मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना यूपी क्या है? Mati Kala Yojana Form / Documents / Eligibility 2022

UP CM Mati Kala Yojana : यूपी मुख्‍यमंत्री माटी कला रोजगार योजना यूपी क्‍या है व माटी कला हम किसे कहते हैं? इसके बारे में आज हम आपको विस्‍तार से बताएंगे।

Mati Kala Yojana का आरंभ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्‍लास्टिक से बने सामान से होने वाले नुकसान को ध्‍यान में रखते हुए किया है।

इस योजना से कुम्‍हार जाति के लोगों को रोजगार तो मिलेगा। साथ ही हम प्‍लास्टिक से होने वाले दुष्‍प्रभाव से भी बच सकेंगे। प्रदेश सरकार ने प्‍लास्टिक से बने सामान के प्रसार पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया है।

आपको बता दें कि माटी कला कुम्‍हार समाज का एक पुश्‍तैनी व्‍यवसाय है। जैसे जैसे हमारी जिंदगी तेज गति से चल रही है। वैसे वैसे मिटटी से बने सामान हमारी जिंदगी से गायब होते जा रहे हैं।

Example के तौर पर पहले हम कुल्‍हड़ में चाय या पानी पीते थे पर अब हम प्‍लास्टिक से बने बर्तन (गिलास और कप आदि ) का उपयोग अधिक करते हैं। जो कि हमारे स्‍वास्‍थ के लिए बहुत ही हानिकारक है।

Contents show

UP Mati Kala Yojana क्‍या है? (What is Matikala Scheme Uttar Pradesh in Hindi)

Mati Kala Yojana Form/Documents/Eligibility Criteria
मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना यूपी

उत्‍तर प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्धोग के माध्‍यम से उत्‍तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्धारा संचालित मुख्‍यमंत्री माटी कला रोजगार योजना यूपी के तहत कुम्‍हार जाति के युवाओं को बैंक के जरिये 10 लाख तक का ऋण बिना किसी ब्‍याज के दिया जाएगा।

Mati Kala Yojana का लाभ पाने के लिए आवेदक को माटी कला योजना उत्‍तर प्रदेश में आवेदन करना होगा। आवेदक का आवेदन स्‍वीकृत होने के बाद ही उन्‍हें इस योजना का लाभ प्राप्‍त होगा।

उत्‍तर प्रदेश में ऐसे काफी परिवार हैं जो चाक के व्‍यवसाय पर ही निर्भर हैं। Mati Kala Yojana UP के माध्‍यम से कुम्‍हार समाज को ऋण लेकर अपने व्‍यवसाय को बढ़ाने का सुनहरा मौका मिलेगा। इसके अलावा Yojana के तहत सरकार युवाओं को इलेक्ट्रिक चाक भी बिल्‍कुल फ्री देगी।

Mati Kala Yojana Latest News 2022 | माटी कला योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

उत्‍तरप्रदेश माटी कला योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सामान्‍य, पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति के युवक – युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कौशल सुधार योजना के अंतर्गत माटी कला योजना के सामंजस्‍य से प्रदान किया जायेगा।

इस बारे में मंडलीय ग्रामोद्धोग प्रशिक्षण केंद्र कालपी के प्राचार्य शिशुपाल सिंह गोयल ने पत्रकार वार्ता में विस्‍तार से जानकारी प्रदान की। उन्‍होंने बताया कि माटी कला योजना उत्‍तरप्रदेश के अंतर्गत 3 दिवसीय आधुनिक उपकरण संचालन, प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

इसके अलावा माटीकला रोजगार योजना के तहत 7 दिवसीय व्‍यवहारिक प्रशिक्षण, 15 दिवसीय माटी कला शिल्‍पकारी प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्र के प्रजापति समाज के परंपरागत माटी कला कारीगरों को मिलेगा।

माटी कला योजना प्रशिक्षण के लिये निर्धारित आयु सीमा क्‍या है

माटी कला योजना व कौशल सुधार योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये लाभार्थी आयु सीमा 18 साल से 45 वर्ष निर्धारित है।

माटीकला प्रशिक्षण किन जिलों में प्रदान किया जा रहा है

माटीकला प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे उत्‍तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदान किये जाने की योजना है। लेकिन वर्तमान में झांसी, ललितपुर, जालौन, बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, इटावा व औरेया के निवासियों को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौका प्रदान किया जायेगा।

Mati Kala Yojana के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवेदन कैसे करें

यदि आप यूपी माटी कला योजना के अंतर्गत कौशल सुधार के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्‍सा बनना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको जनपद के ग्रामोद्धोग अधिकारी कार्यालय, खादी ग्रामोद्धोग बोर्ड में जाकर आवेदन पत्र प्राप्‍त करके आवेदन करना होगा।

उत्‍तर प्रदेश माटी कला योजना के लिए पात्रता / Eligibility For Uttar Pradesh Mati Kala Yojana

उत्‍तर प्रदेश मुख्‍यमंत्री माटी कला योजना के लाभ / Benefits Of Chief Minister Mati Kala Yojana

  • Mati Kala Yojana से कुम्‍हार जाति के बेरोजगारों को रोजगार प्राप्‍त होगा।
  • माटी व शिल्‍पकला उद्धोगों का विकास होगा तथा व्‍यवसाय में वृद्धि होगी।
  • लोग प्‍लास्टिक की जगह मिटटी के बर्तन का अधिक प्रयोग करने को प्रोत्‍साहित होंगें।
  • मिटटी के बर्तन के उपयोग से मिटटी में मौजूद 26 पोषक तत्‍व से स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा।
  • मिटटी के बर्तन को बढ़ावा देने से Chinese Product के Import पर भी रोक लगेगी।
  • मिटटी के बर्तन का अधिक प्रयोग होने से प्‍लाटिक से होने वाले प्रदूषण पर रोक लग सकेगी।
  • Mati Kala Yojana Uttar Pradesh के जरिये मिटटी से बने बर्तन की परंपरा को विलुप्‍त होने बचाया जा सकता है।
  • कुम्‍हार जाति के युवा माटी कला योजना का लाभ उठा कर अपने बनाए हुए बर्तन को आसानी से Online भी बेच सकते हैं और अपना व्‍यवसाय बढ़ाकर अधिक पैसा कमा सकते हैं।
  • इस योजना का सबसे अधिक लाभ हमारे स्‍वास्‍थ व पर्यावरण पर होगा। क्‍योंकि आजकल लोग अधिक से अधिक डिस्‍पोजेबल बर्तन का उपयोग करते हैं। एक बार Use करके फेंक देते हैं।
  • डिस्‍पोजेबल के उपयोग से हमारे शरीर के अंदर हानिकारक कैमिकल पहुंच जाते हैं। जिससे हम गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। इसलिये जाहिर सी बात है कि लोग यदि Mud Product का प्रयोग करेंगें तो उनका स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक रहेगा।
  • साथ ही डिस्‍पोजेबल सामान को यूज करने के बाद कूड़े में फेंकने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसलिए Mati Kala Yojana के माध्‍यम से मिटटी के बर्तन को बढ़ावा देने से हम खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं।

योगी आदित्‍यनाथ माटी कला योजना के मुख्‍य उददेश्‍य (Main Objectives)

उत्‍तर प्रदेश Mati Kala Yojana का मुख्‍य उददेश्‍य कुम्‍हार जाति के युवाओं के व्‍यवसाय को बढ़ावा देना और उनको रोजगार प्रदान करना है अर्थात मिटटी का कार्य करने वाले कारीगरों तथा शिल्पियों के व्‍यवसाय को बढ़ाना है। इसके अलावा प्‍लास्टिक के बने सामान से होने वाले प्रदूषण को दूर करना भी इस योजना का उददेश्‍य है। योजना के अन्‍य उददेश्‍य निम्‍न प्रकार हैं।

  • मिटटी का काम करने वाले कुम्‍हार जाति के लोगों के व्‍यवसाय में वृद्धि तथा उन्‍हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
  • इस योजना का एक और उददेश्‍य कुम्‍हारों को नवीन तकनीक के इस्‍तेमाल को प्रोत्‍साहित करना तथा तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है।
  • इस योजना के तहत माटीकला कारीगरों के लिये स्‍वरोजगार उपलब्‍ध कराने के लिये प्रशिक्षण तथा तकनीकी कार्यशालायें, विकासामत्‍क गतिविधियां संचालित की जायेंगी।
  • माटी कला योजना यूपी के तहत नये प्रशिक्षित कारीगरों को नये डिजाइन के विकास के लिये प्रशिक्षण तथा जरूरी उपकरण उपलब्‍ध कराये जायेंगें।
  • कुम्‍हार जाति के लाभार्थियों को आवास उपलब्‍ध कराना भी इस योजना का उददेश्‍य है।

यूपी माटी कला योजना के लिए महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज (Important Documents)

  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • स्‍थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

उत्‍तर प्रदेश माटी कला योजना के लिए आवेदन कैसे करें

How To Apply for Mati Kala Scheme UP : योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक को कॉमन सर्विस सेंटर / लोकवाणी केंद्र पर  जाना होगा।

  • SCS केंद्र पर आपसे Mati Kala Yojana का एक Online Form भरवाया जाएगा।
  • इसके बाद आपको दिए गए Documents Upload करने के लिए सुविधा सेंटर के कार्यकर्ता को देकर Submit करवाने होगें।
  • इस पूरे प्रोसेस के बाद सुविधा सेंटर / कॉमन सर्विस सेंटर संचालक आपके भरे हुए फार्म को Online Mode में संबंधित एजेंसी के पास भेज देगा।
  • इसके बाद माटी कला बोर्ड उत्‍तरप्रदेश के  द्धारा आपके फार्म की पूरी जांच की जायेगी।
  • यदि आप इस योजना का लाभ पाने योग्‍य होंगे तो आपको राजिस्‍टर्ड या ईमेल के माध्‍यम से सूचित किया जाएगा कि आपका चयन माटी कला योजना यूपी के तहत हो गया है।

नोट : कृप्‍या आप अपना फार्म अच्‍छी तरह पढ़ कर ध्‍यानपूर्वक भरें। ताकि आपको इस योजना का लाभ प्राप्‍त करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पढ़े। यदि आपको फार्म में कुछ समझ न आए तो आप किसी की मदत लेकर भी फार्म भर सकते हैं। फार्म को भर कर 3 से 4 बार चेक करें। (कहीं फार्म में कुछ छूट तो नहीं गया है) उसके बाद ही Final फार्म Submit करें।

Mati Kala Yojana के तहत Bank Loan कैसे मिलता है?

How to Get Bank Loan for Mati Kala Yojana UP : माटी कला योजना में आवेदन करने के बाद चयनित युवाओं को ट्रेनिंग माटी कला बोर्ड उत्‍तर प्रदेश के द्धारा दी जाती है। जिसके बाद प्रशिक्षित कुम्‍हार जाति के युवा अपने पसंदीदा बैंक में ऋण के लिये आवेदन करते हैं। यदि बैंक आपके प्रपोजल से संतुष्‍ट हो जाता है, तो वह आपको ऋण दे देता है। इसलिये बैंक को विश्‍वास में अवश्‍य लें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट मुख्‍यमंत्री माटी कला रोजगार योजना यूपी क्‍या है? Mati Kala Yojana Form/Documents/Eligibility 2022 यदि आप Mati Kala Rin (Loan) के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

14 thoughts on “मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना यूपी क्या है? Mati Kala Yojana Form / Documents / Eligibility 2022”

  1. माटी कला योजना प्रदेश की अतिपिछड़ी जाति कुम्हार के लिए महत्वपूर्ण योजना है।
    इससे उन्हें लाभ मिलेगा और वह आथिर्क रूप से सक्षम बन सकेंगे ।

    Reply
  2. Mai kumhar jati ka person hu mati ki मूर्तियां ya बर्तन banane का काम krta hu mai bhi apna resitration krwana chahta hu to present time registration ho jayega की nahi

    Reply
  3. सहारनपुर में कुम्हार माटी कला विभाग कहा पर है

    Reply
  4. आपकी योजना का नाम माटी कला बोर्ड है। नाम से प्रतीत होता है कि इस बोर्ड का गठन माटी की कला के संवर्द्धन के लिए किया गया है। अब मैं यह जानना चाहता हूं कि यह बोर्ड माटी के कलाकारों के लिए है या केवल कुम्हारों के लिए है। अगर केवल कुम्हारों के लिए है तो इसका नाम माटी कला बोर्ड क्यों रखा गया है । इसका नाम कुम्हार बोर्ड होना चाहिए । यदि माटी के कलाकारों के लिए है तो माटी का काम करने वाला किसी भी जाति का हो सकता है। ।यदि माटी कलाकारों के लिए है तो इस बोर्ड द्वारा कुम्हार जाति का प्रमाण पत्र क्यों मांगा जाता है ?
    उत्तर प्रदेश में माटी का काम करने वाले केवल कुम्हार जाति से ही नहीं गैर कुम्हार जाति से भी है और वे पुस्तैनी माटी कलाकार है।

    Reply
    • जी मान्‍यवर, आपका कहना सही है। लेकिन आपके इस सवाल का उत्‍तर तो उत्‍तरप्रदेश सरकार के द्धारा ही दिया जा सकता है। कृप्‍या इस बारे में सरकार के साथ इस संबंध में पत्र व्‍यवहार करें

      Reply
    • जिला मुख्‍यालय के विकास भवन में जाकर पता कीजिये

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *