E Shram Card का पैसा कब आएगा – ई श्रम कार्ड 1000 रूपये कब मिलेगा 2024

E Shram Card Ka Paisa Kab Aayega : आज के समय में E Shram Card एक ऐसा पहचान पत्र बन कर उभरा है, जिसके जरिये देश के सभी राज्‍यों के श्रमिक / मजदूर / कामगार वर्ग को अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

ई श्रम कार्ड योजना विशेष रूप से देश के कामगार तबके के लिये संजीवनी का काम कर रही है। एक ओर इस कार्ड के लिये पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों का विश्‍वसनीय डाटा केंद्र व राज्‍य सरकारों को हासिल हो रहा है, वहीं दूसरी ओर मजदूरों / कामगारों को बीमा कवर, भरण पोषण भत्‍ता तथा श्रमिक योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता प्राप्‍त हो रही है।

EShram Card का पैसा पाने के लिये इस कार्ड को बनवाने के लिये ई श्रम पोर्टल पर Registration करना जरूरी होता है। बिना श्रमिक कार्ड बनाये मजदूर व कामगार वर्ग को इस कार्ड के जरिये मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं दी जाती है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको श्रमिक कार्ड यूपी | ई श्रम कार्ड 1000 रूपये | श्रमिक कार्ड के पैसे कब मिलेंगे | E Shramik Card Ka Paisa Kab Milega | E Shram Card Registration Online | ई श्रम कार्ड 1000 रूपया Check | E Shram Card Balance Check आदि के विषय में महत्‍वपूर्णं जानकारी दी रही है। कृप्‍या इस जानकारी का लाभ अवश्‍य उठायें।

Contents show

E Shram Card क्‍या है? ई श्रमिक कार्ड क्‍या होता है – श्रमिक कार्ड ऑनलाइन

E Shram Card Ke Paise Kab Milenge
ई श्रम कार्ड के 1000 किस्‍त कब आयेगी

E Shram Card Kya Hai : दोस्‍तों, ई श्रमिक कार्ड मजदूरों तथा कामगारों को प्रदान किया जाने वाला ID कार्ड है। जिसके जरिये पता चलता है, कि मजदूर / कामगार / श्रमिक असंगठित क्षेत्र में रोजगार से जुड़ा हुआ है तथा उसकी पारिवारिक / सामाजिक / आर्थिक स्थिति क्‍या है।

इस कार्ड को श्रम व रोजगार मंत्रालय के द्धारा संचालित ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करके बनवाया जाता है। एक बार जब यह कार्ड बन जाता है, तो इसे श्रमिक पहचान पत्र के रूप में रखने वाले श्रमिक / मजदूर को अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से मिलने लगता है।

EShram Card केवल असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये है, इसलिये हर व्‍यक्ति इस कार्ड को बनवाने के लिये पात्र नहीं है। यदि आप भी असंगठित क्षेत्र मसलन स्‍ट्रीट वेंडर, रेहड़ी पटरी वाले, रिक्‍शा – ई रिक्‍शा चालक, ड्राइवर के रूप में काम करने वाले, स्‍कूटर, मोटरसाइकिल, कार, ट्रेक्‍टर मिस्‍त्री के रूप में काम करने वाले, नाई, धोबी, पेंटर, रंगाई पुताई करने वाले, ग्रामीण इलाकों में कृषि मजदूरी करने वाले व्‍यक्तियों में से एक हैं, तो आप भी इस कार्ड को बहुत आसानी से बनवा सकते हैं।

E Shram Card कैसे बनता है?

E Shram Card Kaise Banaye : यदि आप भी श्रमिक के तहत मिलने वाले पैसे को पाना चाहते हैं, तो आपको CSC सेंटर अथवा घर बैठे मोबाइल के जरिये ई श्रम कार्ड के लिये आवेदन कर सकते हैं।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप Eshram Portal के Home Page पर पहुंच जाते हैं।

E Shram Card Apply Process

यहां आपको ‘’ई श्रम पर पंजीकरण करें’’ का विकल्‍प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करते ही नया पेज खुलता है। जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज  करना है। लेकिन यहां आप उसी मोबाइल नंबर को दर्ज करेंगें, जो नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है।

इसके बाद आपको कैप्चा बॉक्‍स में दिखाई दे रहे कोड को Fill करना है।

फिर आपको यह बताना है कि आप EPFO व ESIC के Member हैं अथवा नहीं।

अब आप Send OTP के बटन पर Click करें।

इतना करते ही आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाता है। जिसे आप सामने दिखाई दे रहे Box में Enter करें।

OTP Verify होते ही नया पेज खुलता है। इसमें आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर डालना है।

इसके बाद पुन: कैप्चा कोड Enter करना है और T&C पर सहमति I Agree के सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्स में टिक मार्क करके देनी है तथा सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक बार फिर OTP आता है, जिसे आपको Next Page में भरना है और फिर Get Started पर क्लिक करना है।

लॉगिन प्रोसेस में आधार नंबर डालें

इतना करते ही Eshram card online application form खुल कर सामने आ जाता है। जिसमें कुछ प्रारंभिक सूचनायें आधार कार्ड के द्धारा उठा ली जाती हैं।

इसके बाद आपको Continue to enter other details पर Click करके आगे बढ़ना है।

Shramik Card Online Form

अब आपको E Shram Card Form Online मोड में भरना है।

सबसे पहले आप अपनी पर्सनल सूचनायें इंटर करें।

अपना वैकल्पिक मोबाइल नंबर डालें।

ईमेल एड्रेस डालें।

आप विवाहित हैं अथवा अविवाहित की स्थिति का चयन करें।

पिता का नाम इंटर करें।

  • अपनी सोशल कैटेगरी का चयन करें।
  • यदि आप OBC / SC / ST वर्ग से हैं तो जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • ब्‍लड ग्रुप की जानकारी दें।
  • विकलांग हैं या नहीं इसकी जानकारी दें।
  • इसके बाद आपको नॉमिनी डीटेल्स भरनी है।
  • नॉमिनी डीटेल्सन भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आप ई श्रम कार्ड फार्म के दूसरे चरण पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आपको अपना परमानेंट तथा अस्थायी पता भरना है व Next बटन पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज में आपको अपनी Education Qualification भरनी हैं। यहां आप अपनी Qualification संबंधी पूरी जानकारी भरें और Next बटन पर Click करें।
  • अगला पेज खुलते ही आपको Occupation तथा कौशल दक्षता संबंधी Information भरनी है। यहां आप अपने व्यवसाय तथा उससे जुड़ी योग्यता की जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अब आप फार्म के अंतिम चरण में पहुंच गये हैं। यहां आप अपनी Bank Details को Enter करें।
  • सबसे पहले अपना नाम भरें।
  • Account Number डालें।
  • IFSC Code इंटर करें।
  • Bank Branch का चयन करें।
  • Last में भरे गये फार्म को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें।
  • इतना करते ही आप मोबाइल से ई श्रम कार्ड के लिये आवेदन कर लेते हैं।
  • After Sometime आपके E Shram Card Application Form का भौतिक सत्‍यापन करके जांच की जाती है और सब कुछ सही पाये जाने के बाद आपको ई श्रम कार्ड बना कर दे दिया जाता है।

E Shram Card Ka Paisa Kab Aayega – श्रमिक कार्ड 1000 रूपये कब मिलेंगें

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने E Sharamik Card धारकों को 500 रूपये भरण पोषण भत्‍ते के रूप में देने की घोषणा की थी। सरकार ने यह पैसा 1000 रूपये की पहली किस्‍त के रूप में श्रम कार्ड धारकों के बैंक खाते में ट्रांसफर भी किया है।

लेकिन बहुत से श्रमिक कार्ड धारकों को अभी तक यह पैसा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं हुआ है, इसलिये वह सभी यह जानना चाहते हैं कि उन्‍हें ई श्रमिक कार्ड का पैसा कब मिलेगा?

तो चलिये हम आपको इस संबंध में कुछ महत्‍वपूर्णं जानकारी दे रहे हैं। ई श्रम कार्ड के तहत यूपी की आदित्‍यनाथ योगी सरकार ने 1.5 करोड़ श्रमिकों के बैंक खाते में 1-1 हजार रूपये की धनराशि क्रेडिट की थी। साथ ही 2.31 करोड़ और मजदूरों / कामगारों के खाते में 1000-1000 रूपये भेजे जाने हैं। पूरे भारत में उत्‍तर प्रदेश ही एक ऐसा राज्‍य है जो अपने राज्‍य में ई श्रम कार्ड धारकों के बैंक खाते में भरण पोषण भत्‍ते के रूप में पैसा दे रहा है। सरकार की मंशा के अनुरूप समय समय पर ई श्रम कार्ड रखने वाले श्रमिकों के बैंक खातों में पैसा भेजा जायेगा। इस बात की जानकारी सरकार के द्धारा समय समय पर प्रेस रिलीज करके दी जायेगी।

E Shram Card Rs 1000 | ई-श्रम कार्ड 1000 रुपया Check? ई श्रमिक कार्ड बैलेंस चेक

E Shram Balance check Kaise Kare : यदि आप यूपी में श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाली 1000 रूपये की किस्‍त का Balance चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको अपनी बैंक शाखा में जाना होगा और वहां अपनी पासबुक में इंट्री करवानी होगी। यदि आपके खाते में ई श्रम कार्ड का पैसा आया होगा तो वह आपकी पासबुक में शो होने लगेगा।

ई श्रम कार्ड को बनवाने के आसान तरीके कौन कौन से हैं

ई श्रम कार्ड को बनवाने के कई तरीके मौजूद हैं, जो आपके लिये सूटेबल हो, आप तरीके को Follow कर सकते हैं

1 – सेल्‍फ रजिस्‍ट्रेशन : इसके जरिये आप घर बैठे मोबाइल अथवा लैपटॉप के जरिये अपना ई श्रम कार्ड पंजीकरण कर सकते हैं।

2 – कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) : यदि आपको मोबाइल / कंप्‍यूटर आदि पर ऑनलाइन फार्म भरना नहीं आता है। तो ऐसे लोगों की सुविधा के लिये कॉमन सर्विस सेंटर खोले गये हैं। आप इन CSC सेंटर पर जाकर ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।

3 – स्‍टेट सेवा केंद्र : श्रमिक कार्ड का पंजीकरण स्‍टेट सेवा केंद्रों पर भी किया जाता है। यदि आप स्‍टेट सेवा केंद्र से श्र‍म कार्ड बनवाना चाहते हैं तो बेशक बनवा सकते हैं।

ई श्रमिक कार्ड कौन नहीं बनवा सकता है?

 E Shram Card केवल असंगठित क्षेत्र के कामगार व मजदूरों के लिये है। यदि आप EPFO व ESIC के सदस्‍य हैं, तो आप यह कार्ड किसी भी हालत में नहीं बनवा पायेंगें।

वह कौन से कारण हैं जिनकी वजह से e-Shram Card Installment अटक सकती है

यदि आपने श्रम कार्ड पंजीकरण कराते समय कोई गलत जानकारी Fill कर दी है अथवा कराई है या फिर अपनी बैंक डीटेल्‍स भरते समय किसी प्रकार की कोई गलती कर दी है तो यकीन मानिये कि आपके बैंक खाते में आने वाला पैसा E Shram का पैसा अटक जायेगा। इसलिये इस प्रकार की गलती को जितना जल्‍दी हो सके ठीक कर लें।

यदि आप श्रम विभाग की अन्‍य किसी योजना का लाभ पहले से ले रहे हैं, तो आपको E Shram Card Yojana 2023 का लाभ नहीं मिलेगा।

ई श्रम कार्ड के लिये जरूरी पात्रता क्‍या है?

  • ई श्रम कार्ड बनवाने के लिये अस‍ंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर / कामगार / श्रमिक होना अनिवार्य है।
  • केवल 16 से 59 साल के कामगार / मजदूर ही इस योजना के‍ लिये पात्र माने जाते हैं।
  • ऐसे आवेदक जो श्रम विभाग की अन्‍य योजनाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं, उन्‍हें इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिये पात्र माना जायेगा।
  • ईपीएफओ तथा एनपीएस से जुड़े हुये व्‍यक्ति ई श्रम कार्ड बनवाने के लिये पात्र नहीं हैं।

ई श्रम की अगली किस्‍त कब आयेगी?

ई श्रम 2023 की अगली किस्‍त जल्‍द आने की संभावना है, यह सरकार का निर्णंय होगा कि वह अगली किस्‍त कब ई श्रमिक कार्ड लाभार्थियों के खाते में भेजेगी।

FAQ – ई श्रमिक कार्ड से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

E Shram Card के लाभ क्‍या हैं?

ई श्रम कार्ड बनवाने के अनेक लाभ हैं, जैसे हर महीने 500 रूपये भरण पोषण भत्‍ते के रूप में मिलना, 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा कवर, मानधन पेंशन योजना योजना का लाभ तथा घर बनाने के लिये सरकार के द्धारा अर्थिक मदत आदि।

क्‍या सरकार किसी का ई श्रम कार्ड रदद कर सकती है?

जी हां, यदि किसी ने गलत तरीके से ई श्रम कार्ड बनवाया है या आवेदन के समय गलत जानकारी प्रदान की है अथवा श्रमिक कार्ड बनवाने वाला असंगठित क्षेत्र का मजदूर नहीं है, तो जांच के दौरान गलत पाये जाने पर ऐसे व्‍यक्तियों का श्रम कार्ड रदद किया जा सकता है।

E Shram Card का पैसा मोबाइल से चेक कैसे करें?

यदि आप मोबाइल के जरिये ई श्रम कार्ड के तहत आने वाले पैसे को चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपके मोबाइल में मोबाइल बैंकिंग ऐप होना जरूरी है। इसके अलावा आप पेटीएम अथवा गूगल पे ऐप के जरिये भी अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपको सबसे पहले ई श्रम पोर्टल के होमपेज पर जाना होगा।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के जरिये लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद श्रमिक कार्ड डाउनलोड के विकल्‍प पर क्लिक करके अपना Eshram Card Download कर सकते हैं।

e-shram gov in login क्‍या है?

e-shram gov in login के जरिये ही ई श्रम पोर्टल में लॉगिन करके श्रमिक कार्ड के लिये आवेदन / स्‍टेटस चेक / डाउनलोड जैसी गतिविधियों को पूरा किया जाता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट E Shram Card Ka Paisa Kab Ayega – ई श्रम कार्ड 1000 रूपये कब मिलेगा 2023 यदि आप Eshram Status Check Balance Check आदि के विषय में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *