मुख्‍यमंत्री घस्‍यारी कल्‍याण योजना में आवेदन कैसे करें? UK Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana

Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana 2023 in Hindi : उत्‍तराखंड सरकार द्धारा मुख्‍यमंत्री घस्‍यारी कल्‍याण योजना का संचालन किया जा रहा है। यह योजना उत्‍तराखंड की ग्रमीण महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

क्‍योंकि पहाड़ी ग्रमीण इलाकों में पशुओं को चारे का इंतेज़ाम करने की अधिकतर जिम्‍मेदारी महिलाओं की होती है। इसलिए उन्‍हें पशुओं को चारा खिलाने के लिए आसपास के जंगलों में जाना पड़ता है।

लेकिन अब Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana के तहत पहाड़ी इलाके की ग्रामीण महिलाओं को अपने पालतू पशुओं के चारे का बंदोबस्‍त करने के लिए आसपास के जंगलों में भटकने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी।

जिससे उनको जंगल के जंगली जानवरों से किसी तरह की क्षति पहुंचने का खतरा भी नहीं होगा साथ ही उनका समय भी बचेगा। यदि आप भी मुख्‍यमंत्री Ghasyari Kalyan Yojana का लाभ प्राप्‍त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारी पोस्‍ट अंत तक पढ़ना होगी।

Contents show

घस्‍यारी कल्‍याण योजना क्‍या है ? What is Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana

Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana Kya Hai
घसियारी कल्‍याण योजना

Ghasyari Kalyan Yojana के तहत उत्‍तराखंड सरकार द्धारा पशुपालको को पौष्टिकआहार प्रदान किया जाएगा।  जिससे पशुओं के दुग्‍ध में वृद्धि होगी साथ ही वह स्‍वस्‍थ भी रहेंगे।

इस योजना के तहत घस्‍यारी महिलाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 2 रुपए प्रति किलो के दर से पॉष्टिक चारा प्रदान किया जाएगा। घस्‍यारी कल्‍याण योजना द्धारा पशुपालको के व्‍यवसाय में वृद्धि के साथ महिलाओं के काम का बोझ भी कम होगा।

Objective of Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana – घस्‍यारी कल्‍याण योजना का उददेश्‍य

पहाड़ी इलाके में घस्‍यारी महिलाओं की दिनचर्या बहुत जटिल होती है। इसलिए उनकी दिनचर्या को थोड़ा आसान बनाने के लिए मुख्‍यमंत्री घस्‍यारी कल्‍याण योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का मुख्‍य उददेश्‍य घसियारी महिलाओं के काम के बोझ को कम करना व पशुओं को पौष्टिक गुणवत्‍ता वाला चारा उपलब्‍ध कराना है।

Highlights of Uttarakhand Ghasyari Kalyan Yojana 2023

  • योजना का नाम – घस्‍यारी कल्‍याण योजना
  • राज्‍य – उत्‍तराखंड
  • लाभार्थी  – उत्‍तराखंड की घस्‍यारी महिलाएं
  • योजना लागू करने की घोषणा किसने की – ग्रहमंत्री अमित शाह ने
  • योजना किसने लागू की – मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी
  • योजना लागू होने का साल – 30 अक्‍टूबर 2021
  • ऑफिसियल वेबसाइट – https://uk.gov.in/

घस्‍यारी कल्‍याण योजना से संबंधित  सवालों के जवाब जो आपकी मदत करेंगे

घस्‍यारी का क्‍या मतलब होता है?

घास काटने वाली महिलाओं को पहाड़ी भाषा में घसियारी कहा जाता है।

Ghasyari Kalyan Yojana  से महिलाओं को क्‍या लाभ होगा?

घस्‍यारी कल्‍याण योजना  के तहत घसियारी महिलाओं को चारा लेने के लिए आस पास के जंगलों में जाने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी।

इस योजना का लाभ किसे प्राप्‍त होगा ?

Uttarakhand Ghasiyari Scheme Grass Rate List
पशुओं के लिये चारे की निर्धारित दर

मुख्‍यमंत्री Ghasyari Kalyan Yojana का लाभ केवल पशुपालकों को प्राप्‍त होगा।

घस्‍यारी योजना के तहत लाभार्थियों को चारा कैसे उपल्‍ब्‍ध कराया जाएगा?

इस योजना के तहत 7,771‍ केंद्रों के माध्‍यम से लाभार्थियों को चारा उपलब्‍ध कराने की योजना बनाई गई है।

Documents required for Ghasyari Kalyan Scheme 2023

मुख्‍यमंत्री घस्‍यारी योजना के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज इस प्रकार हैं

  • पैनकार्ड
  • आधारकार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड / राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक की फोटो कॉपी (With IFSC Code)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (रंगीन)
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र आदि।

Eligibility for Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana

मुख्‍यमंत्री घस्‍यारी कल्‍याण योजना की पात्रता संबंधी नियम इस प्रकार हैं

  • लाभार्थी  महिलाएं उत्‍तराखंड की स्‍थायी निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिलाओं के पास पालतू दुधारू जानवर होना आवश्‍यक है।
  • ग्रामीण इलाके की घस्‍यारी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र मानी जाएंगी।

Benefits of Uttarakhand Ghasyari Kalyan Yojana

Ghasyari Kalyan Yojana के लाभ इस प्रकार हैं

  • घस्‍यारी महिलाओं को सस्‍ती दरों पर चारा उपलब्‍ध कराया जाएगा।
  • महिलाओं को जंगली जानवरों से क्षति पहुंचने का खतरा नहीं होगा।
  • पशुपालको को 25 से 30 किलो के पैक्‍ड सायलेज प्राप्‍त होंगे।
  • घस्‍यारी कल्‍याण योजना के तहत प्राप्‍त पॉष्टिक आहार से दुधारू पशुओं के स्‍वास्‍थ में सुधार होगा।
  • पुशपालकों के दुग्‍ध उत्‍पादन में वृद्धि होगी।
  • घस्‍यारी महिलाओं के जीवन स्‍तर में सुधार आएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत चारें की होम डिलीवरी की भी व्‍यवस्‍था की जाएगी। जिससे महिलाओं को कही जाने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी।

Uttarakhand Ghasyari Kalyan Yojana के लिए Registration कैसे करें

यदि आप Mukhyamantri Ghasyari Kalyan Yojana के लिए Apply करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना पंजीकरण सहकारिता विभाग में कराना होगा।

उत्‍तराखंड घस्‍यारी कल्‍याण योजना में आवेदन करने के लिए अपने विकास खंड में मौजूद सहकारिता विभाग के कार्यालय में जाकर घस्‍यारी कल्‍याण योजना का आवेदन फार्म प्राप्‍त करें।

जब आपको सहकारिता विभाग द्धारा घस्‍यारी योजना का फार्म प्राप्‍त हो जाए तो  फार्म को ध्‍यानपूर्वक भर कर संबंधित कार्यालय में जमा कर दें।

फार्म जमा करने के पश्‍चात आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी। यदि आपने फार्म में पूछी गई जानकारी सही भरी है तो आप इस योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए  पात्र होंगे।

इसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा कर सस्‍ती दरों पर पॉष्टिक आहार प्राप्‍त कर सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ) – उत्‍तराखंड घस्‍यारी कल्‍याण योजना से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्‍न

घस्‍यारी योजना पोर्टल कब लांच होगा?

फिलहाल घस्‍यारी योजना पोर्टल लांच होने की कोई जानकारी उपलब्‍ध नहीं है। सरकार के निर्णय के बाद ही घसियारी कल्‍याण योजना Portal लांच किया जाएगा।

क्‍या इस योजना के तहत महिलाओं को जंगली जानवरों से क्षति पहुंचने पर कोई लाभ मिलेगा?

नहीं, प्रदेश सरकार द्धारा घस्‍यारी कल्‍याण योजना के तहत महिलाओं को जंगली जानवरों से क्षति पहुंचने पर किसी प्रकार के लाभ प्रदान करने की कोई घोषणा नहीं की गई है।

क्‍या अन्‍य राज्‍य के नागरिक Ghasyari Kalyan Yojana के लिए Registration कर सकते हैं?

नहीं,  घसियारी योजना के लिए केवल उत्‍तराखंड के नागरिक ही Registration कर सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट (उत्‍तराखंड) मुख्‍यमंत्री Ghasiyari Kalyan Yojana Me Avedan Kaise Kare –  What is Mukhyamantri Ghasyari Yojana यदि आप घस्‍यारी कल्‍याण योजना से संबंधित कोई अन्‍य प्रकार की जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्‍स के जरिए पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *