राजस्थान मुख्यमंत्री Anuprati Coaching Yojana Form 2023 कैसे भरें

राजस्‍थान Anuprati Coaching Yojana का शुभारंभ साल 2005 में हुआ था। इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्‍य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग तथा सामान्‍य वर्ग के बीपीएल परिवार के अभ्‍यर्थियों को प्राप्‍त होगा।

Rajasthan Anuprati Coaching  Yojana के अंतर्गत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्‍य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग तथा सामान्‍य वर्ग के बीपीएल परिवार के अभ्‍यर्थी विभिन्‍न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे मेडिकल एवं इन्‍जीनियरिंग के अलावा IIT, CPMT, UPSC, NIT, RPSC व IIM आदि में चयन की तैयारी करने के लिए राजस्‍थान सरकार द्धारा एक लाख रूपए तक की प्रोत्‍साहन राशि प्राप्‍त कर सकते हैं।

यदि आप भी Free Rajasthan Anuprati Coaching Yojana | राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना | Anuprati Coaching Yojana Last Date | फ्री अनुप्रति योजना 2023 में आवेदन कैसे करें। आदि जानकारी विस्‍तार से प्राप्‍त करना चाहते हैं तो इसके लिए हमारी पोस्‍ट अंत तक पढ़ें।

Contents show

Highlights of Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023

योजना का नाम – राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

किस वर्ष में लागू हुई – साल 2005 में

योजना लागू करने वाला राज्‍य – राजस्‍थान

योजना का शुभारंभ – आशोक गहलोत

आधिकारिक वेबसाइट – http://sje.rajasthan.gov.in

योजना में नियम संशोधन – 2012 व 2013

योजना के लाभार्थी – प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्‍यर्थी

आवेदन प्रक्रिया – ऑनलाइन

वर्तमान स्थिति – 2022 में सक्रिय

फीस – निशुल्‍क

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री Anuprati Coaching Yojana से संबंधित जारी किए गए दिशा निर्देश

Anuprati Coaching Yojana - Anuprati Yojana Rajasthan - Anuprati Coaching Yojana Form
अनुप्रति योजना राजस्‍थान की पूरी जानकारी हिंदी में

Rajasthan Anuprati Coaching  Yojana के दिशा निर्देश इस योजना को स्‍वीकृति मिलते ही जारी कर दिए गए हैं। फ्री अनुप्रति कोचिंग योजना के निर्देशानुसार जिन अभ्‍यर्थियो की कोचिंग अनुप्रति स्‍कीम के तहत प्रारंभ हो चुकी है। उन अभ्‍यर्थियों को पुराने दिशा निर्देशानुसार सभी सुविधाएं प्राप्‍त होंगी।

लेकिन राज्‍य के जिन प्र‍तिभावान अभ्‍यर्थियों की कोचिंग व कोर्स अब प्रारंभ किए जाएंगे उन्‍हें राजस्‍थान सरकार द्धारा जारी किए गए नए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

इसके अलावा राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत जो छात्र गांव से बाहर शहर में पढ़ रहे हैं उन छात्रो को राजस्‍थान सरकार द्धारा 40 हज़ार रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी।

Free Anuprati Coaching Yojana Related सवालों के जवाब जो आपकी मदत कर करेंगे

अनुप्रति योजना की अंतिम तिथि क्‍या है?

अनुप्रति योजना 2022 के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 1जुलाई से 25 अगस्‍त 2022 है।

राजस्‍थान अनुप्रति योजना के लिए किन किन दस्‍तावेज़ों की आवश्‍यकता होगी?

  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Verified Copy)
  • बीपीएल प्रमाण पत्र (Verified Copy)
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (Verified Copy)
  • Entrance Exam में Pass करने एवं Educational Institution में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र (Verified Copy)
  • मोबाइल नंबर
  • प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्‍न चरणों में पास होने का प्रमाण पत्र (Verified Copy)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सक्षम अधिकारी द्धारा निर्गत BPL प्रमाण पत्र (Verified Copy)
  • शपथ पत्र (Verified Copy)

अनुप्रति योजना का लाभ किन लाभार्थियों को प्राप्‍त होगा?

इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्‍य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग तथा सामान्‍य वर्ग के बीपीएल परिवार के छात्रों को प्राप्‍त होगा।

क्‍या अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के छात्राएं व छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते है?

हां, अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के छात्राएं व छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

फ्री अनुप्रति स्‍कीम किस राज्‍य में लागू है?

यह स्‍कीम राजस्‍थान सरकार द्धारा राजस्‍थान राज्‍य में लागू की गई है।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 का उददेश्‍य

फ्री अनुप्रति कोचिंग योजना का मुख्‍य उददेश्‍य राज्‍य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्‍य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग तथा सामान्‍य वर्ग के बीपीएल परिवार के अभ्‍यर्थियों को विभिन्‍न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे मेडिकल एवं इन्‍जीनियरिंग के अलावा IIT, CPMT, UPSC, NIT, RPSC व IIM आदि में चयन की तैयारी करने के लिए राजस्‍थान सरकार द्धारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

फ्री अनुप्रति योजना 2023 के लाभ

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्‍थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्‍य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग तथा सामान्‍य वर्ग के बीपीएल परिवार के अभ्‍यर्थियों को प्राप्‍त होगा
  • इस योजना के तहत इंजीनियरिंग व राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद लाभार्थियों को एक हज़ार रूपए धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत RPSC राजस्‍थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा NLU, IIT, NIT, AIMS व IIM के लिए पात्र लाभार्थियों को 50000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ उन गरीब परिवारों के बच्‍चों को प्राप्‍त होगा जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं।

फ्री मुख्‍यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तथ्‍य – (Facts of Free Anuprati Yojana)

फ्री अनुप्रति योजना का लाभ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्‍य पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग तथा सामान्‍य वर्ग के बीपीएल परिवार के वह सभी अभ्‍यर्थी जिन्‍होंने अंतिम परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हों केवल उन्‍हीं अभ्‍यर्थियों को प्रदान किया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत अभ्‍यर्थियों को आरएएस व आईएएस की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर आगे की पढ़ाई करने के लिए राजस्‍थान सरकार की ओर से प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाएगी।

अनुप्रति योजना के अंतर्गत सिविल सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 65000 रूपए की धनराशि व मुख्‍य परीक्षा पास करने पर 30000 रुपए की धनराशि तथा साक्षात्‍कार पास करने पर 5000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।

इस योजना के तहत Union Public Service Commission द्धारा आयोजित की जाने वाली Civil Services Exam के लिए 100000 रुपए की प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाएगी।

राजस्‍थान राज्‍य व अधीनस्‍थ संयुक्‍त सेवा प्रतियोगी एग्‍ज़ाम पास करने पर 50000 रुपए की धनराशि राज्‍य सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी।

लाभार्थियों को राजस्‍थान राज्‍य एंव अधीनस्‍थ संयुक्‍त सेवा प्रतियोगी का प्रारंभिक एग्‍ज़ाम पास करने पर 25000 रुपए धनराशि व मुख्‍य परीक्षा पास करने पर 200000 रुपए की धनराशि तथा साक्षरता पास करने पर 5000 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।

लाभार्थियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए शिक्षण संस्‍थान में प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर राजस्‍थान सरकार की ओर से 50000 रुपए की धनराशि प्रोत्‍साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।

Free Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Online आवेदन कैसे करें ?

फ्री अनुप्रति योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको SSO Portal की Official Website पर जाना होगा।

ऊपर दी गई Link पर Click करते ही आप SSO Portal के Home Page पर पहुंच जाएंगे।

Anuprati Coaching Yojana SSO Portal
आवेदन प्रोसेस शुरू करें
  • यहां आपको Redirect To Sso का Option दिखाई देगा।
  • अब आपको Redirect To Sso के Option पर Click करना है।
  • Click करने के उपरांत सबसे पहले आपको SSO Portal में Login करना है।
  • SSO Portal में Login करने के लिए आपको अपना User ID Password डालकर Enter करना होगा।
  • Login करने के पश्‍चात आपके सामने SSO पर उपस्थित Web Portal की सूची वाला पेज Open हो जाएगा।
Anuprati SJMS
अब एसजेएमएस का चयन करें
  • यहां आपको SJMS पोर्टल पर Click करना है।
  • क्लिक करने के पश्‍चात आपको फिर से लॉग इन पेज दिखाई देगा।

User Dashboard Anuprati

  • अब यहां आप User ID Password डालकर Enter करें।
  • Enter करने के बाद आपके सामने New Page Open हो जाएगा।

Select Anuprati Here

  • यहां आपको List of Scheme के Option पर Click करना है।
  • List of Scheme के Option पर Click करने के पश्‍चात आपके सामने फ्री अनुप्रति योजना का फार्म खुल जाएगा।
Anuprati Scheme Online Form
इस फार्म को सावधानी से भरें
  • अब आप फ्री अनुप्रति योजना का फार्म में पूछी गई जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
  • इसके अलावा Form के साथ हीआपको अपने प्रमाण पत्रों की Verified Copy अपलोड करनी होगी।
  • Form भरने के पश्‍चात Submit Button पर Click करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्‍चात फ्री अनुप्रति योजना का आवेदन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Merit List 2023 देखने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अनुप्रति योजना कीऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा।
  • ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद आप डायरेक्‍ट वेबसाइट के होमपेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको News/Press Release पर Click करना है।
  • Click करने के बाद आपको CM Anuprati Coaching Remaining Merit List Session 2022 के Option पर Click करना है।
  • Click करने के उपरांत आपके सामने PDF File Open हो जाएगी।
  • PDF File Open होने के बादआप Remaining Merit List आसानी से देख सकते हैं।

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री अनुप्रति योजना संशोधित नियम 2012 डाउनलोड करने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अनुप्रति योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा।
  • यहां आपको अनुप्रति योजना (संशोधित नियम) 2012 के विकल्‍प पर क्लिक करना है।
  • Click करने के बाद आपकी Computer Screen पर सभी नियम PDF Format में Open हो जाएंगे।
  • यहां आप Download के Option पर Click अनुप्रति योजना (संशोधित नियम) 2012 आसानी से Download कर सकते हैं।

आर्थिक पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों के लिए फ्री अनुप्रति योजना नियम 2013 डाउनलोड करने का तरीका

  • आर्थिक पिछड़े वर्ग के लाभार्थियों के लिए फ्री अनुप्रति योजना नियम 2013 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Website के Home Page पर जाना होगा।
  • यहां आपको आर्थिक पिछड़े वर्ग के विधार्थियों के लिए अनुप्रति योजना नियम 2013 के Option पर Click करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपकी आपकी कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर सभी नियम PDF Format में खुल जाएंगे।
  • यहां आपको डाउनलोड के विकल्‍प पर क्लिक करना है।
  • Download के Option पर Click करने के बाद आप आर्थिक पिछड़े वर्ग के विधार्थियों के लिए अनुप्रति योजना नियम 2013 आसानी से Download कर सकते हैं।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Selection Process

  • फ्री अनुप्रति योजना के लाभार्थियों में छात्राओं की संख्‍या कम से कम 50 प्रतिशत होगी।
  • इस योजना का संचालन ST वर्ग के लाभार्थियों के लिए जनजाति क्षेंत्रीय विकास विभाग द्धारा किया जाएगा।
  • इसके अलावा Department द्धारा प्रत्‍येक जिलों का लक्ष्‍य निर्धारित किया जाएगा।
  • EWS, SC, OBC तथा MBC के लिए सामाजिक न्‍याय व अधिकारिता विभाग द्धारा किया जाएगा।
  • Minority Class के लिए इस योजना का संचालन Department of Minority Affairs द्धारा किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत अभ्‍यर्थियों का चयन हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट कक्षा में प्राप्‍त अंको के आधार पर किया जाएगा।

IIT व IIM आदि के लिए Application Form Format Download करने का तरीका

  • IIT व IIM के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा।
  • यहां आपको IIT व IIM आदि के लिए Application Form Format Download करने के Option पर Click करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्‍चात आपकी कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर आवेदन पत्र PDF Format में Open जाएगा।
  • अब आप Download के Option पर Click करके IIT व IIM आदि के लिए Application Form Format डाउनलोड कर सकते हैं।

IAS व RAS आदि के लिए Application Form Format Download करने तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Official Website के Home Page पर जाना होगा।
  • यहां आपको IAS व RASआदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने के Option पर Click करना होगा।
  • Click करने के पश्‍चात आपके सामने आवेदन पत्र PDF Format में Open हो जाएगा।
  • Application Form Pdf Format में Open होने के बाद आप Download के Option पर Click करके Application Form Format Download कर सकते हैं।

Anuprati Coaching Yojana Helpline Number व E-Mail ID

यदि आप फ्री अनुप्रति योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए हैल्‍पलाइन नंबर व ईमेल आईडी के माध्‍यम से संपर्क करके अपनी समस्‍या का समाधान आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं।

  • Helpline Number – 18001806127
  • E-Mail ID – raj.sje[एट]rajasthan[डॉट]gov[डॉट]in

मुख्‍यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन स्थिति देखने की प्रकिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Anuprati Yojana की Official Website के Homepage पर जाना होगा।
  • यहां आपको Application Status के Option पर Click करना है।
  • Click करने के बाद आपके सामने New Page Open हो जाएगा।
  • यहां आपको Scheme Name, Year, Application Number व Captcha Code भरकर Get Status के Option पर Click करना है।
  • इस पूरी प्रकिया द्धारा आप Application Status बिना किसी कठिनाई के देख सकते हैं।

Free Anuprati Yojana Feedback Process

  • राजस्‍थान अनुप्रति योजना में फीडबैक देने की प्रक्रिया इस प्रकार है
  • फीडबैक देने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज को ओपन करना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज को ओपन करने के बाद आपको Feedback के Option पर Click करना होगा।
  • Feedback के Option पर Click करने के बाद आपकी कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर Feedback Form खुल जाएगा।
  • यहां आपको फार्म में पूछी गई जानकारी जैसे Subject, Organization, Name, Email ID Contact Number तथा Captcha Code आदि भरकर Submit Feedback पर Click करना है।
  • इस पूरे प्रोसेस द्धारा आप फीडबैक आसानी से दे सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ) – राजस्‍थान फ्री अनुप्रति योजना से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

फ्री अनुप्रति योजना किस राज्‍य में लागू की गई है?

यह योजना राजस्‍थान सरकार द्धारा राजस्‍थान में लागू की गई है।

अनुप्रति योजना हैल्‍पलाइन नंबर क्‍या है?

Helpline Number – 18001806127

मुख्‍यमंत्री अनुप्रति योजना ईमेल आईडी क्‍या है?

E-Mail ID – raj.sje[एट]rajasthan[डॉट]gov[डॉट]in

इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्‍या है?

Official Website – https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/

क्‍या अनुप्रति योजना निशुल्‍क है?

हां, यह योजना पूरी तरह निशुल्‍क है।

क्‍या इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?

जी हां, आप इस योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए ऑनलाइन मोड पर आवेदन कर सकते हैं।

फ्री अनुप्रति योजना के लाभार्थियों में छात्राओं की संख्‍या कितने प्रतिशत है?

इस योजना के लाभार्थियों में छात्राओं की संख्‍या कम से कम 50 प्रतिशत है।

1 thought on “राजस्थान मुख्यमंत्री Anuprati Coaching Yojana Form 2023 कैसे भरें”

  1. राजस्थान सरकार की गरीब छात्रों के लिए अच्छी योजना है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *