Google Task Mate in Hindi : Google जब भी कोई App लांच करता है तो ऐप के बाज़ार में बड़ी हलचल मच जाती है। हाल ही में Google ने अपने Twitter Account के माध्यम से भारत में Google Task Mate जल्द लांच करने की जानकारी दी थी।
जब से लोगों को Google Task Mate के बारे में पता चला है वह यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं कि Google Task Mate कब लांच होगा और वह कब इसका इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कैसे कमा पायेंगें?
दोस्तों Google Task Mate से पैसे कमाना बहुत ही आसान होगा। अगर आप Google Task Mate के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारी पोस्ट ध्यान से पढ़ें। आज हम अपनी पोस्ट में आपको Google Task Mate से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं।
Google Task Mate क्या है? What is Google TaskMate in Hindi
Google Task Mate App से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। गूगल टॉस्क मेट में आपको कुछ टास्क दिए जाएंगे। जिनको पूरा करने पर आपको पैसे मिलेंगे। चूंकि Google एक विश्वसनीय कंपनी है। इसलिए इस कंपनी के ऐप पर किसी प्रकार का संदेह होने का सवाल ही नहीं उठता।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google ने भारत में इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। फिलहाल गूगल टॉस्क मेट ऐप्प Beta Testing के लिए Google Play Store पर मौजूद है।
गूगल टॉस्क मेट ऐप सभी भारतीय यूजर्स के लिए नहीं है। इसे केवल चुनिंदा बीटा यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद सभी गूगल यूजर्स इस ऐप का प्रयोग कर पैसे कमा सकेंगें।
इन दो Category में बांटा गया है Google Task Mate App को
गूगल टास्क मेट को Sitting Task व Field Task की 2 Category मे बांटा गया है। इसके सोर्स बिज़नेस अराउंड द वर्ल्ड होते हैं। दोनों Category में किस प्रकार के Task दिए जाएंगे। इसकी पूरी जानकारी इस प्रकार है।
Sitting Task :
इस Category के टास्क में आपको ऐसे टास्क दिए जाएंगे जिन्हें आप घर बैठे पूरा कर सकते हैं। सिटिंग टास्क में आपको Transcribe Sentences व Record Spoken Sentences जैसे Other Task दिए जाएंगे।
Field Task :
इस Category के टास्क में आपको घर से बाहर जाकर टास्क पूरा करना होगा। यह टास्क आपके घर से ज्यादा दूरी पर करने के लिए नहीं दिया जाएगा। आपको यह टास्क आपके घर के आसपास करने के लिए दिया जाएगा। Field Task में आपको Mapping Details को सुधारना व अपने आसपास की दुकानों की Photo लेने का टास्क दिया जाएगा।
- Also Read :
- गूगल पे कस्टमर केयर / टोल फ्री नंबर क्या हैं?
- प्लास्टिक वाला आधार कार्ड कैसे बनवायें?
- यूपी इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन कैसे देखें?
Task Mate में Task Skip करने की मिलेगी सुविधा
यदि आपको गूगल टॉस्क मेट में दिए गए टास्क को करने में किसी तरह की परेशानी हो रही है या फिर आपको दिए गए टास्क को करने में दिलचस्पी नहीं है, तो आप उस टास्क को Skip भी कर सकते हैं।
Task Mate का इस्तेमाल कैसे करें?
How to use Google Task Mate in Hindi : इस App का इस्तेमाल करने के 3 Step हैं।
- Find Task Nearby
- Complete Task
- Cash Out
- Also Read :
- नागालैंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?
सबसे पहले आपको अपना टॉस्क तलाश करना होगा। इसके बाद उसे पूरा करके अपना पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा।
Task Mate को Download कैसे करें?
- Google Task Mate App को Download करने के लिए सबसे पहले अपने Android मोबाइल से Google Play Store पर जायें।
- Google Play Store के सर्च वाले कॉलम पर गूगल टॉस्क मेट App टाइप करके सर्च करें।
- आपकी स्क्रीन पर सामने गूगल टॉस्क मेट ऐप आ जाएगा।
- अब इसे Download करें।
- अब आप गूगल टॉस्क मेट में Account बनाएं।
- दोस्तों, जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि गूगल टॉस्क मेट App का इस्तेमाल अभी सभी भारतीय यूजर्स नहीं कर सकते हैं इसलिए इस ऐप्प में केवल Referral Code के माध्यम से ही अकाउंट बनाया जा सकता है।
- गूगल टॉस्क मेट ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Referral Code होना बहुत ही आवश्यक है। तो चलिए आपको बताते हैं कि Task Mate में Account कैसे बनाएं।
- गूगल टॉस्क मेट ऐप में Account बनाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ऐप को Open करें।
- गूगल टॉस्क मेट App Open करने के बाद आपको अपनी Gmail ID का चयन करके Get Started पर क्लिक करना है।
- Get Started पर क्लिक करने के बाद आपको Hindi व English भाषा के दो विकल्प दिखाई देंगे।
- यहां आपको अपनी पसंद की भाषा पर क्लिक करें।
- अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करने के बाद आपके सामने Referral Code डालने का विकल्प आएगा।
- यदि आपके पास Referral Code मौजूद है तो उसे डालकर Continue पर क्लिक करें।
- Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Select language that you are good at का विकल्प आएगा।
- यहां अपनी पसंदीदा भाषाओं का चयन करें व Done के विकल्प पर Click करें।
- इसके बाद Task Mate Early Access Program Terms को ध्यानपूर्वक पढ़ें व Accept Agreement के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस तरह गूगल टॉस्क मेट App में आपका Account बन जाएगा।
Referral Code प्राप्त करने के लिए नहीं देने होंगे पैसे
Google Task Mate Referral Code Today – Google Task Mate Invitation Code : इस पर अकाउंट बनाने के लिए बहुत से फ्रॉड लोग इंटरनेट के माध्यम से यह दावा कर रहे हैं कि उनके पास Referral Code हैं और वह इस कोड के बदले कुछ पैसे आपसे लेंगे।
हम आपको बता दें कि भारत में Referral Code अभी किसी के पास नहीं है। यदि आपको कोई व्यक्ति किसी कीमत के बदले Referral Code देने का दावा कर रहा है तो वह आपके साथ धोखा कर रहा है। इसलिए आप पूरी सावधानी बरतें और किसी से पैसों के बदले Referral Code प्राप्त करने की कोशिश न करें।
इस तरह प्राप्त कर सकतें हैं, Referral Code
यदि आप गूगल टॉस्क मेट App में अकाउंट बनाने के लिए Referral Code प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल टॉस्क मेट टीम को एक ईमेल करना होगा। ईमेल में आपको लिखना है कि आप गूगल यूज़र हैं और आप गूगल टॉस्क मेट एप्लीकेशन को प्रमोट करना चाहते है, इसलिए आप एप्लीकेशन Referral Code प्राप्त करना चाहते हैं।
इस तरह आप कंपनी द्धारा दिया गया Referral Code डालकर टॉस्क मेट ऐप पर अपना Account बना सकते हैं।
यह काम न करें वरना Block हो जाएगी आपकी Device
अगर आपके पास Referral Code मौजूद नहीं है तो आप गलत Referral Code डालने का प्रयास न करें। यदि आप बार बार गलत Referral Code डालेंगे तो आपकी Device हमेशा के लिए Block हो जाएगी।
Google Task Mate का Payment कैसे प्राप्त होगा?
गूगल टॉस्क मेट में Task पूरे करने पर Local Currency में Payment किया जाएगा। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी प्रोसेसर से अकाउंट को लिंक करना होगा व कैश आउट करने के लिए पेमेंट पार्टनर के साथ अकाउंट डीटेल या ई-वॉलेट रजिस्टर करना होगा।
इसके पश्चात आपको Cash Out Section में जाकर क्लिक करना होगा। आपको गूगल टॉस्क मेट के द्धारा Task पूरा करने पर आपका Payment प्राप्त हो जाएगा।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye | TaskMate Kya Hai? पूरी जानकारी हिंदी में यदि आप Google Task Mate Referral Code से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
बिल्कुल नवीन जानकारी। धन्यवाद