Rajasthan Work from Home Yojana Registration : राजस्थान में इस साल एक नयी योजना लांच हुई है। इस योजना का नाम Rajasthan Mukhyamantri Work from Home Scheme है। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार के द्धारा राज्य की 20 हजार महिलाओं को घर पर ही निजी क्षेत्र के सहयोग से काम दिलाया जायेगा।
राजस्थान सरकार के मतानुसार कामकाजी महिलाओं के सामने अपना काम / नौकरी निर्बाध रूप से जारी रखना एक बहुत बड़ी समस्या है। अक्सर देखा जाता है, कि शादी के बाद महिलाओं को घर गृहस्थी संभालने के चक्कर में अपनी नौकरी अथवा व्यवसायिक गतिविधियों का त्याग करना पड़ता है।
राजस्थान वर्क फ्रॉम योजना की रूप रेखा इन्हीं महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाई गयी है। राजस्थान की ऐसी महिलायें जो शादी के बाद काम छोड़ चुकी हैं तथा अब अब गृहस्थी की जिम्मेदारियों से मुक्त होकर फिर से काम करना चाहती हैं, उन्हें इस योजना के माध्यम से सरकार घर बैठे ही काम उपलब्ध कराने जा रही है। आगामी 3 सालों में 20 हजार से ज्यादा महिलाओं को फिर से काम पर वापस लाये जाने की योजना है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Rajasthan Work From Home Yojana Online Registration | राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना एप्लीकेशन फॉर्म | Rajasthan Work From Home Yojana Application Form | राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना चयन प्रक्रिया | Rajasthan Mukhyamantri Work from Home Yojana 2023 or Job Work Yojana Announced in Rajasthan Budget 2022-23, 20000 employment Opportunites to women under मुख्यमंत्री Work from Home Scheme, Applications will be invited at Job for Her Portal, Check Details Here Step by Step.
Rajasthan Mukhyamantri Work from Home Yojana 2023 Details
राजस्थान मुख्यमंत्री Work from Home Yojana की घोषणा राजस्थान सरकार ने इस साल बजट सत्र के दौरान की है। लेकिन इस योजना को लांच करने की तैयारियां सरकार ने जनवरी माह में ही पूरी कर ली थीं।
इसका कारण यह है कि पिछले साल राजस्थान में Back to Work Yojana शुरू की गयी थी। जिसके जरिये राज्य की 15 हजार Women को काम पर वापस लाया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इसी योजना में से एक हिस्से को काट कर राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना की शुरूआत की गयी है। दोनों योजनाओं में मुख्य अंतर यह है कि बैक टू वर्क योजना के तहत महिलायें घर के बाहर निकल कर काम करने जा सकती हैं।
वहीं वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत उन महिलाओं को काम दिलाया जायेगा, जो घर की चाहरदिवारी लांघ कर काम करने बाहर जाना नहीं चाहती हैं। इस योजना के तहत राज्य की 20 हजार महिलाओं को घर पर ही काम दिलाये जाने का प्रावधान किया गया है।
Mukhyamantri Work from Home Yojana Key Highlights
- Scheme Name – मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना
- State – राजस्थान
- किसने लांच की – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
- उद्देश्य – विवाह के बाद काम छोड़ चुकी महिलाओं को घर बैठे रोजगार देना
- लाभार्थी वर्ग – राजस्थान राज्य की महिलायें जो शादी के बाद काम छोड़ कर घर गृहस्थी की जिम्मेदारी से मुक्त होकर फिर से काम करना चाहती हैं।
- Launched Date – 2022
- Apply Process – अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें
Mukhyamantri Work from Home Yojana के लिये पात्रता संबंधी नियम
Eligibility Criteria for Mukhyamantri Work from Home Yojana से संबंधित मुख्य नियम आपकी सुविधा के लिये नीचे दिये जा रहे हैं, ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना में Apply करने के लिये Minimum Age 18 वर्ष निर्धारित है।
- ऐसी महिलायें जिनके पास राजस्थान का स्थायी निवास प्रमाण पत्र है, उन्हें Eligible माना जाता है।
- जो महिलायें स्वरोजगार अथवा Job छोड़ चुकी हैं, उन्हें ही योजना के लिये Eligible माना जाता है।
- आवेदक का 10वीं Class Pass होना जरूरी है।
- Single Women, तलाकशुदा व विधवा महिलायें इस योजना में Apply कर सकती हैं।
- Minimum एक वर्ष का अनुभव रखने वाली महिलायें योजना के लिये Eligible हैं।
- व्यवसायिक क्षेत्र में Treand महिलायें योजना के लिये Eligible मानी जाती हैं।
- Also Read :
- नयी पीएम आवास योजना लिस्ट कैसे चेक करें?
- राजस्थान फ्री सैनेटरी पेडस योजना में आवेदन कैसे करें?
- जमीन की रजिस्ट्री कैसे कराई जाती है?
Work from Home Yojana के लिये जरूरी दस्तावेजों की सूची
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशनकार्ड
- शैक्षिक प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- Domicile Certificate
- एक्सपीरियंस प्रमाण पत्र (कम से कम 1 साल का)
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का जीमेल एड्रेस
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के Objectives
राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना की शुरूआत 23 फरवरी 2022 को हुई है। इस योजना के तहत उन महिलाओं को काम प्रदान किया जाना है, जो पारिवारिक बंदिशों के कारण घर से बाहर निकल कर काम करने जाने में असमर्थ हैं।
इस योजना के लिये राजस्थान सरकार ने अपने बजट में 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था की है, इस पैसे को वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण देने तथा Jobs क्रियेट करने के लिये जरूरी माहौल तैयार करने में किया जायेगा।
वर्क फ्राम होम Scheme के Objectives के कुछ बिंदु आपकी सुविधा के लिये नीचे दिये जा रहे हैं, इन्हें पढ़ कर आप जानकारी बढ़ा सकते हैं।
- व्यवसायिक स्वरोजगार / नौकरी छोड़ चुकी महिलाओं करे आर्थिक रूप से स्वालंबी बना कर समाजिक आर्थिक प्रतिष्ठा बढ़ाना।
- घर से दूर जाकर नौकरी करने में परेशानी अनुभव कर रहीं महिलाओं को घर पर ही रोजगार के मौके उपलब्ध कराना।
- काम देने वाले Private Sector तथा Jobs की इच्छुक महिलाओं के बीच Work from Home Yojna के Bridge का निर्मांण करना।
- कौशल विकास Training देकर महिलाओं की Skill को बढ़ाना और अच्छी सैलरी वाले काम को दिलाना।
- कामकाजी अथवा व्यवसायिक क्षेत्र में ट्रेंड महिलाओं के काम छोड़ देने के कारण उत्पन्न कॅरियर गैप को दूर करना।
- राजस्थान के महिला अधिकारिता विभाग तथा CSR संस्था के माध्यम से फिर से रोजगार पाने की इच्छा रखने वाली महिलाओं को Single Window के जरिये Jobs के अवसर उपलब्ध कराना।
- Also Read :
- एक जिला एक उत्पाद योजना लिस्ट कैसे देखें?
- मुंबई बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें?
राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना की विशेषतायें 2023
- Work फ्रॉम Home योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं का चिन्हीकरण करके जरूरत के हिसाब से Re-Skilling तथा UP-Skilling गतिविधियों का संचालन करना।
- संपूर्णं राज्य में Training Camps का आयोजन करना।
- वेबीनार, सेमीनार तथा नेटवर्किंग प्रोग्राम्स के जरिये चिन्हित की गयीं Beneficiary महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना।
- प्रशिक्षण सामग्री, सोशल मीडिया कवरेज, पाठय सामग्री का प्रबंध करना तथा उसे महिलाओं तक पहुंचाना।
- सभी Beneficiary महिलाओं को उनकी Interest के अनुसार से Private Sector के जरिये घर बैठे Job से जोड़ना।
- विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रतिवेदन तैयार करना तथा रिपोर्टिंग करना।
महिलायें Work from Home Yojana के तहत कौन कौन से काम घर बैठे ही कर सकती हैं
- Accounting / फाइनेंस / टैक्स / CS / ऑडिट आदि के काम
- एअरलाइंस / रेलवे रिजर्वेशन / टिकटिंग व ट्रेवल संबंधी सेवायें
- आर्किटेक्ट / इंटीरियर डिजाइनिंग
- ग्राफिक्स डिजाइनर
- कंप्यूटर ऑपरेटर व डाटा इंट्री आदि का काम
- कंटेंट राइटर / एडिटर / स्वतंत्र पत्रकार आदि का काम
- डिजिटल मार्केंटिंग / सीईओ का कार्य
- फैशन डिजाइनिंग का काम
- मार्केटिंग / एडवरटाइजिंग का काम
- Software डेवलपिंग का काम आदि
Mukhyamantri Work from Home Yojana Registration Kaise Kare
राजस्थान Mukhyamantri Work from Home Yojana Registration करने के लिये आपको सबसे पहले राजस्थान सरकार के Initiative जागृति फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वर्क फ्रॉम होम योजना में आवेदन केवल Online Application Form भर कर ही किया जाता है। इसलिये ऑफलाइन फार्म के चक्कर में न पड़ें।
- मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना में आवेदन करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
- ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप जागृति फाउंडेशन के होमपेज पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आपको Register नाम का Option दिखाई देगा। आप इस पर Click करें।
- आपके द्धारा Click करते ही Work from Home Docs Form खुल जाता है।
- इस फार्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को आप सही ढंग से भरें।
- अपना नाम डालें
- मोबाइल नंबर लिखें
- जीमेल एड्रेस डालें
- अपने लिंग की जानकारी दें
- कितने साल हुये काम छोड़े इस बात की जानकारी Select करें
- काम करने के अनुभव वर्ष के आधार पर बतायें
- अपनी रूचि के अनुसार जॉब का चयन करें
- किस इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं जानकारी दें।
- प्रशिक्षित अथवा अप्रशिक्षित होने की जानकारी इंटर करें
- अपना वर्तमान तथा स्थायी पता लिखें
- अंत में फार्म सबमिट कर दें।
- इस प्रकार आपका मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना फार्म ऑनलाइन सबमिट हो जायेगा।
FAQ – Work from Home Scheme से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या वर्क फ्रॉम होम योजना में आवेदन बैक टू वर्क योजना की वेबसाइट पर किया जा सकता है?
जी हां, इस योजना के लिये अलग से वेबसाइट अभी तक लांच नहीं की गयी है, लेकिन बैक टू वर्क योजना में वर्क फ्रॉम होम का स्पष्ट उल्लेख किया गया है, इसलिये आप यहां पर आवेदन कर सकती हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना को बैक टू वर्क योजना से अलग क्यों किया गया?
राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना के तहत महिलाओं को घर पर ही काम दिया जाता है जबकि बैक टू वर्क योजना के तहत महिलायें घर से बाहर निकल कर जॉब पर जा सकती हैं।
Work from Yojana कब लागू हुई?
वर्क फ्रॉम होम योजना 23 फरवरी 2022 को बजट सत्र के दौरान लागू की गयी थी।
मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना पीडीएएफ फार्म डाउनलोड कैसे करें?
इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / आवेदन किया जा सकता है। इसलिये पीडीएफ फार्म मौजूद नहीं है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Rajasthan Work from Home Yojana Registration Kaise Kare | वर्क फ्रॉम होम योजना आवेदन / पंजीकरण / पात्रता / नियम 2023 यदि आप Work from Home Eligibility Criteria से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।