अभ्युदय फ्री टेबलेट योजना / Uttar Pradesh Abhyudaya Free Tablet Scheme Online Apply कैसे करें

What is UP Abhyudaya Free Tablet Scheme : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कल यानि कि 23 फरवरी 2021 को विधानसभा में अंतिम पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट में योगी आदित्‍यनाथ ने अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के छात्रों को टेबलेट प्रदान करने की घोषणा भी की।

बजट में अभ्‍युदय टेबलेट योजना की घोषणा होते ही छात्रों की बल्‍ले बल्‍ले हो गई है। UPSSC, IAS, PCS, IPS, JEE, NDA, NEET आदि परीक्षाओं के छात्रों ने योगी जी के इस फैसले की जम कर सराहना की।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के लिए पहले चरण में करीब 5 लाख अभ्‍यर्थियों ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया था। जिनमें 50 हज़ार से अधिक अभ्‍यर्थियों का सिेलेक्‍शन हो गया है।

यदि आप भी Abhyudaya Free Tablet Scheme के लिए Apply करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारी पोस्‍ट अभ्‍युदय टेबलेट योजना ध्‍यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगी।

Contents show

अभ्‍युदय टेबलेट योजना क्‍या है? Abhyudaya Free Tablet Scheme Kya Hai

Abhyudaya Free Tablet Scheme Online Registration Kaise Kare Full Process in Hindi
UP Free Tablet Yojana 2021

अभ्‍युदय मुफ्त टैबलेट योजना यूपी 2023 : हाल ही में योगी आदित्‍यनाथ ने अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को UPSSC, IAS, PCS, IPS, JEE आदि परीक्षाओं की तैयारी पूरी तरह निशुल्‍क कराई जाएगी।

यानि कि उत्‍तर प्रदेश के जो बच्‍चे UPSSC, IAS, PCS, IPS, JEE परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए मोटी रकम देकर प्रदेश से बाहर कोचिंग करते थे। अब उन्‍हें प्रदेश में ही निशुल्‍क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है।

लेकिन 23 फरवरी 2021 को यूपी बजट 2021 – 2022 पेश करने के दौरान योगी आदित्‍यनाथ ने इस बात की भी घोषणा की है कि अब Abhyudaya Free Tablet Scheme Online Apply कैसे करें

Highlights of Abhyudaya Free Tablet Scheme

अभ्‍युदय निशुल्‍क टेबलेट योजना की अंतिम तिथि क्‍या है? Abhyudaya Free Tablet Scheme Last Date

अभी राज्‍य सरकार द्धारा अभ्‍युदय टेबलेट योजना की अंतिम तिथि की कोई घोषणा नहीं की गई है। इसलिए जो अभ्‍यर्थी अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के लिए Select किये जाएंगे। उन अभ्‍यर्थियों को Free Tablet प्रदान किया जाएगा।

यूपी अभ्‍युदय फ्री टेबलेट योजना में आवेदन कैसे करें?

UP Free Tablet Yojana 2023 Apply Online : यदि आप अभ्‍युदय फ्री टेबलेट योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

अगर आप पहले से ही अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं तो फ्री टेबलेट योजना के लिए आपको अलग से आवेदन करने की आवश्‍यकता नहीं है। यदि आप इस योजना की पात्रता पर खरे उतरते है तो आपको इस योजना के तहत टैबलेट प्राप्‍त हो जाएगा।

निशुल्‍क टेबलेट योजना के लाभ

Abhyudaya Free Tablet Scheme के लिए पात्रता

Eligibility Criteria for Abhyudaya Free Tablet Scheme इस योजना के लिए आपको अलग से कुछ भी सबमिट करने की आवश्‍यकता नहीं है। अभ्‍युदय मुफ्त प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत चयनित कियेजाने वाले प्रत्‍येक छात्र को फ्री टेबलेट वितरित किया जाएगा।

Frequently Asked Questions (FAQ) – अभ्‍युदय मुफ्त कोचिंग योजना से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्‍न

अभ्‍युदय मुफ्त टेबलेट योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

इसके लिए आपको अलग से आवेदन करने की आवश्‍यकता नहीं है। यदि आप अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं तो आपका चयन होने पर आपको फ्री टेबलेट प्राप्‍त हो जाएगा।

क्‍या फ्री टेबलेट के लिए नई आधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है?

नहीं। आपको अभ्‍युदय मुफ्त कोचिंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

फ्री टेबलेट योजना से छात्रों को क्‍या लाभ मिलेगा?

इस योजना से कमज़ोर वर्ग के उन अभ्‍यर्थियों को लाभ प्राप्‍त होगा जिनके पास टेबलेट खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।

अभ्‍युदय फ्री टेबलेट वितरण योजना कब लांच की गई?

यह योजना 22 फरवरी 2021 को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्धारा लांच की गई है।

क्‍या इस योजना का लाभ देश का कोई भी छात्र प्राप्‍त कर सकता है?

नहीं, अभ्‍युदय फ्री कोचिंग योजना, अभ्‍युदय टेबलेट योजना केवल उत्‍तर प्रदेश के छात्रों के लिए है।

क्‍या UP Free Tablet Yojana के तहत मिलने वाले टैब के लिये परीक्षा पास करनी होगी?

UP Free Tablet Scheme के तहत केवल उन्‍हीं छात्र – छात्राओं को टैबलेट वितरित किये जायेंगे, जिनका सिलेक्‍शन अभ्‍युदय निशुल्‍क कोचिंग योजना के तहत हो चुका है। इस कोचिंग योजना में वही छात्र चयनित होंगें जो अभ्‍युदय कोचिंग प्रवेश परीक्षा पास करके इन कोचिंग सेंटर्स में पढ़ने का अधिकार हासिल करेंगें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट अभ्‍युदय फ्री टेबलेट योजना / Uttar Pradesh Abhyudaya Free Tablet Scheme Online Apply कैसे करें यदि आप Abhyudaya Free Tablet Yojana , UP Free Tablet Yojana , Free Tablet Yojana in UP , UP Free Tablet Yojana 2023 , Abhyudaya Free Tablet Scheme Online Registration Form / Last Date से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *