[संविदा] Agnipath Scheme के नुकसान क्या हैं – अग्निपथ योजना Protest Details

Agnipath Scheme in Hindi : पिछले मंगलवार 14 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा संबंधी मामलों की मंत्रिमंडल समिति की मंजूरी के बाद देश में एक नयी योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया। इस योजना का नाम Agnipath Scheme रखा गया है।

देश के ऐसे बेरोजगार युवक / युवतियां जो इस योजना के तहत आवेदन करेगें, उन्‍हें 4 साल के लिये अस्‍थायी सैनिक बनाया जायेगा। सेना में बतौर सैनिक चयनित इन युवाओं को योजना के नियम के तहत पहले साल 30 हजार रूपये का माह वार वेतन प्रदान किया जायेगा। जो चौथे साल में बढ़कर 40 हजार रूपये माहवार तक पहुंचेगा।

लेकिन सरकार की महत्‍वाकांक्षी Agnipath Scheme को लेकर पूरे देश के युवाओं में गुस्‍सा धधक उठा है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि जैसे ही रक्षा मंत्री ने ठेके / संविदा / कांट्रेक्‍ट आधारित सेना भरती योजना की घोषणा की, वैसे ही देश के नौजवान युवक युवतियां सड़कों पर आ गये और उन्‍होंनें योजना का विरोध करते हुये ट्रेनों, बसों व नेताओं के घरों को निशाना बनाते हुये उपद्रव करना शुरू कर दिया।

आखिर क्‍या है यह योजना जिसका पूरे देश में जम कर विरोध हो रहा है। आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Agnipath Scheme in Hindi | Agnipath Yojana | Agnipath Protest | Agneepath Age Limit | Agneepath Yojana Form Date | Agnipath Scheme Virodh | अग्निवीर भर्ती योजना आदि के विषय में पूरी जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। कृप्‍या अंत तक अवश्‍य पढ़ें। ताकि इस योजना की बारीकियां आपको समझ में आ सकें।

Contents show

Agnipath Scheme Details in Hindi 2023 (अग्निपथ योजना क्‍या है)

Agnipath Scheme Details in Hindi
अग्निपथ योजना की पूरी जानकारी

Agnipath Scheme Details in Hindi 2023 : अग्निपथ योजना को दिन मंगलवार 14 जून 2022 को लांच किया गया है। यह योजना केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय ने लागू की है। इस योजना को पीएम मोदी सरकार के एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Agnipath Yojana सेना भर्ती से जुड़ी एक महत्‍वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत हर साल 46 हजार अग्निवीरों को भर्ती किया जायेगा। इनमें से 75% अग्निवीर अस्‍थायी सैनिक होंगें, जिन्‍हें 4 साल नौकरी करने बाद सेना से निकाल दिया जायेगा। शेष 25% अग्निवीर सैनिक भारतीय सेना में स्‍थायी नौकरी पाने में सफल होंगें।

जो युवा इस योजना से जुड़ कर नौकरी पाने में सफल होंगें उन्‍हें प्रतिमाह 30 हजार रूपये का वेतन दिया जायेगा जोकि अंतिम व चौथे वर्ष में बढ़ कर 40 हजार रूपये प्रतिमाह हो जायेगा।

4 साल की अवधि पूरी हो जाने के बाद इन अग्निवीरों की सेवा समाप्‍त हो जायेगी और वह भूतपूर्व सैनिक बन जायेंगें। लेकिन इनमें से 25 प्रतिशत अग्निवीर सेना में स्‍थायी नौकरी पाने में भी कामयाब होंगें। जिन्‍हें वह सभी लाभ प्राप्‍त होंगें जो एक स्‍थायी सैनिक को मिलते हैं।

लेकिन सेना से निकाले गये 75 फीसद सैनिकों को सेवा अवधि पूरी होने के बाद अपने अपने घरों को वापस लौटना होगा। इन सैनिकों को सेवा अवधि के उपरांत 11.71 लाख रूपये का कर मुक्‍त सेवानिधि पैकेज प्राप्‍त होगा।

Agnipath Yojana Highlights

  • योजना का नाम – Agnipath Scheme
  • कब लागू की गयी – 14 जून 2022
  • किसने लांच की – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने
  • लाभार्थी वर्ग – देश के बेरोजगार युवा

Agnipath Scheme Ke Nuksan ( अग्निपथ योजना के नुकसान )

  • युवा केवल 4 साल में भूतपूर्व सैनिक बन जायेंगें। जिससे उनके विवाह में दिक्‍कत आयेगी क्‍योंकि सरकारी नौकरी वाले दामाद की इच्‍छा रखने वालों की कोई कमी नहीं है।
  • अग्निवीर स्‍कीम के तहत Pension व ग्रेच्‍युटी आदि नहीं मिलेगी।
  • 75% अग्निवीरों को 4 साल बाद सेवा अवधि समाप्‍त होने के बाद सेना से निकाल दिया जायेगा।
  • निकाले गये अग्निवीर सैनिकों को अर्धसैनिक बलों / राज्‍य पुलिस बलों में नौकरी मिलने की कोई गारंटी नहीं होगी। क्‍योंकि इन बलों में पहले ही रिक्‍त पड़े पदों की संख्‍या बहुत ज्‍यादा है व नई भर्तियां नहीं की जा रही हैं।
  • इन भूतपूर्व सैनिकों को Private Job करके बाकी का जीवन गुजारना होगा। जिसका वेतन 10-12 हजार रूपये मासिक से ज्‍यादा नहीं होगा।
  • अग्निवीर 4 साल बाद खेतों में मजदूरी करने को विवश होंगें।
  • अग्निपथ योजना के कारण सेना में युवाओं के लिये स्‍थायी नौकरी के अवसर घटेंगें।
  • युवाओं का साफ मानना है कि अग्निवीरों का भविष्‍य असुरक्षित है।
  • Agneepath Yojana के तहत सैनिक बनने के बाद अग्निवीर युवा 4 साल बाद ऐसे युवाओं के लिये समस्‍या बन जायेंगें जो पुलिस व अर्धसैनिक बलों में नौकरी पाना चाहते हैं, लेकिन सैनिक बनना नहीं चाहते। यानि युवाओं में भी प्रतिस्‍पर्धात्‍मक संघर्ष होगा।
  • यह Scheme देश के सशस्‍त्र बलों की क्षमता और देश भक्ति के जज्‍बे में कमी ला सकती है।
  • सेना से निकाले गये युवा गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्‍त होकर जीवन बिताने पर मजबूर हो सकते हैं।
  • भारत जैसे विशाल देश जहां की आबादी 130 करोड़ से भी ज्‍यादा है, वहां कम नौकरी वाली नीति से बेरोजगारी विकराल व अराजक समस्‍या बन कर सामने आ सकती है।

Agnipath Scheme के मुख्‍य उद्देश्य

अग्निपथ योजना जिसके तहत अस्‍थायी अग्निवीरों की भर्ती की जानी है को ‘टूर ऑफ डयूटी’ से प्रेरणा लेकर बनाया गया है। इस योजना का डिजाइन टूर ऑफ डयूटी से मिलता जुलता है।

लेकिन अग्निपथ योजना को लाने की पीछे केंद्र सरकार की मंशा देश में सेना पर हो रहे वेतन व पेंशन आदि पर हो रहे खर्चों में कमी लाना है। आपकी जानकारी के लिये यह बताना जरूरी है कि तीनों सेनाओं के वेतन पेंशन के खर्च के लिये वर्ष 2022-23 के लिये केंद्र सरकार ने रक्षा में 5,25,166 करोड़ रूपये की व्‍यवस्‍था की गयी है। जिसमें से केवल पेंशन पर होने वाली कुल रकम 1,19696 करोड़ है। ऐसे में सरकार अब युवाओं को सेना में नयी स्‍थायी नौकरी देने से कतरा रही है क्‍योंकि उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि वेतन और पेंशन पर होने वाले खर्च के लिये पैसा कहां से आयेगा व कैसे खर्च किया जायेगा।

क्‍या अग्निपथ योजना लांच होने के बाद सेना में संविदा / ठेका पद्धति वाली नौकरी का चलन शुरू हो गया है?

जी हां दोस्‍तों, Agneepath Scheme लांच होने के बाद यह स्‍पष्‍ट हो चुका है कि सेना में भी अब संविदा / कांट्रेक्‍ट / ठेका पद्धति वाली भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। जिसके तहत न तो अस्‍थायी नौकरी पाने वाले युवाओं को पूरा वेतन हासिल होगा और न ही पेंशन।

अग्निपथ स्‍कीम का विरोध क्‍यों हो रहा है?

जब से अग्निपथ योजना लांच हुई है, तब से देश भर के युवा जो खुद को अग्निवीर मान चुके हैं, वह सड़क पर उतर कर अपनी नाराजगी सरकार को दर्शा रहे हैं। इसके लिये उन्‍होंनें उग्र प्रदर्शन का सहारा लिया है। पूरा बिहार युवाओं के गुस्‍से का कहर झेल रहा है। यहां प्रदर्शनकारी युवा सड़कों पर उतर कर Agneepath Scheme का विरोध करते हुये ट्रेनों व रेलवे स्‍टेशनों व बसों आदि में आग लगा रहे हैं।

बिहार से शुरू हुये अग्निपथ योजना विरोध की आग हरियाणा, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान उत्‍तरप्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा व पश्चिम बंगाल आदि राज्‍यों तक पहुंच चुकी है। यूपी के बलिया जिले में भी प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है।

देश के अलग अलग राज्‍यों सभी छात्र इस बात पर एक मत हैं कि देश की सशस्‍त्र सेनाओं में अस्‍थायी नौकरी का चलन उनके भविष्‍य को अंधकार मय बना देगा। यही कारण है कि प्रदर्शनकारी छात्र सरकार की किसी बात को सुनने को तैयार नहीं हैं।

Benefits of Agnipath Scheme

  • युवा जिनकी आयु 21 साल है वह केवल 4 साल उपरांत ही भूतपूर्व सैनिक होने का गौरव हासिल कर लेगा।
  • योजना के तहत भर्ती जवानों में से 25% को सेना में परमानेंट नौकरी मिल सकेगी।
  • यह एक Short Term अस्‍थायी नौकरी है, जिसे करने के बाद युवा चाहें तो खेत में काम करके अपना जीवन बिता सकते हैं या फिर कोई प्राइवेट / सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं।
  • 25% अग्निवीर जिन्‍हें सेना में परमानेंट नौकरी मिलेगी, उन्‍हें भी 15 साल के लिये चुना जायेगा।
  • अग्निवीर योजना के तहत भर्ती जवानों को देश की सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाये रखने की खातिर उन्‍हें अग्रिम मोर्चों पर आगे रखा जायेगा।
  • योजना के तहत वायुसेना तथा नौसेना में महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जायेगी।
  • सैनिक बनने के बाद नौजवान अगर उद्धमी बनने का इच्‍छुक है तो उसे वित्‍तीय पैकेज, बैंक लोन आदि प्रदान किया जायेगा।
  • जो जॉब करना चाहते हैं, उन्‍हें केंद्रीय सुरक्षा बलों में राज्‍य पुलिस में प्राथमिकता मिलेगी।
  • इस योजना के तहत युवाओं को सेना में 4 साल बतौर सैनिक काम करने का मौका मिल सकेगा।
  • अग्निवीरों को स्‍थायी सैनिकों की तरह पदक तथा सम्‍मान आदि दिये जायेंगें।
  • जिन जवानों को 4 साल बाद सेना से निकाल दिया जायेगा, उन्‍हें 11.71 लाख रूपये का Tax Free सेवा‍निधि पैकेज प्रदान किया जायेगा।
  • योजना के तहत भर्ती जवानों को पहले साल 30 हजार रूपये का मासिक वेतन प्राप्‍त होगा जो चौथे साल तक बढ़ कर 40 हजार रूपये मासिक हो जायेगा।
  • सेना में काम करने के बाद 4 साल बाद युवा 12वीं के इम्तिहान में बैठ कर 12वीं कक्षा उत्‍तीर्णं कर सकेंगें।

अग्निपथ स्‍कीम के लिये जरूरी पात्रता क्‍या है?

Eligibility Criteria for Agnipath Yojana इस प्रकार है।

इस योजना के तहत देश के किसी भी राज्‍य के ऐसे युवा जो 10 कक्षा पास कर चुके हैं, वह इस योजना के लिये पात्र मानें जायेंगें।

Age Limit for Agniveer Scheme

Agneepath Yojana Age Limit

अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने के लिये Age Limit for Agniveer 17 साल 6 माह से लेकर 21 वर्ष निर्धारित की गयी है।

क्‍या अग्निपथ योजना के तहत पेंशन व ग्रेच्‍युटी आदि मिलने का प्रावधान है

जी नहीं, अग्निपथ योजना ठेका / संविधा अधारित भर्ती योजना है। इस योजना के तहत अग्निवीरों को केवल 4 साल की अस्‍थायी नौकरी हासिल होगी। इन्‍हें सेवा अवधि के बाद पेंशन आदि नहीं दी जायेगी। 4 साल बाद निकाले सभी युवा भूतपूर्व सैनिक बन जायेंगे लेकिन पेंशन लाभ प्राप्‍त नहीं कर सकेंगें।

अग्‍निपथ योजना को लेकर सरकार का क्‍या कहना है?

केंद्र सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि वह इस योजना को सेवारत सैन्‍य अधिकारियों से 2 साल चर्चा करने के बाद लेकर आये हैं। इस योजना  का प्रस्‍ताव सैन्‍य अधिकारियों के विभाग ने तैयार किया है।

इस संबंध में जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख का कहना है कि ‘’योजना का मकसद सशस्‍त्र बलों की भर्ती में आमूलचूल परिवर्तन लाना है।‘’

इसके अलावा एडमिरल आर हरि कुमार, नौसेना प्रमुख ने योजना को लेकर कहा कि ‘’योजना सशस्‍त्र बलों में भर्ती की व्‍यापक प्रतिभा संचय सुनिश्चित करेगी।‘’

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योजना को लेकर जो स्‍टेटमेंट दिया है वह इस प्रकार है, अग्निवीर को राज्‍यों व केंद्रीय मंत्रालयों की नौकरियों में प्राथमिकता दी जायेगी। उन्‍हें पूर्व सैनिक के कोटे का भी लाभ मिलेगा।‘’

Agnipath Scheme से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या Agnipath Scheme लांच होने के बाद सेना की रेजीमेंटल प्रणाली में कोई बदलाव होगा?

अग्निपथ योजना लांच होने से सेना की रेजीमेंटल प्रणाली में कोई बदलाव नहीं होगा। सरकार का कहना है कि नई योजना के तहत होने वाली भर्ती में अग्निवीरों की संख्‍या सशस्‍त्र सैन्‍य बलों की कुल संख्‍या का 3% होगी।

क्‍या देश के युवा नई योजना को अपने लिये नुकसान देह मान रहे है

जी हां, देश का हर नौजवान अपने जीवन काल में एक अदद सरकारी व स्‍थायी नौकरी का सपना देखता है। युवाओं का साफ मानना है, कि नई योजना उनके भविष्‍य को अंधकार मय बना देगी। 4 साल की सेवा अवधि के बाद उनका भविष्‍य अंधकार मय हो जायेगा। क्‍योंकि दूसरे अन्‍य रोजगार में उन्‍हें सफलता मिलेगी अथवा नहीं यह कोई नहीं जानता।

Agnipath Scheme Pdf Guidelines Download कैसे करें

यदि आप Agnipath Scheme Pdf Guidelines Download करना चाहते हैं, तो आप यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

क्‍या विरोध के बाद सरकार ने Agniveer Age Limit में संशोधन किया है?

जी हां, सरकार ने विरोध को देखते हुये साल 2022 के लिये अभ्‍यर्थी की आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ा कर 23 साल कर दिया है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट [संविदा] Agnipath Scheme Ke Nuksan Kya Hai – Agneepath Yojana Protest Details यदि आप Agniveer Yojana Rules के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *