दोस्तों आज हम अपनी पोस्ट मे आपको Ganna Parchi Calendar 2022 से संबंधित पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। Uttar Pradesh सरकार के गन्ना विभाग ने गन्ने की खेती करने वाले किसानों की सुविधा के लिए Ganna Parchi Calendar Kaise Dekhe? के लिये ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था कर दी हैं।
अब गन्ना किसान घर बैठे आसानी से Ganna Parchi Calendar देख सकते हैं। प्रदेश सरकार के इस कार्य से किसानों के समय व धन दोनों की बचत होगी। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से गन्ना किसान पर्ची निर्गमन व गन्ना सप्लाई से जुड़ी सारी जानकारी आसान से प्राप्त सकते हैं।
भारत में सबसे अधिक गन्ने का उत्पादन करने वाला राज्य Uttar Pradesh है। लेकिन गन्ना किसानों को सही समय पर पर्ची न मिलने की वजह से काफी गन्ना बर्बाद हो जाता है। ऐसे में सरकार की Ganna Parchi Calendar Online सुविधा किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।
इसलिये आज हम आपको caneup.in se ganna parchi calendar kaise dekhe, गन्ना पर्ची कैलेन्डर 2022-23 कैसे देखें या निकालें, Ganna Parchi UP www.kisaan.net से गन्ना पर्ची कैसे देखें, ऑनलाइन गन्ना पर्ची कैलेन्डर कैसे निकालें आदि के बारे में विस्तार से तथा Step by Step नयी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
Ganna Parchi Calendar Online क्या है?
Ganna Parchi Calendar Kya Hai : यह चीनी मिलों द्धारा किसानों को आवंटित किया जाता है। गन्ना Parchi में किसानों द्धारा दी गई पूरी जानकारी व गन्ना बेचने की तिथि (Date) अंकित होती है। गन्ना पर्ची के माध्यम से ही किसान अपना गन्ना चीनी मिल को बेंच पाने में सफल होता है।
गन्ना पर्ची कैलेन्डर ऑनलाइन पोर्टल cane up का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी चीनी मिलों से संबंधित पूरी जानकारी गन्ना प्री कैलेंडर, सप्लाई टिकट, किसान नेट पर्ची, गन्ना तौल आदि घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
Uttar Pradesh Ganna Parchi Calendar Online कैसे देखें
Ganna Parchi Calendar Online देखने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट गन्ना पर्ची की Official Website पर जायें और अपनी पर्ची देखें
- ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करते ही आप Ganna Parchi की Official Website के Home Page पर पहुंच जाते हैं।
- Home Page पर आपको “किसान भाई अपने आंकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें” का Option दिखाई देगा।
- अब आपको इस Option पर नीचे लिखे “आंकड़े देखें” बटन पर Click करना है।
- “आंकड़े देखें” पर Click करते ही आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा।
- सबसे पहले आपको फार्म में सबसे ऊपर दिया गया Captcha Code Fill करके View के बटन पर Click करना है।
- View पर Click करते ही आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।
Captcha Code
- यहां आपको UGC Number डालकर View पर Click करना है।
- यदि आपको अपना UGC Number नहीं पता है तो आप District के Option में अपना जनपद, Factory का नाम, Village का नाम और अंत में किसान का नाम चुनें।
- आपके सामने गन्ना पर्ची कैलेंडर से संबंधित पूरी जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर सामने आ जाएगी।
- इसके बाद यदि Uttar Pradesh Ganna Parchi Calendar देखना है तो आपको नीचे सर्वे डेटा, प्री कैलेंडर, गन्ना कैलेंडर, अतिरिक्त सटटा कैलेंडर, सप्लाई टिकट, गन्ना तौल और गत वर्ष गन्ना तौल आदि विकल्प दिखाई देंगे।
- आपको इनमें से किसी विकल्प की जानकारी प्राप्त करना है तो आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उदाहरण के तौर पर अगर आपने गन्ना तौल के विकल्प पर क्लिक किया है तो इससे संबंधित पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
- Also Read :
- एक जिला एक उत्पाद योजना लिस्ट कैसे देखें?
- पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें?
- दिल्ली राशनकार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें?
E-Ganna Mobile App Download कैसे करें
आप Uttar Pradesh गन्ना पर्ची कैलेंडर की पूरी जानकारी E-Ganna Mobile App Download करके प्राप्त कर सकते हैं।
- E-Ganna Mobile App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन से Play Store को Open करें।
- अब Search के कॉलम पर E-Ganna App टाइप करें।
- टाइप करते ही आपके सामने E-Ganna App आ जाएगा।
- अब आपको Install के विकल्प पर क्लिक करना है।
- Install पर क्लिक करने के पश्चात आपके मोबाइल में E-Ganna App डाउनलोड हो जाएगा।
- ई-गन्ना मोबाइल ऐप को आप इस लिंक पर Click करके Direct भी Download कर सकते हैं
Uttar Pradesh Ganna Payment कैसे देखें
गन्ना भुगतान आप Kisan.net व E-Ganna Mobile App इन दो तरीकों से देख सकते हैं। E-Ganna Mobile App से आप अपने भुगतान की स्थिति आसानी से चेक कर सकते हैं अथवा Kisan.net पर जाकर आप यूपी किसान लॉग इन करके अपना Ganna Payment Status Check कर सकते हैं।
Ganna Parchi Online सुविधा देने का उद्देश्य
Ganna Parchi Calendar की Online सुविधा देने का मुख्य उद्देश्य किसानों तक गन्ने व चीनी मिलों से संबंधित जानकारी पहुंचाना है। इसके अलावा चीनी मिलों की मनमानी और काला बाजारी पर रोक लगाना है। सरकार की इस सुविधा से किसानों को बार बार चीनी मिलों के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे और समय पर उनके धन का भुगतान हो जाएगा।
Ganna Parchi Online Portal की विशेषताएं
- गन्ना पर्ची कैलेंडर Online Portal की विशेषताएं निम्न प्रकार हैं।
- गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसानों के बार बार चीनी मिलों के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे।
- गन्ना किसान E-Ganna Mobile App के माध्यम से गन्ना बेचने से संबंधित पूरी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
- गन्ना पर्ची कैलेंडर Online Portal में गन्ना किसान हिंदी भाषा में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- ऑनलाइन पोर्टल सुविधा से करीब 50 लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा।
- किसानों को गन्ना पर्ची की पूरी जानकारी एसएमएस के माध्यम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। जिससे बिचौलियों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
गन्ना किसान कर लें यह काम नहीं तो निरस्त हो जाएगी Ganna Parchi (आवश्यक सूचना)
यदि आपने अभी तक ईआपी (ERP) पर मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं कराया है तो जल्द कर लें यह काम क्योंकि अब किसानों को Ganna Parchi केवल एसएमएस पर्ची के रूप में उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।
जिन किसानों का मोबाइल नंबर ईआरपी पर पंजीकृत नहीं है। वह अपना मोबाइल नंबर E-Ganna Mobile App के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं। मोबाइल नंबर अपडेट करने पर आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएमएस पर्ची का मैसेज 24 घंटे के बाद खुद निरस्त हो जाता है। इसलिए यदि आपके मोबाइल में DND ऐक्टिवेट है या किसी वजह से आपका मोबाइल 24 घंटे से अधिक समय के लिए बंद है या फिर आपके मोबाइल के इनबॉक्स में स्पेस नहीं है तो आप अपनी एसएमएस पर्ची की जानकारी प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे।
Ganna Parchi Calendar Toll Free Helpline Number
गन्ना पर्ची कैलेंडर से संबंधित कोई भी जानकारी या किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
- Ganna Parchi Toll Free Number – 1800-121-3203 , 1800-103-5823
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट UP Ganna Parchi Calendar Kaise Dekhe | UP Ganna Payment 2021 यदि आप caneup.in se ganna parchi calendar kaise dekhe, गन्ना पर्ची कैलेन्डर 2022-23 कैसे देखें या निकालें, Ganna Parchi UP www.kisaan.net से गन्ना पर्ची कैसे देखें, ऑनलाइन गन्ना पर्ची कैलेन्डर कैसे निकालें से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर।