(फार्म) Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana 2023 : दोस्‍तों आज हम आपको Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana Kya Hai? |  Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana Form PDF | Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana Apply Online आदि के बारे में पूरी जानकारी विस्‍तार से देंगे।

Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana का अनुसरण राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने 23 फरवरी को राजस्‍थान बजट 2022-23 के दौरान किया। इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना के तहत राजस्‍थान राज्‍य में रहने वाले शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को मनरेगा की तर्ज पर 100 दिन का रोज़गार प्रदान किया जाएगा।

यदि आप भी Shahri Rojgar Guarantee Yojana का लाभ प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हमारी पोस्‍ट Shahri Rojgar Guarantee Yojana 2023 अंत तक ध्‍यानपूर्वक पढ़ना होगी।

Contents show

Highlights of Shahri Rojgar Guarantee Yojana

Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana in Hindi
इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की पूरी जानकारी
  • योजना का नाम – इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
  • शुभारंभ किसने किया – अशोक गहलोत
  • राज्‍य – राजस्‍थान
  • आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन व ऑफलाइन
  • आयु सीमा – 18 से 60 वर्ष
  • आधि‍कारिक वेबसाइट – irgyurban.rajasthan.gov.in/
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू – 9 सितंबर 2022

Shahri Rojgar Guarantee Yojana का उददेश्‍य

इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारंटी योजना का मुख्‍य उददेश्‍य शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को 100 दिन का रोज़गार प्रदान करके उनके जीवन स्‍तर पर सुधार लाना है। इसके अलावा Shahri Rojgar Guarantee Yojana के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर बेरोज़गार परिवारों सशक्‍त व आत्‍मनिर्भर बनाना है।

Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Scheme IndiraRelated सवालों के जवाब जो आपकी मदत करेंगे

शहरी रोजगार योजना का लाभ प्राप्‍त करने कि लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए आप नज़दीकी ई-मित्र तथा ऑनलाइन मोड पर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।

क्‍या जन-आधार कार्ड पर किसी सदस्‍य का नाम नहीं होने पर उसे लाभ प्राप्‍त होगा?

नहीं, यदि जन-आधार कार्ड बना हुआ है पर परिवार के किसी सदस्‍य का नाम उस पर नहीं जुड़ा है तो उसे इस योजना का लाभ प्राप्‍त नहीं होगा।

जन-आधार कार्ड बना हुआ है पर उसमें परिवार के किसी सदस्‍य का नाम नहीं जुड़ा है। इस स्थिति में Shahri Rojgar Guarantee Yojana का लाभ कैसे प्राप्‍त करें?

इसके लिए सबसे पहले आपको जन-आधार कार्ड में नाम जुड़वाना होगा। जन-आधार कार्ड में नाम जुड़ने के बाद ही लाभार्थी इंदिरा गांधी शहरी आवास योजना में आवेदन कर सकता है।

शहरी गारंटी योजना के तहत आवेदनकर्ता को कितने दिन का रोज़गार प्राप्‍त होगा?

आवेदनकर्ता को इस योजना के तहत 100 दिन का रोज़गार प्रदान किया जाएगा।

इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना क्‍या है?

Shahri Rojgar Guarantee Yojana के तहत राजस्‍थान राज्‍य में रहने वाले शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों को मनरेगा की तर्ज पर 100 दिन का गारंटी रोज़गार प्रदान किया जाएगा। राजस्‍थान सरकार द्धारा इस योजना के लिए सालाना 800 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

इस योजना के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 से 60 वर्ष होना आवश्‍यक है। आवेदनकर्ता ई-मित्र तथा ऑनलाइन मोड पर जन-आधार कार्ड के माध्‍यम से निशुल्‍क रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं।

 Document Require for the Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Scheme

शहरी रोज़गार गारंटी योजना के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज़ निम्‍न प्रकार हैं –

  • लाभार्थी का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड आदि।

इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारंटी योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

यदि आप Shahri Rojgar Guarantee Yojana में Online Registration करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्‍यानपूर्वक Step By Step पढ़ें। इसके लिए सबसे पहले आपको शहरी गारंटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करते ही आप डायरेक्‍ट वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana Apply Process
आवेदन यहां पर होगा

यहां आपको कार्य हेतु आवेदन के विकल्‍प पर क्लिक करना है।

कार्य हेतु आवेदन पर क्लिक करते ही आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।

Fill your Jan Aadhar Card Number
यहां जनआधार आईडी डालें

अब यहां आपको जनआधार कार्ड/ जन आधार नामांकन आईडी के ऑप्‍शन पर आईडी दर्ज करना होगी। (यदि आपके पास जनाधार नहीं है तो इसके लिए आपको जन आधार के लिए आवेदन करने हेतु दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।)

Shahri Rojgar Guarantee Yojana Submit OTP Now
ओटीपी दर्ज करें

जनआधार कार्ड/ जन आधार नामांकन आईडी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर 1 OTP आयेगा। जिसे आपको Next Page पर डालना है और Next पर क्लिक करना है।

IRGY Registration Form Online
अब आईआरजेवाई फार्म भरना शुरू करें

इसके बाद इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी फार्म 2023 खुल जाता है।

अब आपको एप्‍लीकेशन फार्म में पूछी गई जानकारी जैसे- आवेदक का नाम, स्‍थाई पता, जन आधार कार्ड नंबर व बैंक का नाम आदि आवश्‍यक जानकारी भरना है।

Job Card Information foe IRGY
जॉब कार्ड संबंधी डीटेल्‍स भरें

इसके बाद आपको जॉब कार्ड हेतु परिवार का विवरण Set करना है और घोषणा पर टिक मार्क करके ‘’आवेदन करें’’ पर क्लिक करना है।

Submit Your IRGY Form
अब आवेदन करें

अंत में सभी आवेदन जमा करे के बटन पर क्लिक करके फार्म सबमिट कर देना है।

ऊपर दिए गए प्रोसेस द्धारा आप ऑनलाइन मोड पर आसानी से Shahri Rojgar Guarantee Yojana के लिए Registration कर सकते हैं।

Benefits and Features of Rajasthan Shahri Rojgar Guarantee Scheme

राजस्‍थान शहरी रोज़गार गारंटी स्‍कीम के लाभ एंव विशेषताएं निम्‍न प्रकार हैं-

  • Shahri Rojgar Guarantee Yojana के लिए राज्‍य सरकार द्धारा 800 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।
  • बेरोज़गारों को रोज़गार प्रदान होगा।
  • राजस्‍थान राज्‍यराजस्‍थान शहरी रोज़गार गारंटी योजना के तहत शहरी क्षेत्र मे निवास करने वाले गरीब परिवारों को 100 दिन का गारंटी रोज़गार प्राप्‍त होगा।
  • इस योजना के माध्‍यम से शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारो की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  •  में शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर में कमी आएगी।
  • यह योजना देश मे सबसे बड़ी Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee योजना है।
  • इंदिरा गांधी शहरी आवास योजना के तहत कोरोना महामारी से प्रभावित परिवार एक बार फिर से सामान्‍य जीवन यापन कर सकेंगे।
  • राजस्‍थान सरकार का यह कदम कोरोना महामारी से पीडि़त व्‍यक्तियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
  • इस योजना के लिए अब तक 2.25 से अधिक परिवार रजिस्‍ट्रेशन करवा चुके हैं।

Eligibility for Shahri Rozgar Yojana Rajasthan 2023

  • आवेदक राजस्‍थान राज्‍य का स्‍थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक राजस्‍थान राज्‍य के शहरी क्षेत्र का होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता बेरोज़गार होना चाहिए।
  • आवेदक का नाम जन-आधार कार्ड में होना चाहिए।

इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना राजस्‍थान में अनुमत कार्य कैसे देखें?

  • Shahri Rozgar Yojana राजस्‍थान में अनुमत कार्य देखने के लिए आप नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्‍यानपूर्वक स्‍टेप बाय स्‍टेप पढ़ें।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्‍थान शहरी रोज़गार गारंटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा।
  • यहां आपको योजना में अनुमत कार्य के विकल्‍प पर क्लिक करना है।
  • योजना में अनुमत कार्य के विकल्‍प पर क्लिक करते ही आपकी कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आप योजना में अनुमत कार्य आसानी से देख सकते हैं।

राजस्‍थान शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत करवाए जाने वाले कार्य

  • स्‍वच्‍छता एवं सेनिटेशन संबंधी कार्य
  • पर्यावरण सरंक्षण संबंधी कार्य
  • अतिक्रमण व अवैध बोर्ड, होर्डिंग्‍स, बैनर आदि हटाना
  • जल संरक्षण संबंधी कार्य
  • हेरिटेज सरंक्षण
  • उद्धानों का रखरखाव एवं अन्‍य कार्य।

शहरी रोजगार योजना राजस्‍थान कार्यालय का पता

IRGY Addressयदि आप योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रोज़गार गारंटी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा। यहां आपको योजना से संबंधित Address, Contact Number तथा Email ID आसानी से प्राप्‍त हो जाएगी।

 (FAQ) – Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या इंदिरा गांधी शहरी आवास योजना के लिए अन्‍य राज्‍य का व्‍यक्ति आवेदन कर सकता है?

नहीं, इस योजना के लिए आवेदन केवल राजस्‍थान के शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब परिवार कर सकते हैं।

क्‍या स्‍मार्टफोन की मदत से आवेदन किया जा सकता है ?

हां, आप स्‍मार्टफोन की मदत से शहरी गारंटी योजना में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Shahri Rojgar Guarantee Yojana से संबंधित जानकारी प्राप्‍त करने के लिए Toll Free Number क्‍या है?

Shahri Rojgar Guarantee Yojana से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्‍या का समाधान प्राप्‍त करने के लिए आप Toll Free Number – 18001806127 पर कॉल कर सकते हैं।

इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना के तहत आवेदकर्ता को आवेदन करने के कितने दिन बाद काम प्राप्‍त होगा?

इस योजना के तहत आवेदनकर्ता को आवेदन करने के 15 दिन में रोजगार उपलब्‍ध कराया जाएगा

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Indira Gandhi Shahri Rojgar Guarantee Yojana Online Registration Kaise Kare यदि आप Shahri Rojgar Guarantee Scheme से सं‍बंधित कोई अन्‍य जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के माध्‍यम से पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *