागू किया जा रहा है। यह एक Small Saving Scheme होगी, जिसका संचालन देश के सभी पोस्‍ट ऑफिस के जरिये किया जायेगा।

आज हम आपको Mahila Samman Yojana Interest Rate | Saving Scheme for Women | New Small Savings Scheme for Women | Mahila Samman Savings Letter Scheme | Mahila Bachat Patra | Mahila Samman Bachat Patra 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Contents show

Mahila Samman Bachat Patra Yojana क्‍या है

PM Mahila Samman Bachat Patra Yojana Kya Hai - Mahila Bachat Patra Interest Rate
पीएम महिला सम्‍मान सेविंग सार्टिफिकेट

Mahila Samman Saving Certificate Scheme Kya Hai : महिला सम्‍मान बचत पत्र स्‍कीम देश मे प्रचलित किसान विकास पत्र से मिलती जुलती एक लघु बचत योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को फिक्‍सड डिपॉजिट Bonds बना कर दिये जायेंगें, जिनकी अवधि 2 साल की होगी।

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना को विशेष रूप से महिलाओं के लिये लांच किया गया है। महिलायें इस योजना के तहत अपना पैसा महिला बचत पत्रों में लगा कर अपने धन में बढ़ोत्‍तरी कर सकती हैं।

इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि Mahila Samman Bachat Patra 2 साल की बहुत छोटी अवधि के लिये बनाये जायेंगें। अर्थात महिला बचत पत्र दो साल की अवधि में मैच्‍योर हो जायेंगें। जिसके बाद महिलायें अपने पैसे को वापस लेकर किसी अन्‍य कार्य में इस्‍तेमाल कर सकेंगीं।

PM Mahila Samman Bachat Patra लागू करने का उद्देश्य

प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के अमृत महोत्‍सव को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये महिलाओं पर फोकस करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि इस साल के बजट में विशेषकर महिलाओं से जुड़ी योजनाओं और प्रोग्राम्‍स बहुतायत देखने को मिल रही है।

पीएम महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना महिलाओं के अंदर छोटी छोटी बचत करने की आदत को बढ़ावा देने का काम करने वाली है। क्‍योंकि इस योजना के तहत जब महिलायें अपना निवेश करेंगीं तो उनकी जमा राशि 2 साल बाद बढ़ जायेगी और वह पहले से अधिक बचत करने की ओर अग्रसर हो जायेंगीं।

प्रधानमंत्री महिला सम्‍मान योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्‍त करने का बड़ा रोड मैप तैयार कर लिया गया है। Mahila Bachat Patra के माध्‍यम से महिलायें आर्थिक रूप से सक्षम व सशक्‍त होकर उभरेगीं।

प्रधानमंत्री महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना Key Highlights

  • स्‍कीम का नाम – Mahila Samman Bachat Patra
  • किस सरकार ने लागू की – सेंट्रल गवर्नमेंट ने
  • किसने लागू की – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
  • योजना का लाभार्थी वर्ग – लड़कियां तथा महिलायें
  • कब लागू होगी – 1 अप्रैल 2023 से (योजना की घोषणा 1 फरवरी 2023 को)
  • ऑफिशीयल वेबसाइट – इंडिया पोस्‍ट

Mahila Samman Savings Scheme Interest Rate 2023

Mahila Samman Savings Scheme Interest Rate वर्ष 2023 के लिये 7.5% है। यह वर्तमान में किसी भी एफडी / पीपीएफ तथा आरडी जमा योजनाओं पर मिलने वाले ब्‍याज से अधिक है।

Documents Required for Mahila Samman Yojana 2023

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र (यदि हो तो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस आदि

Pradhanmantri Mahila Samman Bachat Patra कैसे बनवाया जाता है

PM Mahila Samman Savings Scheme Bonds Kaise Banaye : यदि आप महिला हैं और खुद के लिये महिला बचत पत्र बनवाना चाहती हैं, तो हम आपको महिला सम्‍मान बचत पत्र बनवाने का बहुत ही सरल तरीका बताने जा रहे हैं। जिसे Follow करके आप महिला बचत पत्र बनवा सकती हैं।

  • सबसे पहले आप Post Office में जायें।
  • वहां Mahila Samman Bachat Patra Form की डिमांड करें।
  • आपको काउंटर से यह फार्म आसानी से मिल जायेगा।
  • आप इस फार्म को भरें तथा उस पर पासपोर्ट साइज फोटो चस्‍पा करें।
  • इसके बाद आप जितनी धनराशि का Mahila Samman Saving Certificate बनवाना चाहती हैं उतनी रकम की जमा पर्ची भरें और उस पर अपने सिग्‍नेचर करें। यह सिग्‍नेचर ठीक वैसे ही होंगें जैसे कि आपने फार्म पर किये हैं।
  • इसके बाद बाद आप फार्म के साथ जमा पर्ची, आधार कार्ड व पैन कार्ड की छाया प्रति संलंग्‍न करें और पूरा फार्म Post Office के काउंटर पर जमा कर दें।
  • यदि फार्म सही पाया जाता है तो आपको जमापर्ची की रसीद दे जायेगी।
  • अब आप अगले दिन पोस्‍ट ऑफिस जाकर महिला सम्‍मान बचत पत्र ले सकती हैं।

पीएम महिला सम्‍मान बचत पत्र की मुख्‍य विशेषतायें क्‍या हैं?

  • पीएम महिला सम्‍मान बचत पत्र को अधिकतम 2 साल के बनवाया जा सकता है।
  • यह एक बहुत छोटी अवधि का Bond होगा।
  • छोटी अवधि का Bond होने के बावजूद इस पर 7.5% चक्रवृद्धि ब्‍याज की दर से बड़ा रिटर्न हासिल होगा।
  • यह योजना सिर्फ और सिर्फ महिलाओं व लड़कियों के लिये है।
  • Mahila Bachat Patra में अधिकतम 2 लाख रूपये का निवेश महिलायें कर सकती हैं।
  • इस योजना में वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट किया जायेगा। यानि आप 1 लाख रूपये इस योजना में लगाना चाहती हैं तो यह रकम आपको एकमुश्‍त देनी होगी।
  • पीएम महिला बचत पत्र जो 2023 में बनेंगें वह वर्ष 2025 में परिपक्‍व हो जायेंगे और आप उन्‍हें भुना कर पैसा वापस पा सकेगीं।
  • इस योजना के लागू होने के बाद महिलाओं के अंदर बचत की भावना बढ़ेगी तथा वह आर्थिक रूप से सशक्‍त होकर उभरेंगी।
  • यह एक लघु बचत योजना होगी, जो नगरीय व ग्रामीण स्‍तर पर डाकघरों के द्धारा चलाई जायेगी।
  • इस योजना का लाभ मार्च 2025 तक उठाया जा सकेगा।
  • इस योजना के तहत केवल महिलायें ही पैसा लगा सकेंगी, पुरूषों को निवेश करने की छूट नहीं दी गयी है।

FAQ – Mahila Samman Saving Certificate Scheme अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या PM Mahila Bachat Patra में 2 लाख रूपये से ज्‍यादा निवेश किया जा सकता है?

जी नहीं, पीएम महिला बचत पत्र योजना में अधिकतम Investment की सीमा 2 लाख रूपये निर्धारित की गयी है।

क्‍या महिला सम्‍मान बचत पत्र में पुरूष पैसा लगा सकते हैं?

यह योजना पुरूषों के लिये नहीं है। पुरूष यदि इस योजना में पैसा लगा कर Bond बनवाना चाहते हैं तो इसके लिये उन्‍हें घर की किसी महिला के नाम से Investment करना होगा।

क्‍या 2025 के बाद भी यह योजना लागू रहेगी?

महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना फिलहाल 2025 तक के लिये लागू है। लेकिन यदि सरकार चाहेगी तो 2025 के बाद भी यह योजना विधिवत रूप से चलती रहेगी। यदि इस योजना को सरकार आगे बढ़ाने का फैसला लेती है तो इसके लिये वह नोटिफिकेशन जारी करके सूचना देगी।

क्‍या Mahila Samman Saving Certificate में जमा रकम पर टैक्‍स लगेगा?

जी नहीं, प्रधानमंत्री महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना 2023 में जमा धन पर किसी प्रकार का कोई टैक्‍स नहीं लगेगा, आप इसे Tax Saving Scheme के रूप में भी इस योजना को चुन सकते हैं।

क्‍या महिला बचत पत्र योजना से आंशिक निकासी की जा सकती है?

जी हां, जरूरत पड़ने पर इस योजना के तहत महिलाओं को आंशिक निकासी की छूट प्रदान की गयी है।

क्‍या Mahila Samman Bachat Patra के जरिये Income Tax में छूट पायी जा सकती है?

यदि आप सालाना 9 लाख रूपये कमाते हैं तो आपको 9 लाख पर टैक्‍स देना होगा। लेकिन यदि महिला सम्‍मान बचत पत्र में एक साल में 2 लाख रूपये Invest करते हैं तो आप इनकम टैक्‍स रिटर्न भरते समय निवेश के रूप में Show करके टैक्‍स में छूट हासिल कर सकते हैं। इस साल 7 लाख रूपये तक इनकम टैक्‍स में छूट प्रदान की गयी है।

पीएम महिला सम्‍मान योजना का सारांश

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Mahila Samman Bachat Patra Yojana Kya Haiमहिला सम्मान सेविंग सार्टिफिकेट स्कीम 2023 यदि आप Mahila Bachat Patra Apply के संदर्भ में कोई अन्‍य सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *