UP Voter List कैसे देखें? चेक वोटर लिस्ट उत्तर प्रदेश – यूपी मतदाता सूची कैसे देखें

दोस्‍तों, अगर आपकी आयु 18 वर्ष है और आप देश के नागरिक होने के साथ साथ उत्‍तर प्रदेश के निवासी भी हैं, तो UP Voter List में आपका नाम दर्ज होना आवश्‍यक है। क्‍योंकि जब तक Voter ID Card व Voter List में हमारा नाम मौजूद नहीं है, तब तक हमें मतदान करने का कोई अधिकार प्राप्‍त नहीं होगा।

अगर आपने Voter ID Card बनवाने के लिए आवेदन किया है और यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम UP Voter List में अब तक शामिल हुआ है या नहीं, तो इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्‍यकता नहीं है।

आप मोबाइल पर इंटरनेट के माध्‍यम से घर बैठे ही आसानी से UP Voter List में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़ी बहुत इंटरनेट की जानकारी होना आवश्‍यक है। आप अपना नाम यूपी वोटर सूची में देखने के लिए किसी ऐसे व्‍यक्ति की भी सहायता ले सकते हैं जिसे इंटरनेट का ज्ञान हो।

UP Voter List में अपना नाम दर्ज कराना क्‍यों आवश्‍यक है?

Check UP Voter List in Hindi

भारत एक लोकतांत्रिक देश है। हमारे देश में पंचायती / राज्‍य व केंद्रीय स्‍तर पर चुनाव कराये जाते हैं। चुनाव किसी भी स्‍तर पर हों, लेकिन चुनाव में अपने पसंदीदा नेता को चुनने का अधिकार केवल जनता के पास ही होता है। जनता के चयन के बाद ही सरकार का गठन किया जाता है।

लेकिन जनता तभी अपने पसंदीदा नेता को मतदान कर सकती है, जब उसका नाम Voter List में दर्ज होगा। इसलिए मतदान करने के लिए मतदाता के पास Voter ID Card व Voter List में उसका नाम दर्ज होना बहुत ही जरूरी होता है।

Voter ID Card क्‍या है? / What Is Voter ID Card ?

Voter ID Card भारत के प्रत्‍येक नागरिक के लिए पहचान का प्रमाण होता है। Voter ID Card का हम अनेक कार्यों में उपयोग कर सकते हैं। जैसे- बैंक खाता खुलवाना, सिम कार्ड खरीदना आदि। इसके अलावा इसका इस्‍तेमाल Identity Proof व Address Proof के लिए भी किया जाता है।

Uttar Pradesh Voter List 2022 में नाम कैसे देखें?

यदि आपने भी Voter ID Card के लिए आवेदन किया है, तो आप अपना नाम UP Voter List में Check कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए बिंदुओं को Step By Step फॉलो करना होगा।

UP मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले Chief Electoral Officer की आधिकारिक वेबसाईट ceouttarpradesh.nic.in पर जाना होगा।

ऊपर दिए गए लिंक पर Click करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

Name Search in Electrol Roll

  • यहां आपको Search Your Name Electrol Roll के विकल्‍प पर क्लिक करना है।
  • Search Your Name Electrol Roll के विकल्‍प पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको मतदाता सूची में अपना नाम चेक करने के दो विकल्‍प दिखाई देंगे।
UP Voter List Search by Name
Search by Name
  • Voter List UP Search by Name : पहला विकल्‍प Search By Details में आप अपना अपनी उम्र, नाम, जन्‍मतिथि, राज्‍य, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, पिता/पति का नाम, लिंग आदि को भरकर कैप्‍चा कोड डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करके मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा दूसरा विकल्‍प Search By EPIC No. में आप अपने मतदाता पहचान पत्र क्रम संख्‍या, राज्‍य और कैप्‍चा कोड भरकर सर्च के बटन पर क्लिक करके मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
  • Also Read :
  • एक जनपद एक उत्‍पाद लिस्‍ट कैसे देखें?
  • प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि लिस्‍ट में नाम चेक कैसे करें?

उत्‍तर प्रदेश मतदाता सूची Online जारी करने का उददेश्‍य

उत्‍तर प्रदेश के निर्वाचन आयोग ने UP Voter List Check करने का तरीका ऑनलाइन मोड पर कर दिया है। अब किसी भी व्‍यक्ति को अपना नाम उत्‍तर प्रदेश वोटर लिस्‍ट में चेक करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्‍कर नहीं काटना पड़ेंगे।

उत्‍तर प्रदेश मतदाता सूची के लाभ

  • अब लोगों को मतदाता सूची ऑनलाइन मोड की वजह से सरकारी कार्यालयों के चक्‍कर नहीं काटना पड़ेंगे।
  • अब घर पर ही आसानी से बिना किसी की मदत लिए मतदाता सूची यूपी में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • UP Voter List में अपना नाम देखने के बाद हम अपना वोटर आईडी कार्ड आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं।

UP Voter List Download कैसे करें?

Voter List UP pdf Download in Hindi : इसके लिए सबसे पहले आपको Chief Electoral Officer की आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर जाना जायें। इसके लिये आप ऊपर दिये गये लिंक का प्रयोग कर सकते हैं।

  • यहां आपको Electoral Roll PDF का विकल्‍प दिखाई देगा।
  • आपको इस विकल्‍प पर Click करना होगा।
  • क्‍लिक करने के बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगे।
Download Matdata Suchi Jilewar
Suchi Jilewar
  • अगले पेज पर आपको Select District व Select AC को Fill करके Show Button पर Click करना है।
  • Show Button पर Click करते ही आपकी कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर Polling Station Name की पूरी सूची आ जाएगी।
Polling Station wise UP Voter List
Polling Station wise
  • अब आपको अपने Polling Station Name के सामने View पर क्लिक करना है।
  • View पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर Captcha Code Fill करके View / Download बटन पर क्लिक करना है।
Matdata Suchi Uttar Pradesh Download
Matdata Suchi Uttar Pradesh Download

इस पूरे प्रोसेस के बाद आप मतदाता सूची Photo के साथ Download कर सकते हैं।

मतदाता सूची यूपी 2022 में नाम कैसे जोड़ें?

UP मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्‍यानपूर्वक पढ़ें-

ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग के ऑफिशियल वेब पोर्टल voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा।

sign up process

  • आप साइनअप Facebook, Twitter, Gmail और मोबाइल आदि से कर सकते हैं।
  • मैंने यहां Gmail से Sign Up किया है।
  • Sign Up करने के बाद वेबपोर्टल को लॉगिन करें।

create your account here

  • लॉगिन करते ही आप New Page पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको New Voter Registration के विकल्‍प पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्‍चात Let’s Start पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको इस बात की जानकारी देना है कि आपके पास पहले से Voter ID Card उपलब्‍ध है या फिर नहीं है। यहां आप अपने अनुसार किसी एक विकल्‍प कर चयन करके उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Save & Continue पर क्लिक करना है।
  • Save & Continue पर क्लिक करने के पश्‍चात अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां आपको I am an Indian Citizen पर क्‍लिक करना है व Save & Continue पर OK करना होगा।
  • इसके पश्‍चात अपनी Date Of Birth (जन्‍मतिथि) Fill करें।
  • अब अपने Birth Certificate का प्रकार चुनें।
  • इसके बाद  Birth Certificate अपलोड करके Save & Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपकी कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर एक फार्म खुल जाएगा।
  • आपको फार्म में पूछी गई जानकारी ध्‍यान पूर्वक भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप UP मतदाता सूची में अपना नाम आसानी से जोड़ सकते हैं।

ऑफलाइन उत्‍तर प्रदेश वोटर लिस्‍ट में नाम दर्ज कैसे करें?

यदि आपको मतदाता सूची उत्‍तरप्रदेश में अपना नाम ऑनलाइन माध्‍यम से दर्ज करने में कोई कठिनाई हो रही है, तो आप अपना नाम UP Voter List में ऑफलाइन माध्‍यम से भी शामिल करा सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आप संक्षिप्‍त पुनरीक्षण अवधि के समय जिला मजिस्‍ट्रेट अधिकारी के कार्यालय, पदभिहीत अधिकारी, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र बूथ लेविल अधिकारी के कार्यालय से फार्म 6 प्राप्‍त करें या‍ फिर ऑफिशियल वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in से फार्म डाउनलोड करें।

इसके पश्‍चात फार्म को ध्‍यान से पढ़कर भरें। इसके अलावा फार्म के साथ जन्‍मतिथि प्रमाण, फोटो आदि अटैच करके फार्म को जमा करें। आपको फार्म 6 कहां जाकर जमा करना है इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

फार्म 6 जमा कहां करें?

  • फार्म 6 जमा करने के स्‍थान नीचे दिए गए हैं
  • तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र
  • जिला मजिस्‍ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में
  • संबंधित पोलियो बूथ के बूथ लेविल अधिकारी के पास
  • सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी / तहसील के तहसीलदार कार्यालय में
  • निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी कार्यालय / तहसील के उप-जिलाधिकारी कार्याल में

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के द्धारा UP Voter List में अपना नाम किस प्रकार जोड़ें?

आप CSC यानि कि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्‍यम से भी वोटर लिस्‍ट यूपी में अपना नाम जोड़ सकते हैं। इसके लिए आप CSC जाकर वहां के कर्मचारी से वोटर लिस्‍ट फार्म ऑनलाइन भरवा कर सबमिट करा दें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आपको निर्धारित शुल्‍क जमा करना होगा।

State Election Commission UP Toll Free Number and Contact Email ID

  • Helpline Email ID – ceo_uttarpradesh@eci[डॉट]gov[डॉट]in
  • UP Voter List हेल्‍पलाइन नंबर – 1800-180-1950 व 1950

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Voter List Kaise Dekhe, Check Voter List Uttar Pradesh – UP Matdata Suchi Kaise Dekhe यदि आप Download UP Voter List pdf के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

2 thoughts on “UP Voter List कैसे देखें? चेक वोटर लिस्ट उत्तर प्रदेश – यूपी मतदाता सूची कैसे देखें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *