(PBSS) Assam Scooty Yojana 2022 में Apply कैसे करें?

Assam Scooty Yojana 2022 : दोस्‍तों, असम सरकार अपने राज्‍य की बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए अलग अलग स्‍कीम लांच करती रहती है। हाल ही में असम की राज्‍य सरकार ने PBSS यानि कि Pragyan Bharti Scooty Scheme लांच की है।

इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा की छात्राएं जो प्रथम श्रेणी में पास होंगी, उन्‍हें राज्‍य सरकार की ओर से Free Girls Scooty प्रदान की जाएगी। इसके अलावा लाभार्थी छात्राओं को आर्थिक प्रोत्‍साहन राशि के रूप में प्रतिदिन 100 रूपए भी दिए जाएंगे।

जो छात्राएं Assam Scooty Yojana के लिए पात्र हैं, वह आसानी से Free Scooty Scheme के लिए आवेदन कर सकती हैं। असम स्‍कूटी योजना की पूरी जानकारी विस्‍तार से प्राप्‍त करने के लिए आपको हमारी पोस्‍ट अंत तक ध्‍यानपूर्वक पढ़ना होगी।

Assam Scooty Yojana 2022 क्‍या है?

Assam Scooty Yojana
All About Assam Scooty Yojana

असम के शिक्षा मंत्री हेमंत विस्‍वा सरमा ने Assam Scooty Yojana की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान साझा की। उन्‍होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि राज्‍य की छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए Pragyan Bharti Girls Scooty Scheme लांच की है। इस योजना के तहत 12वीं कक्षा में फर्स्‍ट डिवीज़न आने वाली प्रत्‍येक छात्रा को Free Scooty दी जाएगी। इसके अलावा वित्‍तीय सहायता योजना के तहत 100 रूपए प्रतिदिन दैनिक खर्च भी दिया जाएगा।

प्रज्ञान भारती स्‍कूटी स्‍कीम (Assam Scooty Yojana ) के मुख्‍य नियम

  • PBSS के लिए छात्रा का 12वीं कक्षा में प्रथम आना आवश्‍यक है।
  • केवल असम स्‍टेट बोर्ड में पढ़ाई करने वाली छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • छात्र इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • Pragyan Bharti Scooty Scheme के लिए ज़रूरी Documents

Assam Scooty Yojana के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज़ इस प्रकार हैं

Pragyan Bharti Scooty Yojana Assam के लिए ज़रूरी पात्रता

  • प्रज्ञान भारती स्‍कूटी योजना असम के लिए केवल छात्राएं पात्र होंगी।
  • आवेदन करने वाली छात्राएं असम की स्‍थायी निवासी होना चाहिए।
  • केवल असम स्‍टेट बोर्ड में पढ़ने वाली छात्राएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • एएचएसई बोर्ड से 12वीं क्‍लास में 60 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करने वाली छात्राएं ही इस योजना का लाभ प्राप्‍त कर सकती हैं।
  • 12वीं क्‍लास में प्रथम आने वाली प्रत्‍येक छात्रा इस योजना के पात्र होगी।
  • Also Read :
  • यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन?
  • गन्‍ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें?

Assam Pragyan Bharti Scooty Scheme के लिए Apply कैसे करें?

Assam Scooty Yojana के लिए आवेदन करने का पूरा तरीका नीचे Step by Step दिया गया है। इसके लिए सबसे पहले आपको Assam Higher Secondary Board की Official Website Sebaonline पर जाना होगा। Sebaonline के HomePage पर आपको Choice of Scooty का विकल्‍प दिखाई देगा। आपको इस विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करते ही आप प्रज्ञान भारती फ्री स्‍कूटी पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

Pragyan Bharti Scooty Scheme Online Form
Pragyan Bharti Scooty Scheme Online Form
  • यहां आपको सबसे पहले Portal को Login करना होगा।
  • Login करने के लिए आपको अपना इंटरमीडिएट का Roll No व Registration No डालना है।
  • Login करने के बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको एक Form दिखाई देगा।
  • अब आपको फार्म में पूछी गई जानकारी जैसे – नाम, पिता का नाम, स्‍कूल का नाम, जिले का नाम आदि भरना होगी।
  • इसके बाद इंटरमीडिएट में प्राप्‍त अंक की जानकारी भरें।
  • इसके पश्‍चात आपको 2 Types of Scooty के Option दिखाई देंगे।
  • यहां आपको Electrically Operated व Petrol Operated इन दोनों विकल्‍पों में से किसी एक विकल्‍प का चयन करना होगा।
  • अब आपको अपना Mobile Number व Permanent Address (स्‍थाई पता) आदि भरना होगा।
  • इसके पश्‍चात Form को एक बार फिर से देख लें कि Form को Fill करते समय कहीं कुछ छूट तो नहीं गया है।
  • Form को अच्‍छी तरह Check करने के बाद Submit कर दें।
  • Form Submit करने के बाद Acknowledgement Receipt का प्रिंट आउट निकाल लें।
  • Acknowledgement Receipt का उपयोग आप Future में फ्री स्‍कूटी लाभ प्राप्‍त करने पर किसी प्रकार की समस्‍या आने पर कर सकते हैं।

Pragyan Bharti Free Scooty Yojana के लाभ

  • असम की मेधावी छात्राओं को फ्री स्‍कूटी प्राप्‍त हो सकेगी।
  • छात्राओं को स्‍कूल आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
  • फ्री स्‍कूटी के अलावा छात्राओं को वित्‍तीय सहायता योजना के तहत प्रतिदिन 100 रूपए भत्‍ते के रूप में दिए जाएंगे।
  • इसके अलावा अंडरग्रेजूएट कोर्स करने वाली बालिकाओं को 1500 रूपए व पोस्‍टग्रेजूएट करने वाली बालिकाओं को 2000 रूपए की राशि राज्‍य सरकार द्धारा प्रदान की जाएगी।
  • फ्री स्‍कूटी योजना उन छात्राओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जिनका स्‍कूल घर से काफी दूरी पर है तथा उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी अच्‍छी नहीं है कि वह अपनी बच्‍ची को प्रतिदिन वाहन का किराया देकर स्‍कूल भेज सकें।

Frequently Asked Questions (FAQ) – असम स्‍कूटी योजना से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल

असम प्रज्ञान भारती स्‍कूटी योजना क्‍या है?

असम सरकार ने 12वी कक्षा की प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण आने वाली सभी छात्राओं को फ्री स्‍कूटी प्रदान करने के लिए Pragyan Bharti Free Scooty Yojana का शुभारंभ किया है।

क्‍या छात्र भी फ्री स्‍कूटी के लिए आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, यह योजना केवल असम स्‍टेट बोर्ड में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए है।

प्रज्ञान भारती फ्री स्‍कूटी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

इसके लिए आपको Assam Higher Secondary Board की Official Website Sebaonline पोर्टल पर जाकर Online Apply करना होगा।

तो यह थी हमारी आज की पोस्‍ट (PBSS) Assam Scooty Yojana 2022 Me Apply Kaise Kare यदि आप Assam Pragyan Bharti Scooty Scheme, Eligibility Criteria for Scootar Scheme Assam से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *