Haryana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana में Apply कैसे करें? अंतरजातीय विवाह योजना हरियाणा 2023

हमारा समाज आज भी जातिवाद नामक गंभीर समस्‍या से जूझ रहा है। इसलिए जातिवाद जैसी गंभीर समस्‍या से निपटने के लिए हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खटटर जी ने Haryana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana का शुभारंभ किया है।

इस योजना के अंर्तगत अपनी कास्‍ट (सवर्णं जाति) से अन्‍य कास्‍ट (अनुसूचित जाति) में विवाह करने वाले जोड़े को को 2.50 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की जाती है। लेकिन यह धनराशि किस प्रकार दी जाएगी इसके लिए आपको हमारी पोस्‍ट को ध्‍यान से पढ़ना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस योजना से प्राप्‍त होने वाली राशि 1.01 लाख रुपए थी। लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 2.50 लाख रुपए कर दिया गया है।

यदि आप भी Haryana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana का लाभ प्राप्‍त करने के पात्र हैं, तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Contents show

Haryana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana क्‍या है?

Haryana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana Application Form Details in Hindi
अंतरजातीय विवाह पुरुस्कार योजना

Haryana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana के तहत यदि कोई लड़का या लड़की अपनी जाति से बाहर (अनुसूचित) में विवाह करता है, तो उसे हरियाणा सरकार की ओर से 2.50 लाख की राशि प्रोत्‍साहन के रूप में प्रदान की जाएगी। हरियाणा सरकार के इस कदम से जातिवाद को खत्‍म करने में मदद मिलेगी।

Highlights of Haryana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana 2023

Mukhya Mantri Samajik Samrasta Antarjatiya Yojana राशि किस रूप में प्रदान की जाएगी?

यदि कोई नव-विवाहित जोड़ा मुख्‍यमंत्री अंतरजातीय विवाह योजना के अंतर्गत आता है, तो उसे 2.50 लाख रूपए की राशि दो किश्‍तों में प्रदान की जाएगी। जिसमें 1,25000 रूपए की राशि लाभार्थियों को विवाह के तुरंत बाद प्राप्‍त हो जाएगी। जबकि 1,25000 रूपए की शेष राशि FD के रूप में 3 साल की अवधि के लिए उनके संयुक्‍त खाते में जमा कर दी जाएगी।

चूंकि प्रोत्‍साहन के रूप में प्रदान की जाने वाली 1,25000 रूपए की शेष राशि FD के रूप में दी जाएगी इसलिए लाभार्थी इसे 3 साल से पहले नहीं निकाल सकते हैं।

Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Shagun Yojana के उददेश्‍य

अंतरजातीय विवाह पुरुस्‍कार योजना का मुख्‍य उददेश्‍य हमारे समाज में जात-पात के भेदभाव को पूर्ण रूप से समाप्‍त करना है। इस योजना के माध्‍यम से लोगों को अंतरजा‍तीय विवाह के लिए प्रोत्‍साहित किया जाएगा।

हरियाणा अंतरजातीय विवाह पुरुस्‍कार योजना के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

Documents Required for Inter Caste Marriages

हरियाणा मुख्‍यमंत्री अंतरजातीय विवाह योजना के लिए ज़रूरी दस्‍तावेज़ इस प्रकार हैं।

Antarjatiya Vivah Yojana (Haryana) के लिए पात्रता

Haryana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana के लिए पात्रता निम्‍नलिखित है।

  • लाभार्थियों में से एक गैर-अनुसूचित जाति व एक अनुसूचित जाति का होना चाहिए।
  • दोनों हरियाणा के स्‍थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए वर की आयु 21 वर्ष और वधू की आयु 18 वर्ष होना आवश्‍यक है।
  • वर-वधू का प्र‍थम विवाह होना चाहिए।
  • लाभार्थी शादी की तारीख के 3 साल के अन्‍दर ही प्रोत्‍साहन राशि के लिए आवेदन कर सकता है।
  • वर और वधू दोनों भारत के नागरिक होना चाहिए।
  • मुख्‍यमंत्री अंतरजातीय विवाह योजना के लाभ
  • समाज से जात-पात का भेदभाव समाप्‍त होगा।
  • अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपत्ति को 2.50 लाख की प्रोत्‍साहन राशि प्राप्‍त होगी।
  • संप्रादायिक एकता का विकास होगा।
  • अंतरजातीय विवाह से होने वाली हिंसा पर रोक लगेगी।

Mukhya Mantri Samajik Samrasta Antarjatiya Vivah Shagun Yojana के लिए Apply कैसे करें?

How to apply for Inter Caste Marriage Haryana in Hindi : यदि आप भी हरियाणा अंतरजातीय विवाह का लाभ प्राप्‍त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्‍यानपूर्वक पढ़ें

सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी समाज कल्‍याण अधिकारी कार्यालय में जाकर Application Form प्राप्‍त करना होगा। इसके बाद आपको Application Form को ध्‍यानपूर्वक पढ़कर उसमें पूछी गई जानकारी जैसे नाम, घर का पता और आपके विवाह के बारे में आदि सब भरना होगा।

इसके पश्‍चात आपको सत्‍यापित जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ आदि फार्म के साथ अटैच करके जिलाधिकारी / समाज कल्‍याण अधिका‍री / अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कार्यालय के पास जमा करना होगा।

यदि Application Form में आपकी द्धारा दी गई जानकारी सही पाई जाती है, तो आपको 2.50 लाख की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाएगी।

अंतरजातीय विवाह योजना से जुड़ी पूरी जानकारी ऑनलाइन कैसे प्राप्‍त करें?

Haryana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana की Details ऑनलाइन मोड में प्राप्‍त करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट haryanascbc.gov.in पर जाएं।

ऊपर दी गई Link पर Click करते ही आप Website के Home Page पर पहुंच जाएंगे।

  • यहां आपको Welfare Schemes का Option दिखाई देगा। आपको इस विकल्‍प पर Click करना है।
  • Welfare Schemes के Option पर Click करने के बाद आपको Social Development Scheme की Link पर Click करना होगा।

Inter Caste Marriage Haryana Scheme Details

  • Link पर Click करने के बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।
  • Next Page पर आपको Mukhya Mantri Samajik Anatarjayatia Samrasta Yojana की लिंक दिखाई देगी।

Mukhya Mantri Samajik Anatarjayatia Samrasta Yojana

  • अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Hariyana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana से संबंधित पूरा विवरण आ जाएगा।

Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana का लाभ किस फाउंडेशन द्धारा प्राप्‍त होता है?

अंतरजातीय विवाह पुरुस्‍कार योजना के द्धारा 2.50 लाख रूपए की प्रोत्‍साहन राशि की सहायता नवविवाहित जोड़े को डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन द्धारा की जाती है।

Frequently Asked Questions (FAQ) – Antarjatiya Vivah Yojana से संब‍ंधित पूछे जाने वाले सवाल

अंतरजातीय विवाह योजना का शुभारंभ किसने किया?

इस योजना का शुभारंभ हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खटटर जी ने किया है।

क्‍या इस योजना के लिए सभी व्‍यक्ति आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, यह योजना केवल इंटर कास्‍ट विवाह करने वाले व्‍यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा अंतरजातीय विवाह का आवेदन फॉर्म जमा कैसे करें?

सबसे पहले Application Form को ध्‍यानपूर्वक पढ़कर उसमें पूछी गई जानकारी जैसे नाम, घर का पता और आपके विवाह के बारे में आदि भरें। इसके बाद सत्‍यापित जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ आदि फार्म के साथ सलंग्‍न करके समाज कल्‍याण अधिकारी कार्यालय  में अथवा अधिकृत विभाग में जमा करें।

हरियाणा अंतरजातीय विवाह पुरुस्‍कार योजना की जानकारी ऑनलाइन मोड पर कैसे प्राप्‍त करें?

आप इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट haryanascbc.gov.in पर जाकर प्राप्‍त की जा सकती है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Haryana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana Me Avedan Kaise Kare यदि आप How to apply for Inter Caste Marriage Haryana से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

1 thought on “Haryana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana में Apply कैसे करें? अंतरजातीय विवाह योजना हरियाणा 2023”

  1. Please share format of both caste certificate and self declartion affidivit under Haryana Mukhya Mantri Antarjatiya Vivah Yojana. Please mail me at email

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *