UP Abhyudaya Free Coaching Yojana ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म कैसे भरें

Uttar Pradesh Abhyudaya Free Coaching Yojana 2022 : यूपी के 71वें स्‍थापना दिवस के मौके पर लखनऊ में अवध शिल्‍पग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के चीफ मिनिस्‍टर योगी आदित्‍यनाथ ने UP Abhyudaya Free Coaching Yojana लांच की। इस योजना से उन छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्‍हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के‍ लिए अपने राज्‍य को छोड़ कर दूसरे राज्‍य में कोचिंग लेने के लिए जाना पड़ता है।

उत्‍तर प्रदेश में UP Abhyudaya Free Coaching Yojana लांच हो जाने से प्रदेश के छात्र व छात्राओं को अपने घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा उनको कोचिंग के लिए कोई मोटी फीस भी नहीं देना पड़ेगी, क्‍योंकि यूपी अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना पूरी तरह निशुल्‍क है।

UP Abhyudaya Free Coaching Scheme के तहत ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में छात्र व छात्राओं की प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पाठयक्रम की पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा देश व देश के बाहर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली 5 प्रतिभाओं को प्रत्‍येक वर्ष यूपी गौरव सम्‍मान से सम्‍मानित भी किया जाएगा।

Contents show

Highlights of UP Abhyudaya Free Coaching Yojana

UP Abhyudaya Free Coaching Yojana Free Coaching Yojana Me Avedan Kaise Kare in Hindi
Abhyudaya Coaching

UP Abhyudaya Free Coaching Yojana के तहत युवा किन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे?

  • UPSC
  • JEE
  • CDS
  • NEET
  • NDA

इसके अलावा अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाएं भी अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के अंतर्गत आ सकती हैं। जिसकी जानकारी योजना लांच होने पर प्राप्‍त हो जाएगी।

अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना क्‍या है?

Abhyudaya Free Coaching Yojana Kya Hai : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना लांच की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 18 मुख्‍यालयों पर नीट, एनडीए, सीडीएस और जेईई आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्‍क कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे।

यूपी के अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना की स्‍थापना मंडल मुख्‍यालयों मे राज्‍य विश्‍वविद्धालयों व महाविद्धालयों के भवनों में संचालित की जाएगी। इसके अलावा अभ्‍यर्थी कोचिंग के साथ घर पर भी ऑनलाइन माध्‍यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

उत्‍तरप्रदेश अभ्‍युदय निशुल्‍क फ्री कोचिंग योजना का उददेश्‍य

यूपी अभ्‍युदय फ्री कोचिंग सेंटर खोलने का मुख्‍य उददेश्‍य यह है‍ कि उत्‍तर प्रदेश के छात्र व छात्राओं को अपने राज्‍य से अन्‍य राज्‍य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग करने की आवश्यकता न पड़े।

इसके अलावा प्रदेश के वह होनहार अभ्‍यार्थी जो आर्थिक तंगी के कारण भारी फीस देकर कोचिंग Join नहीं कर पाते हैं उनको अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के माध्‍यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाएगा।

CM Yogi Adityanath ने Abhyudaya Nishulk कोचिंग योजना लांच क्‍यों की?

दरअसल योगी आदित्‍यनाथ ने अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के लांच करने का मन उस समय बना लिया था जब कोरोना काल में प्रदेश के लगभग 30 हज़ार अभ्‍यर्थियों को दूसरे राज्‍य से अपने राज्‍य सुरक्षित लाया गया था।

उसी समय सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने उत्‍तर प्रदेश में ही अभ्‍यर्थियों के लिए फ्री कोचिंग सेंटर खोलने का फैसला कर लिया था। जिसकी घोषणा उन्‍होंने 24 जनवरी 2021 को यूपी के 71वें स्‍थापना दिवस के दिन की।

यूपी अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज़

  • पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार नंबर
  • ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अंकपत्र की फोटोकॉपी आदि।

फ्री अभ्‍यूदय कोचिंग स्‍कीम यूपी के लिए आवश्‍यक पात्रता

  • छात्र व छात्राएं दोनों ही इस योजना के पात्र होंगे।
  • राज्‍य के गरीब कमज़ोर वर्ग के युवाओं को प्राथमिकता प्राप्‍त होगी।
  • अभ्‍यर्थी उत्‍तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत सभी धर्म जाति के लोग शामिल हो सकेंगे।

अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के लाभ

Benefits of Abhyudaya Free Coaching Scheme 2022

  • यह योजना सभी वर्गों के लिए है।
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर युवाओं को अपना सपना पूरा करने का मौका मिलेगा।
  • निजी कोचिंग सेंटर में मोटी फीस देने से बचा जा सकेगा।
  • कोचिंग सेंटर पूरी तरह फ्री होगा।
  • प्रदेश से बाहर जाने की आवश्‍यकता नहीं पड़ेगी।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी कराई जाएगी।
  • प्रदेश से बाहर रहने वाले वह युवा जिन्‍हें प्राइवेट कोचिंग की मोटी फीस के अलावा रहने खाने का पैसा भी खर्च करना पड़ता था इस योजना के माध्‍यम से उन्‍हें फीस के अलावा अन्‍य खर्चों से भी बड़ी राहत मिलेगी।
  • यह योजना उन अभ्‍यर्थियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जिनके मां बाप ऋण लेकर अपने बच्‍चों को कोचिंग सेंटर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रदेश से बाहर भेजते थे।
  • अभ्‍युदय फ्री कोचिंग सेंटर में उत्‍तर प्रदेश के अधिकारी स्‍वयं अभ्‍यर्थियों की तैयारी कराएंगे।
  • उत्‍तर प्रदेश अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना का संचालन राज्‍य के अफसरों की निगरानी में किया जाएगा।

अभ्‍यर्थी उत्‍तर प्रदेश अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन फार्म कब से प्राप्‍त कर सकेंगे?

यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के लिए Abhyudaya Free Coaching Registration Form भरने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए 16 फरवरी 2021 (बसंत पंचमी के दिन) तक इंतजार करना पड़ेगा।

क्‍योंकि बसंत पंचमी के दिन ही इस योजना की शुरूआत होगी। तभी प्रदेश सरकार द्धारा रजिस्‍ट्रेशन फार्म ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड पर उपलब्‍ध कराए जाएंगे। इसके अलावा 16 फरवरी 2021 को ही इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट प्रारंभ होगी। जिसकी जानकारी हम आपको वेबसाइट लांच होने के बाद अपनी पोस्‍ट के माध्‍यम से देंगे।

Abhyuday Free Coaching Yojana में Online Apply कैसे करें?

How to Apply for Abhyuday Free Coaching Yojana : अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें?

Abhyudaya Coaching Scheme Online Form : यदि आप भी मुफ्त कोचिंग योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए बिंदुओं को फॉलो करना होगा।

मुफ्त प्रशिक्षण स्‍कीम अभ्‍युदय पंजीकरण प्रक्रिया के लिए सबसे पहले आपको अभ्‍युदय फ्री कोचिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

ऊपर दी गई लिंक पर करते ही आप वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाएंगे।

Abhyudaya Registration Process

  • यहां आपको Register Now के Button पर Click करना है।
  • क्लिक करते ही आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।
  • अगले पेज पर आपको NEET, JEE, NDA और CDS इत्‍यदि विकल्‍प रजिस्‍ट्रेशन के लिए दिखाई देंगे।
  • आपको इनमें से उस विकल्‍प का चयन करना है, जिसके लिए आप पंजीकरण करना चाहते हैं।

Select here your stream now

  • मैंने यहां UPSC/UPPSC Interview का चयन किया है।

Fill here your online application form

  • UPSC / UPPSC Interview पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि Fill करके Submit Button पर Click करना है।
  • इस तरह आप आसानी से फ्री कोचिंग योजना के लिए आसानी से रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।

Frequently Asked Questions (FAQ) – UP Abhyudaya Free Coaching Yojana से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल

अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना का शुभारंभ किसने किया?

इस योजना का शुभारंभ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया।

अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के लिए कब से आवेदन कर सकते हैं?

इस योजना के लिए आवेदन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट लांच होने की तिथि 16 फरवरी 2021 के बाद कर सकते हैं।

क्‍या अभ्‍युदय फ्री कोचिंग सेंटर के लिए कोई फीस देना होगी?

नहीं यह पूरी तरह निशुल्‍क है।

इस योजना से क्‍या लाभ होगा?

कमज़ोर वर्ग के युवा मोटी फीस देने से बच सकेंगे और उनको किसी अन्‍य राज्‍य में जाने की आवश्‍यकता भी नहीं होगी।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Abhyudaya Free Coaching Yojana Free Coaching Yojana Me Avedan Kaise Kare, UP Abhyudaya Free Coaching Scheme Registration Kaise Kare यदि आप Abhyudaya Coaching Form के विषय में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *