New PM Awas Yojana List कैसे देखें Mobile से 2022 पूरी जानकारी हिंदी में

PM Awas Yojana List 2022 : दोस्‍तों, आज हम आपको सरकार द्धारा जारी की गई New PM Awas Yojana List 2022 के बारे में विस्‍तार से बताने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PMAY यानि PM Awas Yojana की शुरूआत इसलिए की थी ताकि देश के प्रत्‍येक गरीब परिवार के पास अपना खुद का घर हो।

PM Awas Yojana के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को किफायती दामों पर आवास प्रदान किया जाता है। देश में अधिकतर ऐसे लोग हैं जो पैसे की कमी के कारण छोटी छोटी झुग्गियों, झोपडि़यों में अपना जीवन बिताते हैं। ऐसे में भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना उनके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है।

गरीब तबके के वह लोग जिनके लिए खुद का पक्‍का मकान केवल सपना है, वो अब PM Awas Yojana का लाभ उठाकर स्‍वयं का घर होने का सपना पूरा हो सकेंगे। सरकार द्धारा इस योजना को शहरी व ग्रामीण दो भागों में बांटा गया है।

Contents show

What is PM Awas Yojana List 2022 (PMAY) / पं आवास योजना क्‍या है?

PM Awas Yojana List Status Check Process in Hindi
आवास योजना स्टेटस चेक करने का बेस्ट तरीका

PM Awas Yojana List Kya Hai : यह योजना भारत सरकार ने कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत घर खरीदने के लिए Home Loan पर सरकार द्धारा ब्‍याज पर अधिकतम 2.67 लाख रूपए की सब्सिडी दी जाती है।

इस योजना का लाभ शहरी इलाकों में कच्‍चे मकानों, झुग्गियों में रहने वाले वाले व EWS, LIG व MIG कैटेगरी के व्‍यक्तिों को मिलता है। पीएम आवास योजना का लाभ देश में (गरीब तबके के) करोड़ों लोग प्राप्‍त कर चुके हैं। इस योजना से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के व्‍यक्तियों (जिनकी आर्थिक स्थि‍ति कमजोर है) उनको काफी राहत मिली है।

EWS, LIG व MIG क्‍या है? / What is EWG, LIG And MIG : PM Awas Yojana List 2022

दोस्‍तों, हमने आपको ऊपर बताया था कि PM Awas Yojana के अंतर्गत EWS, LIG व MIG कैटगरी के लोगों को भी सम्मिलित किया जाएगा। लेकिन कुछ लोग EWS, LIG व MIG के बारे में नहीं जानते हैं।

दरअसल PM Awas Yojana के लिए आवेदन करने वाले व्‍यक्तियों के Income Status को दिखाने के लिए EWS, LIG व MIG का प्रयोग किया जाता है। यह तीन वर्ग इस प्रकार हैं-

PMAY लांच करने की तिथि (PM Awas Yojana Launched Date)

PM Awas Yojana को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कमजोर आय के वर्गों को पक्‍का मकान प्रदान करने के लिए 25 जून 2015 को लांच की थी। इस योजना के तहत 31 मार्च 2022 तक निम्‍न आय वर्ग के लोगों के लिए 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है।

पं आवास योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

पीएम आवास योजना में Apply करने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज इस प्रकार है-

  • पैनकार्ड, वोटर आईडी, आईडी प्रूफ ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
  • राष्‍ट्रीयता का प्रमाण जैसे वोटर आईडी अथवा पासपोर्ट
  • आधार नंबर
  • बैंक खाता संख्‍या
  • जो व्‍यक्ति EWS व LIG कैटेगरी में आते हैं, उन्‍हें आय प्रमाण पत्र देना होगा। जिसमें सैलरी स्लिप व आयकर रिटर्न पेश करना अनिवार्य है।
  • फोटोयुक्‍त क्रेडिट कार्ड आदि।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria For PMAY

PM Awas Yojana List के लिए आवश्‍यक पात्रता निम्‍न प्रकार है-

  • आवेदनकर्ता के पास 2 पहिया या 4 पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • यदि परिवार के मुखिया की उम्र 50 साल से ज्‍यादा है, तो मुखिया का पुत्र / उत्‍तराधिकारी को लोन में शामिल किया जाएगा।
  • आवेदन करने वाले व्‍यक्ति के पास अन्‍त्‍योदय या बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
  • निम्‍न आर्थिक वर्ग के आवेदन करने वाले व्‍यक्ति की सालाना आय 3 लाख रुपए व कम आय वर्ग के आवेदनकर्ता की सालाना आय 3 से 6 लाख बीच होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार से कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।

New PM Awas Yojana List 2022 कैसे देखें / How To Check PMAY New List 2022

यदि आपने PM Awas Yojana का लाभ प्राप्‍त करने के लिए आवेदन किया है तो आप इस प्रकार PMAY की नई List में अपना नाम Check कर सकते हैं।

PM Awas Yojana List Beneficiary Status
शहरी आवास योजना स्टेटस चेक
  • Home Page पर आपको Search Beneficiary का विकल्‍प दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
  • Search Beneficiary पर Click करने के बाद आप Search by Name के विकल्‍प पर Click करें।
  • Click करने के बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।

Enter Your Aadhar Number for Beneficiary Status

  • Next Page पर अपना Aadhar Number डालकर Submit बटन पर Click करें।
  • स‍बमिट पर क्लिक करते ही आपके आवेदन की स्थिति व पूरे विवरण के बारे में आपको पता चल जाएगा। यदि आपका नाम आवास योजना लाभार्थी सूची में मौजूद है, तो आपको अपना सपनों का घर बहुत जल्‍द मिल जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कैसे करें। / How To Apply for PMAY

How to Apply for PM Awas Yojana : आवास योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निम्‍न बिंदुओं को ध्‍यान से पढ़ें

  • सबसे पहले PM Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां आपको टॉप पर Citizen Assessment के विकल्‍प पर क्लिक करना है।
  • Citizen Assessment पर Click करने पर आपको Apply Online के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • ध्‍यान रहे Apply Online के विकल्‍प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 4 विकल्‍प और आएंगे।
  • आप अपनी कैटेगरी के मुताबिक उन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे। वहां आपको अपना Aadhar Number और Name (जो आपके आधार कार्ड में लिखा है।) Fill करके Submit करना है।
  • Submit करते ही आपकी कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर Application Form आ जाएगा।
  • आप अपने Application Form में बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्‍य का नाम, जिले का नाम, मकान नंबर आदि सभी जानकारी Fill करें व Declaration Check box पर टिक करें व कैप्‍चा भरें।
  • इसके पश्‍चात Application Form को एक बार ध्‍यान से पढ़कर Submit कर दें।
  • इस तरह आप स्‍वयं ऑनलाइन PM Awas Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों के लिए क्‍या है नई जानकारी?

PM Awas Yojana के आवेदकों के लिए खास खबर यह है कि अब मोदी सरकार ने PMAY CLASS यानि कि Credit Linked Subsidy Scheme के तहत होम लोन पर दी जाने वाली Interest Subsidy की तारीख 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दी है। इस योजना का लाभ 6 से 18 लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों को मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PM Awas Yojana के अंतर्गत Apply करने व होम लोन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्‍त करने के लिए आय समूह EWS व LIG कैटगरी Last Date 31 March 2022 है।

जबकि MIG एक व दो ग्राहक इस योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए 31 March 2021 तक Apply कर सकते हैं।

PMAY शहरी आवास योजना का उद्देश्य क्‍या है?

PM Awas Yojana का मुख्‍य उद्देश्य देश में प्रत्‍येक गरीब परिवार को पक्‍का मकान उपलब्‍ध कराना है। साथ ही सरकार बिल्डिरों की मदत से चुनिंदा शहरों में पक्‍के मकानों का निर्माण करने का प्रयास कर रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरों में भी ऐसे लाखों परिवार हैं जिनके पास स्‍वयं के घर नहीं हैं। अब वह भी PM Awas Yojana में आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।

PMAY का लक्ष्‍य

मोदी सरकार द्धारा PM Awas Yojana के तहत साल 2022 तक भारत में प्रत्‍येक परिवार को पक्‍का मकान उपलब्‍ध कराने का लक्ष्‍य तय किया गया है। साल 2019 तक इस योजना के तहत 100 लाख से अधिक घरों का निर्माण हो चुका है। जब‍कि 31 मार्च 2022 तक निम्‍न आय वर्ग के लोगों के लिए 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है।

PM Awas Yojana List की विशेषताएं

  • PM Awas Yojana List की विशेषताएं इस प्रकार हैं
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक स्‍वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना का लाभ ग्रामीण के अलावा शहर के गरीब परिवार भी उठा सकते हैं।
  • साला 2022 तक 2 करोड़ घरों का निर्माण किया जाएगा।
  • देश के कमजोर आय वर्ग, निम्‍न आय वर्ग व मध्‍यम आय वर्ग को इस योजना का लाभ मिलेगा।

PMAY के लिए CSC में जाकर आवेदन कैसे करें?

यदि आप PM Awas Yojana के लिए स्‍वयं Apply नहीं कर पा रहे हैं तो आप Common Service Center (CSC) यानि कि सामान्‍य सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस फार्म को 25 प्‍लस GST के शुल्‍क पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप अपने सभी आवश्‍यक दस्‍तावेज अपने साथ लेकर जाएं।

प्रधानमंत्री आवास योजना में विवाहित संयुक्‍त रूप से कर सकते हैं आवेदन

PMAY के तहत विवाहित जोड़े में पति और पत्‍नी में से कोई एक या दोनों संयुक्‍त रूप से आवेदन कर सकते हैं। दोनों अलग अलग आवेदन नहीं कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक जोड़े के रूप में आपकी Income को एक इकाई माना जाएगा।

PMAY List 2022 मोबाइल से Check कैसे करें?

  • PMAY मोबाइल से Check करने के लिए सबसे पहले अपने Smart phone में Browser Open करें।
  • अब उसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की आधारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in टाइप कर आगे बढ़ें।
  • PM Awas Yojana List चेक करने के लिये Search Beneficiary पर Click कर Next Page पर जायें।
  • अब आपको अपना Aadhar Number Fill करके Submit के बटन पर Click करना होगा।
  • Click करते ही आपके आवेदन से संबंधित पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट New PM Awas Yojana List Kaise Dekhe Mobile Se यदि आप PMAY List 2022, Pradana Mantri Awas Yojana List, New List Awas Yojana, PM Awas Yojana Beneficiary List से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *