How To Check Arunachal Pradesh Electricity Bill : दोस्तों आज हम आपको Arunachal Pradesh Electricity Bill Online Check करने का पूरा प्रोसेस Step By Step बताएंगे। अन्य राज्यों की तरह अरुणांचल प्रदेश की सरकार ने भी बिजली बिल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का तरीका ऑनलाइन मोड पर कर दिया है।
इसके अलावा Arunachal Pradesh Electricity Bill चेक करना का तरीका ऑनलाइन मोड पर करने का दूसरा कारण देश विदेश में फैली महामारी कोविड19 बीमारी भी है। जिसके चलते सभी लोगों को Social Distancing का पालन करना पड़ रहा है।
इसलिए अब आप भी लोगों से दूरी बनाए हुए Arunachal Pradesh Electricity Bill ऑनलाइन मोड पर आसानी से घर पर देख सकते है। अरूणांचल प्रदेश बिजली बिल को आसानी से घर बैठे विद्धुत विभाग की वेबसाइट या ई-वॉलेट ऐप्प के माध्यम से देखा जा सकता हैं।
यदि आप अरुणांचल प्रदेश के निवासी हैं और आपको अपने बिजली बिल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए विद्धुत उपकेंद्र के चक्कर काटने पड़ते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बार बार बिजली विभाग के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Arunachal Pradesh Electricity Bill Check कैसे करें
How to Check Arunachal Pradesh Electricity Bill Online : आप ग्रामीण अरूणांचल प्रदेश अथवा शहरी अरूणांचल प्रदेश बिजली बिल देखने के लिये सबसे पहले आपको राज्य के Department Of Power Government Of Arunachal Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट arpdop.gov.in पर जाना होगा।
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद अरूणांचल प्रदेश बिजली विभाग के वेब पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जायेंगें।
- Home Page पर पहुंचने के बाद आपको View Bill के विकल्प पर Click करना होगा।
- View Bill के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात Next Page खुल जाएगा।
- Next Page में आपको Consumer ID डालकर View Bill पर Click करना होगा।
- View Bill पर Click करते ही आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके बिजली बिल से संबंधित पूरा विवरण आ जाएगा।
- Also Read :
- भारत क्यू आर कोड हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री नंबर क्या हैं?
- नागालैंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें?
- मुंबई बिजली बिल कैसे देखें?
PhonePe से अरुणांचल प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें?
PhonePe App से Arunachal Pradesh Electricity Bill Online चेक करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढि़ए।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Phone Pe App को खोलें।
- यदि आपके मोबाइल में PhonePe App नहीं है, तो आप इसे Play Store के माध्यम से Download कर लें।
- Phone Pe App मोबाइल में Open करने के बाद आपको Recharge & Pay Bills के विकल्प में Electricity का विकल्प दिखाई देगा।
- अब आप Electricity पर क्लिक करें।
- Click करते ही आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
- अगले पेज पर आपको देश की सभी बिजली सप्लाई कंपनियों के नाम Show होंगें।
- आप अपनी कंपनी का नाम Department Of Power Government Of Arunachal Pradesh को सर्च करें व उस पर Click करें।
- Click करने के बाद आपके सामने एक New Page खुल जाएगा।
- अब आपको यहां अपना Consumer Number डाल कर CONFIRM बटन पर क्लिक करना है।
- CONFIRM बटन पर Click करने के पश्चात आपके बिजली बिल का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा।
- Also Read :
- प्लॉट/जमीन की रजिस्ट्री के नियम क्या हैं?
- वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट लिस्ट कैसे देखें?
Paytm App से Arunachal Pradesh Bijli Bill कैसे Check करें
- Paytm App से Arunachal Pradesh Bijli Bill देखना का तरीका इस प्रकार है।
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Paytm App को Open करना होगा।
- यदि आपके मोबाइल में Paytm App नहीं है तो आप Play Store पर जाकर Paytm App को Install कर सकते हैं।
- Paytm App को Open करने के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर Recharge & Pay Bills का विकल्प दिखेगा। आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है।
- Click करने के बाद Electricity का विकल्प सामने आएगा। आप इस पर Click करते ही अगले पेज पर पहुंच जाएगें।
- यहां पर आपको Select State, Select Board व Consumer Number का Option दिखाई देगा।
- आपको Select State में Arunachal Pradesh का चयन करना होगा।
- Select State में Arunachal Pradesh का चयन करने के बाद Select Board में Department of Power Government of Arunachal Pradesh बिजली कंपनी का नाम ऑटोमैटिकली आ जाएगा।
- इसके बाद आपको Consumer Number Fill करके Proceed बटन पर Click करना है।
- Proceed पर Click करते ही आपके Electricity Bill से संबंधित पूरी जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर सामने आ जाएगी।
- Documents Required for Check Arunachal Pradesh Bijli Bill :
Arunachal Pradesh Electricity Bill Online चेक करने के लिए आवश्यक Documents इस प्रकार हैं
- Consumer Number
- 4G Mobile Phone
- Internet Data
- Payment App
- High Speed Internet
- BHIM UPI ID etc.
अपना Consumer Number कहां से प्राप्त करें?
आपको अपना Consumer Number नहीं पता हैं, तो आप अपने पुराने बिल से Consumer Number आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपके पास पुराना बिल भी नहीं है तो आप अपने नजदीकी विद्धुत उपकेंद्र में जाकर अपना Consumer Number प्राप्त कर सकते हैं।
अरूणांचल प्रदेश बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर
- Arunanchal Pradesh Bijli Bill 24×7 Helpline Toll Free Number – 1800 000 0000
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Arunachal Pradesh Electricity Bill Check कैसे करें? How to Check Arunachal Pradesh Bijli Bill यदि आप Rural Arunachal Bijli Bill से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।