UP Gramin Bijli Bill Kaise Dekhe? UP Electricity Bill Kaise Dekhe – UPPCL Bijli Bill

UP Gramin Bijli Bill : आज के दौर में हम प्रत्‍येक काम समय बचाने के लिये Online करते हैं। शहरी लोग Bijli Bill, DTH, Mobile Recharge जैसे Payment ऑनलाइन मोड में निपटाना पसंद करते हैं। लेकिन उत्‍तरप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में अब भी Online काम करना आसान नहीं होता है।

शहरों में अधिकतर लोग UP Bijli Bill Online Check या भुगतान करते हैं पर गांव मे लोगों को इसकी पूरी जानकारी न होने की वजह से UP Gramin Bijli Bill Check करने में काफी परेशानी होती है। इसलिए आज हम आपको अपनी पोस्‍ट में UP Gramin Bijli Bill Online Kaise Dekhe के बारे में विस्‍तार से बताएंगे।

ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने से समय की बचत होने के साथ Electricity Department के चक्‍कर लगाने से भी बचा जा सकता है।

UPPCL यानि कि Uttar Pradesh Power Corporation Limited द्धारा यूपी में घर घर बिजली पहुंचाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही बिजली कनेक्‍शन देने का काम भी जारी है।

इसलिए अब उत्‍तर प्रदेश के गांव गांव में बिजली उपलब्‍ध है। अब सवाल यह उठता है कि जिनको Bijli Bill Online देखना नहीं आता है तो वह आखिर देखें कैसे? तो आइए जानते हैं कि How to Check UP Gramin Electricity Bill?

UP Gramin Bijli Bill कैसे देखा जा सकता है?  UPPCL Bijli Bill Check Process

UP Gramin Bijli Bill Online Check Process in Hindi
UP Electricity

UP Bijli Bill Kaise Dekhe : दोस्‍तों आप UP Gramin Bijli Bill Online मोड में घर बैठे आसानी से देख सकते हैं क्‍योंकि इसके लिये एक से बढ़ कर एक कई Option मौजूद हैं।

लेकिन इस बात का ध्‍यान रहे कि बिजली बिल स्‍वयं ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास इंटरनेट की सुविधा होना आवश्‍यक है। बिना इंटरनेट की सुविधा के आप यूपी Bijli Bill Online नहीं देख सकते हैं।

Google Pay, Amazon, Phone pe या Paytm आदि App की मदत से आप अपने बिजली बिल की पूरी जानकारी आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं। आगे हम आपको बताएंगे कि उत्‍तरप्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक किन किन तरीकों से किया जा सकता है।

Uttar Pradesh Power Corporation की वेबसाइट से UP Gramin  Bijli Bill कैसे चेक करें | Check UPPCL Electricity Bill 2022-23

UPPCL Bijli Bill Check Process in Hindi : यदि आप बिना किसी App की मदत से सीधे Online UP Gramin Bijli Bill देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।

UP Gramin Bijli Bill View Bill Online

  • यहां आपको बिल भुगतान / बिल देखें की लिंक का विकल्‍प सामने दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

Now You Can Get Your Bill

  • अब इसमे आपको 12 Digit का बिजली बिल Account Number Fill करना होगा। (अगर आपको अपनी उपभोक्‍ता आईडी की जानकारी नहीं है तो परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है। पोस्‍ट के अंत में आपको Account Number / Consumer Number Find प्राप्‍त करने का तरीका आसानी से मिल जाएगा।)
  • इसके बाद Image Verification कोड Fill करें।
  • अब Submit के Button पर क्लिक करें।
  • Submit करने के बाद आप Next Page पहुंच जाएंगे।
  • Next Page पर आपके बकाया बिजली बिल का पूरा Status आपके सामने आ जाएगा।
  • बिजली बिल को प्रिंट करने के लिए VIEW/PRINT RECEIPT पर क्लिक करना होगा। जिसमें आपको पिछला, जमा व बकाया धनराशि की पूरी जानकारी प्राप्‍त हो जाएगी।

यूपी ग्रामीण बिजली बिल Paytm से कैसे देखें

  • Uttar Pradesh Electricity Bill Paytm की मदत से देखने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्‍यान से पढ़ें।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल से Play Store में जाकर Paytm App को डाउनलोड करें।
  • Paytm App डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर को डालकर रजिस्‍टर करें।
  • रिजस्‍टर होने के बाद Paytm को Open करें।
  • Paytm को Open करने के बाद आपके सामने Recharge & Pay Bill का विकल्‍प आएगा।
  • अब Recharge & Pay Bill के विकल्‍प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Electricity का option दिखाई देगा। आपको इस Option पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप यूपी बिजली बिल के Main Page पर पहुंच जाएंगे।
  • अपने गांव का बिल चेक करने के लिए सबसे पहले अपने स्‍टेट का चयन करना होगा।
  • हम आपको यूपी के बारे में जानकारी दे रहे हैं इसलिए हम उत्‍तर प्रदेश को Select कर रहे हैं।
  • इसके बाद आपको Electricity Company को चुनना होगा। ध्‍यान रहे कि जिस बिजली कंपनी से आपके घर में बिजली पहुंच रही है उसी बिजली कंपनी को ही चुनें।
  • उदाहरण के लिए हमने UPPCL का चयन किया है।
  • इसके बाद आपको District / Type में Bill Payment या फिर Prepaid Meter Recharge  में से किसी एक विकल्‍प का चयन करना होगा। उदाहरण के तौर पर हमने UP Gramin Bijli Bill का चयन किया है।
  • Gramin Bijli Bill के चयन के बाद आपको अपना Account Number / Consumer Number डालना होगा।
  • इसके बाद Proceed Buttonपर क्लिक करें।
  • Proceed Buttonपर क्लिक करने के बाद UPPCL Bijli Bill Status आपके सामने आ जाएगा।

उत्‍तर प्रदेश यूपीपीसीएल इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करने के लिये Account Number / Consumer Number / Account ID इस तरह प्राप्‍त करें

बिजली बिल चेक करने के लिए Account Number / Consumer Number / Account ID की आवश्‍यकता पड़ती है। इसे आप पुराने बिल की मदत से प्राप्‍त किया जा सकते हैं।

Find Your Electricity Account No / Account ID

ऊपर दिए गए स्‍क्रीन शॉट की मदत से आप अपने किसी भी पुराने बिजली के बिल से Account Number प्राप्‍त कर सकते हैं।

यदि आपके पास कोई भी पुराना बिल उपलब्‍ध नहीं है तो आप गांव के नजदीकी विद्धुत उपकेंद्र पर जाकर Account Number / Consumer Number / Account ID की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके लिये आपको अपनी मीटर संख्‍या उन्‍हें बतानी होगी।

Documents Required for UP Electricity Bill Online Check

  • UPPCL Account Number / Account ID
  • UPI ID
  • Payment Wallet App
  • High Speed Data
  • Mobile Handset, etc.

Helpline Number for UPPCL Electricity Bill : UP Gramin Bijli Bill Toll Free Number

दोस्‍तों, यदि आप अपने रूरल / अर्बन यूपी बिजली बिल को लेकर किसी परेशानी का अनुभव कर रहे हैं, तो आप नीचे दिये गये टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्‍या का निदान पा सकते हैं।

  • Uttar Pradesh Gramin Electricity Bill Helpline Number – 1912
  • PUVVNL Toll Free Number – 1800 180 5025
  • MVVNL Toll Free Number – 1800 1800 440
  • PVVNL Toll Free Number – 1800 180 3002
  • DVVNL Toll Free Number – 1800 180 3023

अंतिम वाक्‍य फॉर यूपी बिजली बिल

यदि आप विद्धुत उपकेंद्रों पर बिजली बिल को लेकर लगने वाली भीड़ और लंबी लंबी कतारों से बचना चाहते हैं, तो इसके लिये सबसे अच्‍छा तरीका यह है कि आप अपना यूपी ग्रामीण शहरी बिजली बिल ऑनलाइन देखें व जमा करें। आपकी सुविधा के लिये आज हमने विस्‍तार पूर्वक जानकारी देते हुये UP Gramin Bijli Bill Kaise Dekhe? UP Electricity Bill Kaise DekheUPPCL Bijli Bill पोस्‍ट प्रकाशित की है, यदि आप Bijli Bill Check UP से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हम से कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं। आपके हर प्रश्‍न का समुचित जवाब दिया जाएगा।

4 thoughts on “UP Gramin Bijli Bill Kaise Dekhe? UP Electricity Bill Kaise Dekhe – UPPCL Bijli Bill”

  1. Kya bina meter no. ke sirf name aur gram jila state se apna meter bill jaan sakate hai kya please reply me. THANK YOU

    Reply
    • नहीं बिजली बिल ज्ञात करने के लिये आपको मीटर संख्या अथवा अकाउंट आईडी डालनी ही पड़ेगी।

      Reply
    • यदि बिजली विभाग के द्धारा भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है, तो आप नौकरी के लिये अप्लाई करें।

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *