How to Check Bihar Ration Card List Online : दोस्तों, यह तो सभी जानते हैं कि राशन कार्ड से राज्य सरकार द्धारा गरीब वर्ग के परिवारों को रियायती दरों पर अनाज, चावल, चीनी और गेहूं प्रदान किया जाता है।
यदि आप Bihar Ration Card List में अपना नाम Check करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए कहीं भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं है।
आप घर बैठे ही बिहार खाद्धय विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से New Bihar Ration Card List 2021 में अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।
नयी बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक करने लिए आपके पास हाई स्पीड इंटरनेट डाटा व इंटरनेट की जानकारी होना बहुत जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको Step By Step बताएंगे कि Bihar Ration Card List में अपना नाम Online कैसे देखें।
Bihar Ration Card List Online Check कैसे करें? Step by Step जानकारी
How to Check New Bihar Ration Card Yojana List in Hindi –
Bihar Ration Card List में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को Follow करें।
सबसे पहले आप बिहार खाद्धय विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
ऊपर दी गई Link पर Click करने के बाद आप बिहार खाद्ध एवं असैनिक आपूर्ति निगम की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर पहुच जाएंगे।
- यहां आपको RCMS विकल्प पर Click करना है।
- RCMC पर क्लिक करने के बाद Next Page में आप अपने जनपद के नाम का चयन करें और Show के बटन पर Click करें।
- हमने यहां Araria जिले का चयन किया है।
- जैसे ही आप अपने जनपद का नाम Fill करके Show बटन पर क्लिक करेंगे आपको Rural व Urban एरिया की लिस्ट Show करेगी।
- यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो Rural पर व शहरी क्षेत्र के निवासी हैं तो Urban पर Click करें।
- यहां हमने Urban पर Click किया है।
- Urban पर क्लिक करने के बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।
- यहां आपको अपने Town पर Click करना है।
- जैसे कि यहां हमने Araria (Nagar Parishad) पर Click किया है।
- अपने Town पर क्लिक करने के पश्चात आपको सभी राशन कार्ड कोटेदारों के नाम दिखाई पड़ेंगें।
- आप अपने उस कोटेदार (FPS) के नाम पर Click करें।
- इतना करते ही संबंधित FPS के यहां लगे हुये सभी Bihar Ration Card की List खुल कर सामने आ जाती है। जिसका विवरण भी आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगता है।
- यहां आपको अपना नाम या आपके परिवार में जिस सदस्य के नाम राशन कार्ड बना हुआ है। उसका नाम Search करना होगा।
- अब अपना नाम खोजने के पश्चात राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें।
- राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते ही आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा।
- अब आप इसे Print या Download भी कर सकते हैं।
New Bihar Ration Card को कितनो वर्गों में वर्गीकृत किया गया है?
Bihar Ration Card तीन प्रकार होते हैं।
APL Ration Card – APL राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले उन परिवार के लिए उपलब्ध कराया जाता है जिनकी वार्षिक आय 24 हजार से अधिक है।
BPL Ration Card – BPL राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले उन परिवार के लिए उपलब्ध कराया जाता है जिनकी वार्षिक आय 24 हजार रूपए से कम है।
AAY Ration Card – AAY यानि कि अन्त्योदय राशन कार्ड ऐसे परिवार के लिए जारी किया जाता है, जिनकी कोई निश्चित आय नहीं है।
- Also Read :
- दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
- यूपी गन्ना पर्ची व गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें?
Bihar Ration Card List के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पत्र व्यवहार का पता
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- बैक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड नंबर अथवा पावती
- एलपीजी कनेक्शन नंबर आदि
- Also Read :
- प्लास्टिक वाला आधार कार्ड कैसे बनवाया जाता है?
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट में अपना नाम कैसे करें?
बिहार राशन कार्ड सूची के लाभ
- Ration Card के जरिये आप बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।
- वोटर आईडी बनवाने के लिए Ration Card की फोटो कॉपी की आवश्यकता पड़ती है।
- Ration Card के माध्यम से बिहार के लाभार्थी सस्ती दरों पर गेंहूं, चावल, चीनी और कैरोसिन आदि खाद्ध पदार्थ प्राप्त कर सकते हैं।
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए Ration Card की जरूरत पड़ती है।
- Ration Card को पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।
बिहार राशन कार्ड योजना से संबंधित शिकायत रजिस्टर्ड कैसे करें?
यदि आप Bihar Ration Card से संबंधित किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो इसके लिए आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से अपनी शिकायत पंजीकृत कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार खाद्धय विभाग व नागरिक आपूर्ति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- बिहार राशन कार्ड योजना से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिये आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
- ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद आप बिहार खाद्ध एवं असैनिक आपूर्ति वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- यहां आपको Consumer Info के बॉक्स में Submit Grievance का विकल्प दिखेगा।
- आपको Submit Grievance पर Click करना होगा।
- Submit Grievance पर Click करते ही आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।
- Next Page पर आपको अपनी शिकायत व पूछी हुई पूरी जानकारी जैसे नाम, जनपद, ब्लॉक, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि Fill करके व जरूरी दस्तवेजों को Upload करके Register बटन पर Click करें।
- इस पूरे प्रोसेस के बाद आपकी Bihar Ration Card से संबंधित शिकायत रजिस्टर्ड हो जाएगी और आपको पंजीकरण आईडी प्राप्त हो जाएगी। जो आपके शिकायत पंजीकरण की स्थिति चैक करने के काम आएगी।
बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें?
- Bihar Ration Card में मोबाइल नंबर जोड़ने का तरीका निम्न प्रकार है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार खाद्धय विभाग व नागरिक आपूर्ति की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
- यहां आपको Dealer Service के बॉक्स में Register Your Mobile के विकल्प पर क्लिक करना है।
- Click करते ही आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।
- अगले पेज में आपके सामने फार्म खुल जाएगा।
- आपको फार्म में पूछी गई जानकारी जैसे, कस्टमर का नाम, ब्लॉक, जिला और मोबाइल नंबर आदि Fill करके Submit Button पर क्लिक करना है।
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा।
बिहार राशन कार्ड शिकायत पंजीकरण Status Check कैसे करें?
- यदि आपने Bihar Ration Card List से संबंधित शिकायत पंजीकृत की है, तो आप उसकी स्थिति की जांच आसानी से कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको EPDS Bihar की Official वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
- यहां आपको Consumer Info के बॉक्स में Know Grievance Status के Option पर Click करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको Grievance Reg. ID डालकर Get Started के बटन पर क्लिक करना है।
- इस पूरे प्रोसेस के बाद आपके सामने आपकी शिकायत पंजीकरण पूरी स्थिति सामने आ जाएगी।
बिहार राशन कार्ड टोल फ्री नंबर यह रहे
यदि आप खाद्धय वितरण से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत करना चाहते हैं या फिर आपको कोई भी जानकारी प्राप्त करना है, तो आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
- Bihar Ration Card Yojana Toll Free / Helpline Number – 1800 3456 194
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट New Bihar Ration Card List Kaise Dekhe – चेक बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन यदि आप New Bihar Ration Card Yojana List, Mobile Se Bihar Ration Card Suchi Kaise Check Kare से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
बिहार की जनता और उपभोक्ताओं के लिए बेहद आसान भरा तरीका।🌹🌹🌹🌹🌹