दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें? Delhi Ration Card List 2021 – Check Delhi Ration Status

दोस्‍तों आज हम आपको Delhi Ration Card List के बारे में विस्‍तार से जानकारी देंगे। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगें कि किस तरह आप घर बैठे आसानी से Delhi Ration Card list में अपना नाम Check कर सकते हैं।

यह तो आप सभी जानते हैं कि राशन कार्ड से गरीबों (आर्थिक रूप से कमजोर) को सस्‍ती दरों पर खाने की वस्‍तुएं जैसे दाल चावल गेहूं आदि मिलती हैं।

पहले दिल्‍ली जैसे शहर में दिल्‍ली राशन कार्ड लिस्‍ट 2021 में अपना नाम देखने के लिए काफी मशक्‍क्‍त करनी पड़ती थी पर अब इंटरनेट के माध्‍यम से आप चंद मिनटों में अपना नाम आसानी से Ration Card list Delhi  में देख सकते हैं।

अब आपके मन में यह प्रश्‍न उठ रहा होगा कि How to Check Delhi Ration Card List Online in Hindi तो चलिये अब हम आपको दिल्‍ली राशनकार्ड सूची में नाम देखने की प्रक्रिया को step by step बताते हैं।

What is Delhi Ration Card List 2021 – दिल्‍ली राशन कार्ड लिस्‍ट 2021 क्‍या है?

How to Check Delhi Ration Card List Status full Process in Hindi
Delhi Ration Card

यह तो सभी जानते हैं कि सरकार द्धारा राशन कार्ड से खाने का सामान सस्‍ती दरों पर उन गरीब परिवार को प्रदान किया जाता है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है।

देश में सभी राज्‍य सरकार अपने राज्‍य के गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड उपलब्‍ध करवाती हैं। जिसमें दर्ज नामों को आसानी से Online Ration Card List  में देखा जा सकता है।

इसके अलावा राशन कार्ड देश के नागरिकों की सामान्‍य पहचान के भी काम आता है। दिल्‍ली सरकार ने अपने राज्‍य के गरीबों के लिए अलग अलग वर्ग के लिए अलग अलग राशन कार्ड का इंतजाम किया है।

दिल्‍ली सरकार ने सभी वर्गों की आय के अनुसार अलग अलग राशन कार्ड उपलब्‍ध कराए हैं। जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

Delhi Ration Card List कैसे देखें –

यदि आप अपना नाम आसानी से Delhi Ration Card List Status Check करना चाहते हैं तो आपको इस पोस्‍ट को ध्‍यानपूर्वक पढ़ना होगा।

चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अपना नाम दिल्‍ली राशन कार्ड लिस्‍ट 2020-21 में कैसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Department of Food Supplies and Consumer Affairs, GNCT of Delhi के आधिकारिक पोर्टल nfs.delhi.gov.in पर जाना होगा।

Get Your Delhi Ration Card Details

  • होम पेज खुलने के बाद आपको View Your Ration Card Detail का एक विकल्‍प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको एक दिल्‍ली राशन कार्ड ऑनलाइन फार्म दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करे।

Fill Your Some Details

  • Next Page पर आपको इस फा फार्म में अपने परिवार में से किसी भी एक Family Member का नाम डालना होगा।
  • नाम डालने के बाद आपको NFS Application ID डालनी होगी।
  • NFS Application ID डालने के बाद अपने नए राशन कार्ड का नंबर डालना होगा।
  • अब New Ration Card Number डालने के बाद Old Ration Card Number डालें।
  • इसके बाद Search के बटन पर जाकर क्लिक करें।
  • Search बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Delhi Ration Card List में मौजूद आपके राशनकार्ड की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

इसके अलावा आप एक और तरीके से Delhi Ration Card List में अपना नाम चेक कर सकते हैं

Delhi Ration Card List देखने का दूसरा तरीका इस प्रकार है-

ऊपर हमने आपको Check Delhi Ration Card List में अपना नाम देखने का पूरा तरीका बताया था। लेकिन यदि फिर भी आपको अपना नाम चेक करने में कोई परेशानी हो रही है या फिर आप Delhi Ration Card List चेक करने का दूसरा तरीका भी जानना चाहते हैं तो आप इस तरह  राशन कार्ड सूची दिल्‍ली में अपना नाम देख सकते हैं।

Another Methoid for Ration Card

  • लिंक पर क्लिक करते ही आप ऑनलाइन फार्म पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद आप Search By Name Of HOF, Father/Husband Name, House Number या फिर Mobile Number डालकर Delhi Ration Card List में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।

दिल्‍ली राशन कार्ड की सूची में नाम होने के लाभ – Benefits of दिल्‍ली राशन कार्ड

  • यदि आपका नाम Delhi Ration Card List की सूची में है तो आप अपना वोटर आईडी कार्ड बिना किसी परेशानी के आसानी से बनवा सकते हैं।
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए भी राशन कार्ड की आवश्‍यकता पड़ती है। राशन कार्ड की मदत से पासपोर्ट आसानी से बन जाता है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पर भी राशन कार्ड की आवश्‍यकता पड़ती है।
  • यदि आपके पास राशन कार्ड है तो आप बेहद आसानी से सिम कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • राशन कार्ड के माध्‍यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को सस्‍ती दरों पर खाने की वस्‍तुएं जैसे चावल, अनाज और चीनी आदि दिल्‍ली सरकार द्धारा प्रदान की जाती हैं।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे छात्र – छात्राओं को छात्रवत्ति का लाभ प्राप्‍त करने के लिए भी राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

New Ration Card Delhi  के लिए Apply कैसे करें

अभी तक हमने आपको दिल्‍ली राशन कार्ड लिस्‍ट में अपना नाम चेक कैसे करें। इसकी जानकारी दी थी। लेकिन यदि आपने अपने New Ration Card के लिए Apply नहीं किया है तो आज हम आपको इसके बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।

Citizen Corner

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करते ही आप सिटिजन लॉगिन फार्म पर पहुंच जाएंगे।
  • इसके बाद आपको Registration करना होगा।
  • रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद New Ration Card बनवाने के लिए पूरी जानकारी क्रमबद्ध तरीके से भर कर Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका आवेदन पत्र Online Mode पर Submit हो जाएगा। आवेदन पत्र Submit होने के बाद कुछ समय अपना नाम दिल्‍ली राशन कार्ड लिस्‍ट में आने का इंतजार करें और बीच बीच में Delhi Ration Card List में अपना स्‍टेटस देखते रहें।

दिल्‍ली में e-Ration Card Download Kaise Kare

How to Download e-Ration Card in Delhi : दिल्‍ली का फूड एंड सप्‍लाई डिपार्टमेंट राज्‍य के सभी सस्‍ते गल्‍ले के उपभोक्‍ताओं को ई राशन कार्ड घर बैठे डाउनलोड करने की सुविधा भी प्रदान करता है। आप मात्र एक क्लिक से अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के जरिये अपना e-Ration Card Delhi में Download कर सकते हैं।

Citizen Corner

  • लिंक पर Click करते ही आप दिल्‍ली ई-राशनकार्ड के ऑनलाइन फार्म पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आप सबसे पहले अपना राशनकार्ड नंबर डालें
  • HoF का नाम डालें।
  • Hof का आधार नंबर Fill करें।
  • Hof की Date of Birth डालें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर इंटर करें जो आपने NFS Application में दर्ज कराया था।
  • अब आप Continue बटन पर Click करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही एक पॉप अप विंडों खुलती है, जिसमें आपको अपना Delhi e-Ration Card Download करने का Option दिखाई पड़ता है।
  • अब आप डाउनलोड पर क्लिक करके अपना दिल्‍ली ई राशन कार्ड डाउनलोड कर लें।

दोस्‍तों आज की हमारी पोस्‍ट दिल्‍ली राशन कार्ड लिस्‍ट कैसे देखें? Delhi Ration Card List 2021 – Check Delhi Ration Status यदि आप Download Delhi Ration Card से जुड़ी कोई भी अन्‍य जानकारी आपको प्राप्‍त करनी है या फिर कोई भी प्रश्‍न आपके मन में है तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिए पूछ सकते हैं।

1 thought on “दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें? Delhi Ration Card List 2021 – Check Delhi Ration Status”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *