Bharat QR Code क्या होता है – Bharat QR Code Customer Care / Helpline Numbers

Bharat QR Code in Hindi : भारत सरकार ने Cashless System को बढ़ावा देने के लिए Bharat QR Code की सुविधा देश में लांच की है। QR Code को Quick Response Code भी कहा जाता है। Bharat QR Code के माध्‍यम से सभी लोग आसानी से बिना किसी परेशानी के भुगतान कर सकते हैं।

पहली बार इसे Japan के Automotive Industry के लिए इस्‍तेमाल किया गया था। Bharat QR Code को NPCI, Visa, MasterCard व American Express के साथ जोड़ा गया है। देश में भारत क्‍यू आर कोड की सुविधा सभी भारतीय बैंकों में उपलब्‍ध नहीं है। अभी केवल 15 बैंकों में Bharat QR Code की सुविधा उपलब्‍ध है। लेकिन जल्‍द ही अन्‍य बैंकों में भी इसकी सुविधा उपलब्‍ध हो जाएगी।

Bharat QR Code में आप BHIM App के माध्‍यम से डायरेक्‍ट अपने खाते से दुकानदार को पेमेंट कर सकते हैं। जबकि Paytm, Freecharge आदि Mobile Wallet से पेमेंट करते समय पहले बैंक खाते को जोड़ना पड़ता है फिर पेमेंट कर पाते हैं। इसलिए मोबाइल वॉलेट की तुलना में भारत क्‍यू आर कोड से भुगतान करना ज्‍़यादा आसान है।

Bharat QR Code क्‍या है?

What is Bharat QR Code in Hindi
All About Bharat QR Code

What is Bharat QR Code : यह कोड बहुत सारे Black Points से बना Box के आकार का होता है। इसके बैकग्राउंड का Colour White है। आपको इसमें कुछ लिखा हुआ नहीं दिखाई देगा पर इसमें जानकारियां स्‍टोर रहती हैं। जिसे स्‍कैनर के माध्‍यम से डिकोड किया जाता है।

भारत क्‍यू आर कोड का इस्‍तेमाल करने के लिए व्‍यापारी और ग्राहक दोनों के पास स्‍मार्टफोन होना आवश्‍यक है। इसे मोबाइल से स्‍कैन करके बड़ी आसानी से किसी को भी भुगतान किया जा सकता है।

भारत क्‍यूआर कोड के लाभ | Benefits of Bharat QR Code

  • भारत क्‍यू आर कोड के लाभ इस प्रकार हैं
  • भारत क्‍यू आर कोड के माध्‍यम से आसानी से किसी को भी भुगतान किया जा सकता है।
  • इसमें पिन या अन्‍य कोई व्‍यक्तिगत जानकारी बताने की आवश्‍यकता नहीं है।
  • यह पूरी तरह सु‍रक्षित है। इसमें किसी तरह की धोखाधड़ी का होने का खतरा नहीं है।
  • यह ग्राहकों के साथ साथ दुकानदारों के लिए काफी सहायक है। इसकी मदत से व्‍यापारी बिना किसी POS Machine के इस्‍तेमाल से पेमेंट प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • इसका इस्‍तेमाल करने पर ग्राहक को पेमेंट करने के लिए Credit Card व Debit Card की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी।
  • भारत क्‍यू आर कोड का इस्‍तेमाल करने के लिए किसी Wallet Application को मोबाइल पर डाउनलोड करने की आवश्‍यकता नहीं है।
  • Also Read :
  • नयी पीएम आवास योजना लिस्‍ट कैसे देखें?
  • यूपी गन्‍ना पर्ची ऑनलाइन कैसे देखें?

भारत क्‍यूआर कोड देश की किन बैंकों में उपलब्‍ध है?

हमने ऊपर आपको बताया था कि भारत क्‍यू आर कोड की सुविधा अभी देश की केवल 15 बैंकों में उपलब्‍ध है। जिनके नाम इस प्रकार हैं।

  • HDFC Bank Ltd
  • ICICI Bank Ltd
  • Punjab National Bank
  • IDBI Bank Ltd
  • State Bank of India
  • RBL Bank Ltd
  • Union Bank of India
  • Yes Bank Ltd
  • Vijaya Bank
  • Axis Bank
  • Bank of Baroda
  • Karur Vysya Bank
  • DCB Bank Ltd
  • City Union Bank
  • Bank of India

इनके बैंकों के अलावा VISA, RuPay व MasterCard धारक भी भारत क्‍यू आर कोड सुविधा का लाभ प्राप्‍त कर सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जल्‍द ही American Express को भी भारत क्‍यू आर कोड से जोड़ा जाएगा।

Bharat QR Code से Payment कैसे करें?

How can I get Bharat qr Code : दोस्‍तों, आप BHIM App के माध्‍यम से भारत क्‍यू आर कोड का इस्‍तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

भारत क्‍यू आर कोड से पेमेंट करने के लिए आपके स्‍मार्टफोन में BHIM App होना आवश्‍यक है।

Install Bhim UPI App For B. QR

  • यदि आपके मोबाइल में BHIM App नहीं हैं तो इसे Play Store पर जाकर तुरंत Install कर लें।
  • अब आपको अपना बैंकिंग App खोलना है और उसके माध्‍यम से QR Code को स्‍कैन करना है।
  • इसके बाद आपको जितने पैसे ट्रांसफर करना है, उतने रूपए भर दें।
  • इसके बाद आपको 4 अंकों का गुप्‍त कोड टाइप करना है।
  • आपके पैसे तुरंत ट्रांसफर हो जाएंगे।
  • साथ ही पैसे ट्रांसफर होने के बाद ग्राहक व दुकानदार दोनों को Payment का Notification प्राप्‍त हो जाएगा।

Bharat QR Code से भुगतान करने का आसान तरीका

  • भारत क्‍यू आर कोड से भुगतान करने का तरीका Step By Step इस प्रकार है।
  • BHIM App अपने मोबाइल में Install करें।
  • अपना ऐप Open करें।
Scan Your Code Now
Scan Your Code
  • दुकानदार का QR Code स्‍कैन करें।
  • भुगतान की राशि टाइप करें।
  • 4 अंकों का पिन (गुप्‍त कोड) टाइप करें।
  • इस पूरा प्रोसेस के बाद तुरंत भुगतान हो जाएगा।
  • इसके पश्‍चात भुगतान से संबंधित मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

Other Application से क्‍यों अलग है भारत क्‍यू आर कोड Payment

भारत क्‍यू आर कोड Payment अन्‍य एप्‍लीकेशन से इसलिए अलग है क्‍यों कि इसे वह सभी व्‍यक्ति प्रयोग कर सकते हैं जिनके पास Debit Card, Bank Account या Mobile Wallet है। यह सभी पर काम करता है।

जबकि पहले अन्‍य एप्‍लीकेशन जैसे Paytm से भुगतान करने पर आपके मोबाइल और भुगतान प्राप्‍त करने वाले दोनों के पास Paytm Account होना आवश्‍यक था। तभी आप भुगतान कर पाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है।

भारत क्‍यू आर कोड से पहले भी भारत में QR Code से किया जाता था Payment

भारत में पहले भी QR Code के जरिये भुगतान किया जाता था। देश में कई ऐसी Wallet और Card कंपनियां थी जो QR Code के माध्‍यम से भुगतान स्‍वीकार करती थीं पर उनकी कुछ सीमायें निर्धारित थीं। जैसे यदि आप Paytm QR Code के माध्‍यम से भुगतान कर रहे हैं हैं तो आप केवल Paytm पर ही भुगतान कर सकते हैं।

भारत क्‍यूआर कोड की विशेषताएं

  • भारत क्‍यू आर कोड इस्‍तेमाल करने में बहुत ही आसान है।
  • इससे Digital Payment और अधिक आसान बन जाएगा।
  • इससे दुकानदारों को काफी लाभ मिलेगा क्‍योंकि ग्राहक द्धारा भारत क्‍यू आर कोड के माध्‍यम से किया जाने वाला भुगतान ग्राहक के खाते से कटकर सीधा दुकानदार के खाते में पहुंच जाएगा।
  • भारत क्‍यू आर कोड से भुगतान करने पर व्‍यापारियों को किसी प्रकार की Transaction फीस भी नहीं देना पड़ेगी।
  • भारत क्‍यू आर कोड के माध्‍यम से तुरंत बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं।

भारत क्‍यूआर कोड से पहले भारत सरकार ने यह एप्‍प लांच किया था

भारत क्‍यू आर कोड से पहले मोदी सरकार ने BHIM App साल 2017 में लांच किया था। इसी को ध्‍यान में रखते हुए कैश लेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एक Common QR Code लांच किया। जिसको भारत क्‍यू आर कोड नाम दिया गया।

भारत क्‍यू आर कोड कस्‍टमर केयर नंबर क्‍या हैं?

Bharat QR Code Customer Care Helpline Numbers

  • स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया – 1800 425 3800
  • यस बैंक – 1800 2000
  • इंडसलैंड बैंक – 1800 500 5004
  • एक्सिस बैंक – 1860 419 5555
  • पंजाब नेशनल बैंक – 1800 180 222
  • कैनरा बैंक – 1800 425 0018
  • एचडीएफसी बैंक – 1800 425 4332
  • आईसीआईसीआई बैंक – 1800 103 8181
  • सिंडीकेट बैंक – 1800 3011 3333
  • बैंक ऑफ बड़ौदा – 1800 102 4455
  • फेडरल बैंक – 1800 420 1199
  • आंध्रा बैंक – 1800 425 1515
  • लक्ष्‍मी विलास बैंक – 1800 425 2233
  • विजया बैंक – 1800 425 5885
  • RBL Bank – 1800 123 8040
  • देना बैंक – 1800 233 6427
  • करूर वैसया बैंक – 1860 200 1916
  • सिटी यूनियन बैंक – 044 7122 5000
  • आईडीएफसी बैंक – 1800 419 4332
  • यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया – 1800 345 0345
  • बैंक ऑफ इंडिया – 1800 22 0229
  • आईडीबीआई बैंक – 1800 200 1947
  • सारस्‍वत कोऑपरेटिव बैंक – 1800 22 9999
  • साउथ इंडियन बैंक – 1800 425 1809
  • इक्विटीज स्‍मॉल फाइनेंस बैंक – 1800 103 1222
  • यूको बैंक – 1800 274 0123
  • वर्डलाइन (सर्विस प्रोवाइडर टू SBI) कॉल सेंटर – 1860 233 2332
  • हिताची (सर्विस प्रोवाइडर टू SBI) कॉल सेंटर – 1800 425 0727

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Bharat QR Code Kya Hota Hai – Bharat QR Code Se Payment Kaise Kare यदि आप भारत क्‍यू आर कोड Customer Care Number से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

1 thought on “Bharat QR Code क्या होता है – Bharat QR Code Customer Care / Helpline Numbers”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *