Rajasthan Free Sanitary Pads Yojana में Apply कैसे करें? निशुल्क सेनेटरी पेडस राजस्थान

How to Apply Free Sanitary Pads Yojana 2023 : महिलाओं को पीरियडस को लेकर झिझक होने के कारण वह Sanitary Pads की जगह कपड़ा या फिर राख का इस्‍तेमाल कर लेती हैं। जो कि महिलाओं के लिए बहुत ही घातक होता है। बार बार कपड़े का इस्‍तेमाल करने से महिलाओं को जानलेवा बीमारी हो सकती है। जिससे उनकी जान भी जा सकती है।

इसलिए सभी महिलाओं को पीरियडस के दौरान कपड़े का इस्‍तेमाल न करके सेनेटरी पेडस का इस्‍तेमाल करना चाहिए। हाल ही में छात्राओं व महिलाओं के स्‍वास्‍थ को ध्‍यान में रखते हुए राजस्‍थान सरकार ने बजट 2021 में राज्‍य की सभी बेटियों व महिलाओं को Free Sanitary Pads Yojana के तहत पेडस वितरित करने की घोषणा की थी।

यदि आप भी राजस्‍थान फ्री सेनेटरी पेडस के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारी पोस्‍ट Rajasthan Free Sanitary Pads Yojana के लिए Apply कैसे करें? राजस्‍थान निशुल्‍क सैनेटरी पेडस, Menstrual Hygiene Pads कैसे प्राप्‍त करें? Free Sanitary Pads Yojana के लिए पंजीकरण कैसे करें? को ध्‍यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Contents show

Rajasthan Free Sanitary Pads Yojana 2023 के द्धारा छात्राओं व महिलाओं को जागरुक किया जाएगा

Free Sanitary Pads Yojana Benefits
राजस्‍थान निशुल्‍क सेनेटरी पेड वितरण योजना

हमारे देश में आज भी मासिक धर्म को अछूत व बुरा माना जाता है। इसलिए छात्राएं व महिलाएं मासिक धर्म पर खुल कर बात नहीं करती हैं व पीरियडस टाइम को सभी से छिपाने का प्रयास करती हैं।

लेकिन अब हमारे समाज में पीरियडस को लेकर लगातार जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि सभी महिलाएं पीरियडस को लेकर अपनी सोच में बदलाव लाएं और खुलकर अपनी बेटियों व अन्‍य महिलाओं से मासिक धर्म पर होने वाली समस्‍याओं पर बात कर सकें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज भी 50 प्रतिशत से अधिक महिलाएं मासिक धर्म के दौरान कपड़े का इस्‍तेमाल करती हैं। पीरियडस के दौरान महिलाओं का कपड़ा इस्‍तेमाल करने के मुख्‍य कारण है, सेनेटरी पैड की कीमत जिसके कारण महिलाएं व छात्राएं सैनेटरी पैड की जगह कपड़ा या अन्‍य चीज़ों का इस्‍तेमाल कर लेती हैं जिसकी उनको कोई कीमत नहीं देना पड़ती है।

लेकिन अब राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं के स्‍वास्‍थ को ध्‍यान में रखते हुए व पीरियड को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए राजस्‍थान बजट 2021 में राज्‍य की सभी महिलाओं व छात्राओं को Free Sanitary Pad वितरित करने की घोषणा की थी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्‍येक महिला को हर महीने 12 सैनेटरी पेडस वितरित किये जाएंगे। आपको बता दें कि राजस्‍थान सरकार इस योजना के लिए 200 करोड़ रूपए खर्च करने जा रही है।

Highlights of Free Sanitary Pads Yojana 2023

राजस्‍थान फ्री सैनेटरी पेडस योजना के लाभ ( Benefits of Free Sanitary Pads )

  • इस योजना का लाभ राजस्‍थान की प्रत्‍येक महिलाओं व बालिकाओं को प्राप्‍त होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्‍येक महिलाओं व बालिकाओं को हर महीने 12 Sanitary Pads प्राप्‍त होंगे। जिससे उन्‍हें बाज़ार से Pads खरीदने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सेनेटरी Pads वितरित करने के अलावा इसके इस्‍तेमाल करने का तरीका तथा इस्‍तेमाल करने के बाद इसे किस तरह नष्‍ट किया जाएगा इसके बारे में भी पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • महिलाओं व बालिकाओं को गंदा कपड़ा इस्‍तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
  • सेनेटरी पेडस का इस्‍तेमाल करने से महिलाएं व छात्राएं घातक बीमारी से बच सकेंगी।
  • इस योजना के माध्‍यम से पीरियड को लेकर मिथक को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
  • Also Read :
  • नयी प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्‍ट कैसे देखें?
  • एक जिला एक उत्‍पाद योजना लिस्‍ट कैसे देखें?

राजस्‍थान फ्री Sanitary Pads Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी Menstrual Hygiene Scheme के अंतर्गत Free सेनेटरी पेडस का लाभ प्राप्‍त करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको स्‍वास्‍थ केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों, कॉलेज व स्‍कूल में जाकर Registration कराना होगा।

चूंकि यह योजना राज्‍य की सभी महिलाओं व बालिकाओं के लिए है इसलिए आपको इस योजना के लिए आवेदन करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। आपको केवल ऊपर बताए गए केंद्रों में जाकर आवश्‍यक दस्‍तावेज़ों को सबमिट करना होगा। जिसके बाद लाभार्थी महिलाएं व बालिकाएं प्रत्‍येक महीनें आसानी से 12 Free Sanitary Pads प्राप्‍त कर सकती हैं।

Rajasthan Free Sanitary Pads Yojana के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज़

राजस्‍थान मुफ्त सैनेटरी पेडस योजना के लिए ज़रूरी दस्‍तावे़ज़ इस प्रकार हैं

  • मोबाइल नंबर
  • भामाशाह कार्ड
  • आधार कार्ड
  • स्‍कूल आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

Frequently Asked Questions (FAQ) – राजस्‍थान मुफ्त सैनेटरी पेडस योजना से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल

राजस्‍थान मुफ्त सैनेटरी पेडस योजना का शुभारंभ कब हुआ?

इस योजना का शुभारंभ 2021 में हुआ था।

फ्री सेनेटरी पेडस योजना किसने शुरू की?

यह योजना राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत द्धारा शुरू की गई है।

राजस्‍थान फ्री पेडस योजना का लाभार्थी कौन कौन होगा?

इस योजना की लाभार्थी राज्‍य की सभी महिलायें व छात्राएं होंगी।

निशुल्‍क सैनेटरी पेडस योजना के लिए पंजीकरण कैसे करना होगा?

इसके लिए आप स्‍वास्‍थ केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्‍कूल व कॉलेज में ज़रूरी दस्‍तावेज़ों को ले जाकर पंजीकरण करवा सकती हैं।

स्‍कूल व कॉलेज में निशुल्‍क सैनेटरी पेडस का वितरण कौन करेगा?

स्‍कूल व कॉलेज में फ्री सैनेटरी पेडस का वितरण महिला टीचर द्धारा किया जाएगा।

फ्री सैनेटरी पेडस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को प्रत्‍येक माह कितने सैनेटरी पेडस प्राप्‍त होंगे?

फ्री Sanitary Pads Yojana के तहत लाभार्थी महिलाओं को प्रत्‍येक माह 12 सैनेटरी पेडस प्राप्‍त होंगे।

क्‍या फ्री सैनेटरी पेडस योजना के लिए लाभार्थी महिला का राजस्‍थान का निवासी होना आवश्‍यक है?

हां इस Sanitary Pads Yojana का लाभ केवल राज्‍य की महिलाएं ही प्राप्‍त कर सकती हैं।

इस योजना से महिलाओं को क्‍या लाभ होगा?

हर महीने 12 सैनेटर पेडस वितरित करने से महिलाओं को गंदा कपड़ा इस्‍तेमाल नहीं करना पड़ेगा। जिससे वह घातक बीमारी से बच सकेंगी।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Rajasthan Free Sanitary Pads Yojana Me Apply Kaise Kare ? निशुल्क  सेनेटरी पेडस राजस्थान यदि आप Free Sanitary Pads for School Girls in Rajasthan के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

1 thought on “Rajasthan Free Sanitary Pads Yojana में Apply कैसे करें? निशुल्क सेनेटरी पेडस राजस्थान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *